मिस यूनिवर्स कैसे बनती है?: हाल ही में संपन्न हो गई 70वे मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता जिसका आयोजन इजराइल में हुआ था I इस ब्यूटी कॉन्टेस्ट (सौंदर्य प्रतियोगिता) को भारत की 21 वर्षीय हरनाज कौर संधू ने इसे जीतकर इतिहास रच दिया है I
क्या आप भी मिस यूनिवर्स बनना चाहती हो या फिर आप नहीं जानते हो कि मिस यूनिवर्स कैसे बनती है I आपको इस पोस्मिट में मिस यूनिवर्स बनने के फायदे, मिलने वाली राशि और मिस यूनिवर्स से जुड़ी सभी इंपॉर्टेंट डिटेल को जानने के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़ें I
जिससे कि आप मिस यूनिवर्स कैसे बनते हैं, इसमें किस तरीके से अप्लाई करें सभी प्रकार की जरूरी इनफॉरमेशन आपको इसमें मिल पाएगी कृपया इसे पूरा पड़े I
मिस यूनिवर्स का मतलब क्या है?
मिस यूनिवर्स एक इंटरनेशनल अंतरराष्ट्रीय स्तर की सोंदर्य प्रतियोगिता (ब्यूटी कांटेस्ट) है, जिसमें विश्व भर की 100 से अधिक देशो की विश्व सुंदरी इस प्रतियोगिता में भाग लेती है I मिस यूनिवर्स को हिंदी भाषा में ब्रह्मांड सुंदरी कहा जाता है I
मिस यूनिवर्स का खिताब लड़कियों के रंग और रूप के आधार पर नहीं दिया जाता है, बल्कि इसके साथ साथ लड़कियों के अंदर कौन-कौन से गुण हैं, कम्युनिकेशन स्किल्स और बॉडी लैंग्वेज को देख कर यह सुनिश्चित किया जाता है, कि कौन इस किताब को जीतेगा I

मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता का स्थापना सबसे पहले कपड़े की कंपनी के मालिक पेसिफिक मेल्स ने 1952 में केलिफोर्निया यूनाइटेड स्टेट में की थी ।
आगे हम इस आर्टिकल में आपको बताएंगे कि मिस यूनिवर्स बनने के लिए आपको क्या-क्या करना होगा और मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में किन-किन राउंड को फॉलो करके आप इस प्रतियोगिता में चयनित हो पाओगे ।
मिस यूनिवर्स की शुरुआत कब हुई? (मिस यूनिवर्स कैसे बनती है?)
मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता का शुभारंभ सन 1952 में संयुक्त राष्ट्र अमेरिका की कपड़ा कंपनी पेसिफिक मिल्स द्वारा इसकी शुरुआत की गई थी I इसका हेडक्वार्टर न्यूयॉर्क में स्थित है I उस समय इस संस्था के चेयरमैन डोनाल्ड ट्रंप और हिंदी सी थे पहले ट्रंप और एनबीसी के साथ साझेदारी में था I
मिस यूनिवर्स का उद्देश्य समानता की भावना के साथ सकारात्मकता लाना और दुनिया में बेहतरी के लिए बदलाव लाना और महिलाओ को आगे बढाना है I
अभी वर्तमान में जूलिया मोर्ले मिस यूनिवर्स ब्यूटी पेजेंट की मुख्या है, इनके द्वारा ही इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है I सन् 1952 में पहला मिस यूनिवर्स का खिताब फिनलैंड की अर्मी कुसेला ने अपने नाम किया था I और वर्ष 2021 में भारत की 70वे मिस यूनिवर्स का खिताब हरनाज़ संधू ने अपने नाम किया I
मिस यूनिवर्स की पहली भारतीय विजेता कौन है?
अब तक मिस यूनिवर्स ब्यूटी पेजेंट को जितने वाली सबसे ज्यादा 8 बार अमेरिका ने अपने नाम किया और इसके बाद वेनेजुएला में 7 बार प्रतियोगिता अपने नाम की I
भारत की कुल 3 महिलाओ इस खिताब को अपने नाम किया है, जिसमे वर्ष 1994 में सुष्मिता सेन, वर्ष 2000 में लारा दत्ता और 2021 में पंजाब की हरनाज़ संधू में इस खिताब को जीता है I
नाम | वर्ष |
सुष्मिता सेन | 1994 |
लारा दत्ता | 2000 |
हरनाज़ कौर संधू | 2021 |
मिस यूनिवर्स पुरस्कार राशि कितनी मिलती है?
