सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए: अगर आपने भी किसी भी प्रकार का लोन लेते समय सिबिल स्कोर के बारे में सुना है, तो यह पोस्ट आपके लिए है I अक्सर आपने सुना होगा कि किसी भी लोन को लेने के लिए सिर्फ इसको का होना बहुत जरूरी है तो आइए जानते हैं I
आज की पोस्ट में कि यह सिबिल स्कोर क्या होता है? सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए? सिबिल स्कोर कैसे बनता है? सिबिल इसको को कैसे चेक करें I और सिबिल स्कोर यदि हमारा खराब है तो उसे कैसे सुधारे इस प्रकार की सभी जानकारी आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने की कोशिश करेंगे I
जिससे कि आप आसानी से इस सिबिल स्कोर से संबंधित सभी जानकारी आप तक पहुंच सके कृपया इस पोस्ट को पूरा पढ़ें और सिबिल स्कोर के बारे में समस्त जानकारी हासिल करें ।

- सिबिल स्कोर क्या है? | CIBIL score kya hai
- सिबिल स्कोर क्यों चेक करते है? | Why Check CIBIL Score
- सिबिल स्कोर का उपयोग कहाँ किया जाता है? | Use Of Cibil Score
- भारत की प्रमुख सिबिल ब्यूरो कंपनी
- सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए?
- मोबाइल लोन के लिए सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए?
- सिबिल स्कोर कैसे चेक करते हैं?
- सिबिल स्कोर कैसे सुधारे?
- सिबिल स्कोर से सम्बंधित सवाल-जवाब (FaQ)
सिबिल स्कोर क्या है? | CIBIL score kya hai
तो चलिए अब सिबिल स्कोर की बात करते हैं, तो आइए जानते हैं कि सिबिल स्कोर क्या होता है? सिबिल स्कोर हम आपको बता दें कि यह इसमें सिबिल एक कंपनी का नाम है इसका फुल फॉर्म Credit Information Bureau of India Limited (CIBIL) है I यह सिबिल स्कोर या क्रेडिट स्कोर 3 डिजिट का नंबर होता है जिसकी रेंज 300 से 900 के बीच में होते हैं I
इन अंकों के आधार पर ही किसी ग्राहक का सिबिल स्कोर चेक किया जाता है। सिबिल स्कोर या क्रेडिट स्कोर दोनों एक ही शब्द है इन्हें मार्केट में अलग-अलग नाम से जाना जाता है लेकिन मुख्य था सिबिल स्कोर ज्यादा प्रचलित है ।
यदि किसी ग्राहक का सिबिल स्कोर 700 के नीचे पाया जाता है तो उसे किसी भी प्रकार का लोन देने में काफी ज्यादा समस्या का सामना करना पड़ता है, अगर वही किसी भी ग्राहक का सिबिल स्कोर या क्रेडिट स्कोर 700 से अधिक होता है तो उसे बैंकों द्वारा लोन की सुविधा मिलने में किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होती है ।
इसलिए किसी भी प्रकार का लोन हेतु सिबिल स्कोर का सही होना बहुत आवश्यक है । आगे हम जानेंगे कि यह सिर्फ इसको हमें चेक क्यों करना चाहिए सिबिल इसको का उपयोग कहां कहां किया जाता है और सिर्फ इसको के अच्छा सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए I और सिबिल स्कोर अच्छा होने पर क्या-क्या फायदे मिलते हैं सभी जानकारी आगे हम जानेंगे विस्तार पूर्वक जानेंगे ।
इन्हें भी पड़े-
- टेलीप्रॉम्प्टर क्या है?
- एयरटेल की डिलीट कॉल हिस्ट्री कैसे निकाले?
- किसी भी नंबर की कॉल रिकॉर्डिंग कैसे निकाले? [2022]
- पेगासस स्पाइवेयर क्या है? और ये कैसे काम करता है?
सिबिल स्कोर क्यों चेक करते है? | Why Check CIBIL Score
सिबिल हम आपको बता दें कि आज के समय में यदि हम किसी भी प्रकार का लोन जैसे मोबाइल लोन, होम लोन, यह किसी भी प्रकार के सामग्री को खरीदने हेतु वस्तु को खरीदने हेतु लोन लेते हैं तो इसके लिए सिबिल स्कोर चेक क्रेडिट स्कोर का होना बहुत आवश्यक होता है यदि किसी ग्राहक ने पहले कभी लोन नहीं लिया है तो इसका सिबिल स्कोर 0 या -1 रहता है I और अगर यदि किसी भी ग्राहक ने पहले कभी लोन लिया है, तो उसका सिबिल स्कोर 300 से 900 के मध्य इसकी रेंज होती है I
तो चलिए अब बात करते हैं किसी सिबिल स्कोर क्यों चेक करते है? यदि आप किसी भी प्रकार का वस्तु को खरीदने के लिए लोन लेना चाहते हो तो इसके लिए सिबिल स्कोर चेक करना आवश्यक होता है I
इसी के आधार पर आपको लोन मिलना का अधिकार सुनिश्चित किया जाता है यदि आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है, तो आपको तुरंत लोन मिल जाता है और यदि आपका सिबिल स्कोर बुरा है तो आपको लोन मिलने में काफी समस्या का सामना करना पड़ता है I
सिबिल स्कोर का उपयोग कहाँ किया जाता है? | Use Of Cibil Score
आपके द्वारा किए गए लेनदेन या बैंक ट्रांजैक्शन का पूरा विवरण Cibil कंपनियों के पास स्टोर होता है, जब भी आप भविष्य में किसी भी बैंक से लोन लिया फाइनेंस कंपनी से लोन लेते हैं तो सबसे पहले आपका सिबिल स्कोर चेक होता है इसी आधार पर आपको लोन लिया जा दिया जाता है I
सिबिल इसको का उपयोग मुख्यतः दो जगह होता है पहला बैंक लोन के लिए और दूसरा फाइनेंस कंपनी के द्वारा
सिबिल स्कोर का उपयोग–
- बैंक लोन के लिए (कार लोन,होम लोन, पर्सनल लोन आदि)
- फाइनेंस कंपनी के द्वारा (सभी प्रकार के लोन)
सिबिल स्कोर की जानकारी विडियो से जाने
सिबिल स्कोर कैसे बनता है? | Works Cibil Score
सिबिल इसको कोई रातों-रात बनने वाला इसको नहीं है Cibil इसको को बनने में आपके लोन लेने के बाद किए गए लेनदेन के आधार पर आपका सिबिल स्कोर चेक किया जाता है Cibil इसको पहले से ही निर्धारित किया जाता है जो कि इस प्रकार से है I
यदि आपने लोन लिया है किसी भी प्रकार का और उसका समय पर भुगतान कर रहे हो या नहीं तो इस पर आप का क्रेडिट स्कोर 30% प्रभाव डालता है। इसके अलावा आपका सिक्योर्ड या अनसिक्योर्ड लोन पर 25% Cibil Score प्रभाव बनाता है। वही कर्ज के इस्तेमाल पर आपका सिबिल स्कोर 20% प्रभाव बनाता है। जबकि क्रेडिट दर पर आपका 25% सिबिल स्कोर तैयार होता है ।
लोन का समय पर भुगतान करने या ना करने पर | क्रेडिट स्कोर 30% |
सिक्योर्ड या अनसिक्योर्ड लोन पर | 25% सिबिल स्कोर |
कर्ज के इस्तेमाल पर | सिबिल स्कोर 20% प्रभाव |
क्रेडिट दर पर | 25% सिबिल स्कोर |
भारत की प्रमुख सिबिल ब्यूरो कंपनी
भारत में क्रेडिट ब्यूरो को बताने वाली कंपनी मुख्य चार है जो बैंक इसको जानकारी उपलब्ध करवाती है इसमें मुख्य रूप से ट्रांसफर यूनियन सिबिल लिमिटेड जिसका गठन वर्ष 2000 में हुआ था I दूसरा इक्विफैक्स जिसका गठन 2010 में हुआ था I तीसरा एक्सपीरियंस की स्थापना 2006 में की गई थी और चौथा CRIF Highmark जिसकी स्थापना भी वर्ष 2010 में की गई थी ।
1. ट्रांसयूनियन सिबिल लिमिटेड (TransUnion Cibil Limited) – इसकी स्थापना सन 2000
2. Equifax (इक्विफैक्स) – इसकी स्थापना सन 2010
3. Experian (एक्स्पेरियन) – इसकी स्थापना सन 2006 (लाइसेंस मिला 2010 में )
4. CRIF Highmark – इसकी स्थापना सन 2010
इस प्रकार हम देख रहे हैं कि वर्ष 2000 में स्थापित की गई ट्रांस यूनियन सिबिल लिमिटेड कंपनी सबसे पुरानी कंपनी है, जो कि भारत में क्रेडिट स्कोर देने के का काम में सबसे पुरानी है इसी कारण आम लोग के क्रेडिट स्कोर न कहकर सीधा सीधा मतलब cIBIL Score के नाम से जानते हैं ।
सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए?