मिस यूनिवर्स का टाइटल जीतने वाली विजेता को मिस यूनिवर्स ऑर्गेनाइजेशन ने कभी भी इस प्राइस का खुलासा नहीं करती है कि इन्हें कितने रुपए का इनाम दिया जाता है I लेकिन आपको बता दिया जाए कि यह इनाम की राशि लाखों में होती है I
मिस यूनिवर्स को इनाम के तौर पर हीरो से जड़ा क्राउन दिया जाता है जिसकी वर्तमान कीमत लगभग 5 मिलियन यूएस डॉलर है, जो कि भारतीय करेंसी के अनुसार से ₹37 करोड़ से अधिक है, समय के साथ अगर विजेता चाहे तो इस बेशकीमती क्राउन को जमा भी करवा सकती है ।
मिस यूनिवर्स को कई प्रकार की फायदे मिलते हैं जिसमें उनको स्कॉलरशिप के साथ-साथ 1 वर्ष के लिए यूनिवर्स यूनिवर्स के यूनी यूनी न्यू न्यू यॉर्क सिटी में रहने का मौका दिया जाता है और इसके साथ ही उन्हें कई फैशन ब्यूटी प्रोडक्ट्स तो प्रमोशन करने का भी मौका दिया जाता है।
मिस यूनिवर्स बनने के फायदे
मिस यूनिवर्स ब्यूटी कॉन्टेस्ट को जितने वाली विजेता को पैसे से लेकर उन्हें कई तरह की फायदे मिलते है, जिसे की उन्हें सुपर स्टार बने के लिय काफी है I ब्रह्माण्ड सुंदरी बनाने के बाद मिलने वाले फायदे निचे आपको बताये गए है I
- मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने वाली विजेता को ताज दिया जाता है ,जो कि 18 कैरेट गोल्ड 1770 डायमंड सेंटरपीस में फील्ड का गोल्डन ज्वेलरी डायमंड जिसका वजन 25 कैरेट का ताज मिलता है I
- विजेता को 1 वर्ष दुनिया न्यूयार्क सिटी में रहने का मौका मिलता है I
- वह 1 वर्ष के लिए मिस यूनिवर्स संस्था के सदस्य भी रहती है I
- मिस यूनिवर्स को फैशन ब्यूटी प्रोडक्ट प्रमोशन करने के लिए अप्रोच किया जाता है I
- उन्हें स्कॉलरशिप भी दी जाती है I
- मिस यूनिवर्स को असिस्टेंट और मेकअप आर्टिस्ट की टीम भी दी जाती है I
- 1 साल तक में शूज, कपड़े, ज्वेलरी, स्किनकेयर दी जाती है I
- उन्हें मॉडलिंग का मौका देने के उद्देश्य से पोर्टफोलियों बनाने के लिए बेस्ट फोटोग्राफर भी दिए जाते हैं I
- मिस यूनिवर्स को प्रोफेशनल स्टाइलिश न्यूट्रिशन डर्मटोलॉजी और डेंटल की सेवा भी दी जाती है I
- एक्सक्लुसिव इवेंट्स, पार्टीज, प्रीमियर, स्क्रनिंग्स, कास्टिंग्स में एंट्री. ट्रैवलिंग प्रीविलेज, होटल में रहने-खाने का पूरा प्रबंध जाता है I
- और इसके साथ में पूरी दुनिया में घूमने का मौका भी दिया जाता है I
इसके साथ ही में लग्जरी सुविधाओं के साथ-साथ बड़ी जिम्मेदारी भी मिलती है जिसमें उन्हें एवं पार्टी चैरिटी प्रेस कॉन्फ्रेंस में मिस यूनिवर्स ऑर्गेनाइजेशन की तरफ से बतौर चीफ एंबेसडर जाना पड़ता है ।
मिस यूनिवर्स के लिए योग्यताएं (Eligibility)
प्रतियोगिता में भाग लेने से पहले प्रतिभागी के पास नीचे दी गई निम्न प्रकार की प्रतिभाएं होना आवश्यक है इन प्रतिभाओं के द्वारा ही जाए आपको मिस यूनिवर्स के लिए चुना जायेगा I
- आत्मविश्वास होना चाहिए I
- मिस यूनिवर्स ब्रांड के मूल्यों और शीर्षक की रिस्पॉन्सिबिलिटी समझना आना चाहिए I
- अपने उद्देश्य को क्लीयरली एक्सप्लेन की योग्यता I
- विश्वसनीयता और प्रामाणिकता साबित करने की योग्यता I
- विजेता को अन्य प्रतियोगियों में क्षमता को विकसित करना I
- ताज पहनने के बाद उन्हें बताना होगा कि वे दुनिया को किस तरह बेहतर बना सकेंगी I
- सोशल मीडिया हैंडल
- उम्र 18 से 27 साल के बीच होनी चाहिए I
मिस यूनिवर्स बनने के लिए कैसे अप्लाई करे?