अब आप जान गए होंगे Cibil Score की रेंज 300 से 900 पॉइंट्स के मध्य होती है, इसमें आप की रेंज 700 से अधिक होगी तो आपका सिबिल इसको अच्छा माना जाएगा यदि सांसों से कम रेंज होने पर आपको लोन मिलने में परेशानी हो सकती है I इसलिए आपका सिबिल इसको हमेशा 700 की रेंज से अधिक होना चाहिए ।
आपके Cibil Score को सही करने के लिए आपको द्वारा लिए गए लोन को समय पर चुकाना है, और आपकी क्रेडिट लिमिट का सही रूप से उपयोग करें इस तरीके को फॉलो करके आप आसानी से अपने सिबिल स्कोर को 700 से ऊपर रख पाने में सफल हो सकोगे ।
रेंज | स्कोर |
300-560 | Very Bad |
560-650 | Bad |
650-700 | Fair |
700-750 | Good |
750-900 | Excellent |

होम लोन के लिए सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए?
यदि आप किसी भी बैंक या फाइनेंस कंपनी से लोन लोन लेने के लिए अप्लाई करना चाहते हो तो इसके लिए आपको होम लोन के लिए न्यूनतम सिबिल स्कोर आपका 750 होना चाहिए 750 से कम Cibil Score होने पर आपको होम लोन मिलने में परेशानी हो सकती है ।
मोबाइल लोन के लिए सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए?
यदि आप फाइनेंस कंपनी से किसी भी प्रकार के लोन जैसे होम लोन कार लोन मोबाइल लोन जैसे किसी प्रकार के loan लेना चाहते हो तो इसके लिए आपका Credit Score उसको हमेशा 750 अंक से अधिक होना चाहिए I
इससे कम रेंज होने पर आपको किसी भी प्रकार के लोन लेने में असुविधा का सामना करना पड़ सकता है इसलिए आपको हमेशा अपने क्रेडिट स्कोर को 750 से अधिक मेंटेन करके रखना है, आगे हम जानेंगे कि कैसे हम अपने क्रेडिट स्कोर को 750 से अधिक स्कोर पर मेंटेन कर सकते हैं ।
सिबिल स्कोर कैसे चेक करते हैं?
अगर आप नहीं जानते हैं कि सिबिल स्कोर को कैसे चेक करें और Cibil Score को किस तरीके से चेक कर सकते हैं, तो नीचे हम आपको स्टेप बाय स्टेप सारी प्रक्रिया बता रहे हैं, जिस प्रोसेस को फॉलो करके आसानी से आप सिबिल स्कोर चेक करने की प्रोसेस जान सकोगे।
हम आपको बता दें कि एक रिसर्च के अनुसार यह पता चला है कि किसी भी प्रकार के Loan उन लोगों को सबसे ज्यादा उपलब्ध करवाए जाते हैं, जिनमें से 79% से ज्यादा लोगों का सिबिल स्कोर 750 से अधिक होता है।
अब आप सोच रहे होंगे सिबिल स्कोर हम कैसे जाने तो नीचे हम सिबिल स्कोर जानने के तरीके को बता रहे हैं जिनमें से आप अपनी सुविधा के अनुसार विकल्प का चयन करके आप सिबिल स्कोर चेक कर पाओगे ।
सिबिल स्कोर को आप निम्न तरीके से जान सकते हो-
- ✔️ऑनलाइन वेबसाइट से
- ✔️बजाज फाइनेंस ऐप से
- ✔️पेटीएम की सहायता से
- ✔️फ़ोन पे की सहायता से
- ✔️bob world app से आदि I
फ्री में सिबिल स्कोर कैसे चेक करें?