प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए आपको अपने देश के नेशनल डायरेक्टर के माध्यम से अप्लाई करना होता है, इसके अलावा आप मिस यूनिवर्स की ऑफिशल वेबसाइट पर ऑनलाइन फॉर्म के माध्यम से भी अपना आवेदन फॉर्म सबमिट कर सकते हो I
यह आवेदन फॉर्म संबंधित देश के नेशनल डायरेक्टर के पास ही जाता है I इस फॉर्म के अप्रूव होने के बाद आपको मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता के लिए आगे होने वाली समस्त प्रक्रिया की जानकारी दी जाती रहेगी I
हम आपको बता दें कि मिस यूनिवर्स में अप्लाई करने के लिए आपको मिस इंडिया का खिताब जीता आवश्यक है I
मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में चयन की प्रक्रिया?
यूनिवर्स प्रतियोगिता में कंटेस्टेंट का सिलेक्शन होने के बाद उन्हें तीन राउंड से होकर गुजरना पड़ता है I इन तीनों राउंड शुरू होने से पहले कंटेस्टेंट को इवनिंग गाउन सेगमेंट, लाइव शो और इंटरव्यू राउंड के आधार पर अभ्यर्थियों का सिलेक्शन होता है I
मिस यूनिवर्स को स्विम सूट या एथलेटिक सूट पहनकर दिखाना होता है, फिर शाम को इवनिंग गाउन पहनना होता है I इस पहनावे से कंटेस्टेंट के रंग रूप और फिजिकल को जज किया जाता है I
मिस यूनिवर्स में होने वाले निम्न तीन राउंड इस प्रकार है I
- लाइव शो
- इविंग गाउन सेगमेंट
- इंटरव्यू राउंड
मिस यूनिवर्स से जुड़े पूछे जाने वाले सवाल
-
हरनाज कौर संधू कैसे मिस यूनिवर्स बनी?
Ans. हरनाज कौर संधू मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में तीनों राउंड में हाई स्कोर हासिल करके मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता अपने नाम की।
-
मिस यूनिवर्स और मिस वर्ल्ड कैसे चुने जाते हैं?
Ans. मिस वर्ल्ड और मिस यूनिवर्स में विनर का चयन प्रतियोगिता में बनाए गए नियम के आधार पर आता है।
-
कौन-कौन भारतीय महिला मिस यूनिवर्स का खिताब पा चुकी है?
Ans. मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने वाली महिला सुष्मिता सेन, लारा दत्ता, और हरनाज कौर संधू है I
-
मिस यूनिवर्स 2021 की विजेता कौन हैं?
Ans. हरनाज कौर संधू I
-
मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता की तैयारी करने वाली युवतियां कैसी तैयारी करें कि वह वर्ष 2022 में चुन ली जाएं?
Ans. इस पोस्ट बताए गए सभी नियम और प्रक्रिया को फॉलो करें जिससे कि आप मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता की तैयारी सामने पर आपका चयन होने की संभावनाएं ज्यादा से ज्यादा रहेगी I
-
मिस यूनिवर्स खिताब का आयोजन कहाँ हुआ? इसमें भारत की किस सुंदरी ने दावेदारी पेश की?
Ans. इजरायल में और भारत की हरनाज कौर संधू I
-
मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता 2021 का आयोजन कहाँ हुआ ?
Ans. इजरायल में I
-
मिस यूनिवर्स का ताज किस धातु से बना है?
Ans. इस ताज को 18 कैरेट गोल्ड, 1770 डायमंड्स, सेंटरपीस में शील्ड-कट गोल्डन कैनरी डायमंड जिसका वजन 62.83 कैरट है I
-
क्या मिस वर्ल्ड जीतने के बाद मिस यूनिवर्स जीत सकते हैं?
Ans. नहीं I
निष्कर्ष (Conclusion)
आशा है कि अब आप किस आर्टिकल के माध्यम से मिस यूनिवर्स कैसे बनती है मिस यूनिवर्स बनने के लिए क्या-क्या करना पड़ता है इससे जुड़े सभी आवश्यक जानकारी आपको इस में मिल गई होगी I
अगर आप भी मिस यूनिवर्स बनने की योग्यता रखते हो तो इसमें अप्लाई कर के अपने सपने को पूरा कर सकते हो और इसी प्रकार ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारी अधिकारी वेबसाइट Hindineer.com को फॉलो करें या हमारा उद्देश्य से हम आपको ज्ञानवर्धक जानकारी हिंदी भाषा में उपलब्ध कराते