तो चलिए आइए जानते हैं कि मुफ्त में सिबिल स्कोर को कैसे चेक करते हैं? इसके लिए हमने बताई गई निम्न प्रक्रिया को फॉलो कर कीजिए।

- स्टेप 1 सबसे पहली प्रक्रिया में आपको फ्री में Cibil Score को चेक करने के लिए cibil.com की ऑफिशियल वेबसाइट को विजिट करना होगा जिसकी लिंक नीचे दी गई है । Vist- https://www.cibil.com/freecibilscore
- Step2 में अब आपके सामने एक एप्लीकेशन फॉर्म दिखाई दे रहा होगा जिसमें आपको आपकी पर्सनल डिटेल जैसे ईमेल एड्रेस, पासवर्ड ,आपका नाम, पैन कार्ड पैन कार्ड नंबर पिन कोड मोबाइल नंबर को भर के एक्सेप्ट एवं कंटिन्यू बटन पर क्लिक करना होगा ।
- स्टेज 3 जैसी आप इसमें अपना खाता बना लोगे तब अगली प्रक्रिया में आपको पैन कार्ड की डिटेल भरनी होगी ।
- स्टेप 4 में अब आपको आपके द्वारा दर्ज की गई डिटेल के आधार पर आपकी आईडेंटिटी को वेरीफाई करवाना होगा ।
जैसी आप अपने आइडेंटिटी को वेरीफाई करवा लोगे तब क्रेडिट स्कोर चेक करने से पहले आपको लोन से संबंधित कुछ सवाल पूछे जाएंगे जिसमें आपको इन सवालों का जवाब देना होगा ।
जैसी आप इन सभी प्रक्रिया को फॉलो करके अपनी रिपोर्ट सबमिट कर दोगे तो सिबिल स्कोर की रिपोर्ट आपके लिए यह वेबसाइट मुफ्त में प्रदान करवा देगी।
इस प्रकार हमारे द्वारा बताए गए प्रोसेस को फॉलो करके cibil.com की ऑफिशियल वेबसाइट की सहायता से आप मुफ्त में सिबिल रिपोर्ट जनरेट करके अपने सिबिल स्कोर के बारे में जानकारी हासिल कर सकोगे ।
लेकिन हम आपको बता दें कि क्रेडिट स्कोर रिपोर्ट मात्र एक बार चेक करने काफी नहीं है, क्योंकि आपके द्वारा लोन भरने की प्रक्रिया में अप एंड डाउन होने के कारण आप किसी क्रेडिट रिपोर्ट भी प्रभावित होती है, इसलिए इसे प्रतिमाह यह समय-समय पर क्रेडिट रिपोर्ट को चेक करते रहना चाहिए जिससे कि आपको आपके क्रेडिट स्कोर के बारे में जानकारी मिलती रहे।
Paytm से सिबिल स्कोर कैसे चेक करे? (फ्री में)
अगर आप फ्री में क्रेडिट स्कोर या सिबिल स्कोर को चेक करना चाहते हो तो इसमें आपको पेटीएम एप काफी ज्यादा हेल्पफुल साबित होगा नीचे हमने आपको पेटीएम की सहायता से सिबिल स्कोर कैसे चेक करते हैं? जो कि एक साधारण और सरल सी प्रक्रिया है नीचे स्टेप बाय स्टेप बताइए जिसे आप फॉलो करके आसानी से 1 मिनट में अपने सिबिल इसको को मुफ्त में जान सकोगे ।
Step 1 सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में पेटीएम ऐप को ओपन कर लेना होगा ।
Step 2 होम पेज में आपको पेटीएम ऐप में आने के बाद आपको लोन एंड क्रेडिट कार्ड के ऑप्शन में फ्री क्रेडिट स्कोर के लिंक का चयन करना होगा ।

Step 3 आपके सामने एक फॉर्म ओपन हो गया होगा, जिसमें आपको आपका नाम, पैन कार्ड नंबर, डेट ऑफ बर्थ, और मोबाइल नंबर डालकर सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।
Step 4 जैसी आप इन प्रोसेस को पूरा करोगे वैसे ही आपके मोबाइल में क्रेडिट स्कोर पेटीएम ऐप में दिखाई दे रहा होगा ।

हमारे द्वारा बताई गई इन सभी स्टेप को फॉलो करके आसानी से चंद मिनट में फ्री में क्रेडिट स्कोर या सिबिल स्कोर को जान सकोगे।
मोबाइल से सिबिल कैसे चेक करें?
अगर आप अपने सिबिल स्कोर को अपने मोबाइल की सहायता से जानना चाहते हो तो आप मोबाइल की सहायता से भी जान सकते हो इसके लिए आप civil.com की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी हमारे द्वारा बताए गए प्रोसेस को फॉलो करके क्रेडिट स्कोर को जान सकते हैं ।
या फिर आप पेटीएम फोन पर या एनी कोई सी भी ऐसी फाइनेंस एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में इंस्टॉल करके उनसे आवश्यक मांगी गई जानकारी को फॉलो करके अपने सिबिल रिपोर्ट को प्राप्त कर सकोगे जो कि एक आसान सी प्रक्रिया है।
सिबिल स्कोर कैसे सुधारे?
अगर आपने लोन लिया है या भविष्य में लोन लेना चाहते हैं तो आपको लोन की क़िस्त को चुकाते समय अपने सिबिल स्कोर ना बिगड़े इसका आपको विशेष करके ध्यान रखना होगा जिससे कि आपका सिबिल इसको सही रूप से बना रहे यदि किसी दुर्भाग्यवश आपका सिबिल स्कोर बिगड़ गया है और आप उसे सुधारना चाहते हो तो नीचे बताई गई प्रक्रिया को फॉलो करके आप अपना सिबिल इसको को सुधार सकते हैं।
नीचे बताई गई समझ प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक पढ़ें जिससे कि आप भविष्य में अपने सिबिल स्कोर में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी होने से बच पाओ ।
- एमआई का भुगतान समय पर ही करें
यदि आपने किसी भी प्रकार का लोन लिया है और उसकी लोन की किस्त को याद रखें आपको हमेशा समय पर ही चुकाना है ऐसा नहीं करने पर आपको डिफॉल्टर माना जाता है।
वह जिससे आपका क्रेडिट रिपोर्ट में गिरावट होती है इसलिए अपने क्रेडिट स्कोर को सही बनाए रखने के लिए सबसे पहला कार्य यह है कि अपने लोन की ईएमआई को समय पर भरे ।
- अपने क्रेडिट कार्ड का भुगतान समय पर ही करें
यदि आप क्रेडिट कार्ड धारक हो और अपने क्रेडिट कार्ड के माध्यम से शॉपिंग की है, तो क्रेडिट कार्ड का बिल प्रतिमाह भरने हेतु इस बात का विशेष ध्यान रखें कि कार्ड के बिल ड्यू नहीं होना चाहिए ।
यदि आप किसी कारण से अपने क्रेडिट कार्ड का बिल भरने से चुक जाते हो तो आपको क्रेडिट स्कोर में काफी ज्यादा नुकसान देखने को मिलेगा इसलिए अपने सिबिल इसकोर को मेंटेन और बरकरार बनाए रखने के लिए अपने क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान समय पर करना बहुत जरूरी है।
- एक समय में मल्टीपल लोन ना ले
आपने एक लोन लिया है तो यह आपके लिए अच्छा है अगर आप एक या एक से अधिक लोन लेने की सोच रहे हैं तो यह सुनिश्चित करले कि आपके द्वारा ले गए लोन की राशि का भुगतान आप समय पर कर पाओगे या नहीं अगर आप ऐसा नहीं कर पाने में सक्षम है तो कोशिश कीजिए कि आप एक ही लोन ले और इसे पूरी तरीके से पूरा करें उसके बाद ही आप दूसरे लोन के लिए अप्लाई करें जिससे कि आपका क्रेडिट स्कोर में कोई भी नुकसान नहीं होगा।
- अपने क्रेडिट स्कोर की लिमिट को कभी खराब ना होने
जैसे कि आप जानते हो कि लॉन्च दो प्रकार के होते हैं पहला लोन वह होता है, जिसमें आप अपनी किसी प्रॉपर्टी को गिरवी रख के लोन लेते हैं जिसे हम सिक्योर या सुरक्षित लोन कहते हैं जिसमें ऑटो लोन होम लोन आदि शामिल है ।
और दूसरा प्रकार का लोन वह होता है जिसमें आप बिना कुछ सामान गिरवी रखकर लोन लेते हैं जिसे अनसिक्योर या असुरक्षित लोन कहा जाता है इसमें मुख्य रूप से क्रेडिट क्रेडिट कार्ड बिजनेस लोन पर्सनल लोन आदि शामिल होते हैं I
यदि आप एक से अधिक अनसिक्योर्ड लोन लेते हैं तो जिससे आपका सिबिल क्रेडिट स्कोर रेटिंग खराब होती है इसलिए आप हमेशा ध्यान रखें कि अपनी क्रेडिट स्कोर को बनाए रखने के लिए ज्यादा मात्रा में अनसिक्योर्ड लोन को ना लें जिससे कि आपका सिबिल स्कोर सुचारू रूप से सही बना रहे ।
- हमें पर आपको अपने क्रेडिट स्कोर को चेक करते रहिए
आप हमेशा प्रतिमाह या साल भर में एक बार अवश्य अपने सिस्को को चेक करें क्योंकि कभी सिबिल स्कोर आपके द्वारा सही तरीके से लोन चुकाने के बाद भी सिबिल स्कोर कम बताता है जिसे आप cibil कंपनियों को रिपोर्ट करवा कर अपने Cibil Score में सुधार करवा सकते हैं । आपके Cibil Score में किसी भी प्रकार का सुधार का रिजल्ट आने में 30 से 45 दिन का समय लगता है इसलिए समय-समय पर आपके सिबिल स्कोर की जांच करते रहिए ।
- किसी भी लोन की लोन को चुकाने की लंबी अवधि का चुनाव
जब आप किसी भी लोन को चुकाना है, तो उसकी अवधि लंबी रखने से ईएमआई कम होगी जिससे कि आप आसानी से उसे चुका सकोगे और आप डिफाल्टर लिस्ट में नहीं आओगे जिससे कि आपका क्रेडिट स्कोर सही बना रहेगा ।
- आपके द्वारा लिए गए सिक्योरिटी एंड सिक्योरिटी लोन की लोन को सही रूप से भरे
ऐसा करने से आप किसी भी लोन को लेते हैं तो उसे चुकाने के लिए एक मैनेजमेंट तरीके से उसे चुका है जिससे कि आपके क्रेडिट स्कोर में बुरा प्रभाव ना पड़े जिससे कि आप वर्तमान में लोन लेने की सुविधा से वंचित ना रह पाओ और आपका सिबिल स्कोर अच्छा बना रहे ।
सिबिल स्कोर कैसे बिगड़ता है
अगर आप नहीं जानती हो कि आपका क्रेडिट स्कोर किस कारण से खराब होता है तो हम आपको नीचे विस्तारपूर्वक बता रहे हैं जिसे आप इन बातों को ध्यान में रखकर आप भविष्य में अपने क्रेडिट स्कोर को कभी खराब नहीं कर पाने में आवश्यक जानकारी हासिल कर पाओगे जो की जानकारी नीचे इस प्रकार से है।
- यदि आपने किसी भी प्रकार का सिर्फ एक या अनसिक्योर्ड लोन लिया है जिसका अपने समय पर भुगतान नहीं किया है तो इससे आपका क्रेडिट स्कोर प्रभावित होता है इसलिए आपका क्रेडिट कोर को अच्छा बनाए रखने के लिए क्रेडिट कार्ड भी लोन की ईएमाई का समय पर भुगतान करें ।
- आपने अपनी क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेशों का उपयोग अधिक कर लिया है कुल क्रेडिट लिमिट का 30% से अधिक उपयोग करने पर भी आपका क्रेडिट इसको प्रभावित होता है इसलिए क्रेडिट यूटिलाइजेशन को 30% या उससे कम उपयोग करना चाहिए ।
- कुछ समय पर अपना क्रेडिट स्कोर और क्रेडिट रिपोर्ट के बारे की जांच करते रहना चाहिए जिससे आप को नियमित रूप से अपने क्रेडिट रिपोर्ट चेक करने से आपको कोई भी गलत जानकारी हासिल होती है तो आप उसे क्रेडिट स्कोर को तुरंत सही कर पाओगे ।
- आपके पास पहले से ही क्रेडिट कार्ड है, और उस उनके कार्ड के बिल के भुगतान करने के लिए आपने क्रेडिट कार्ड से पर्सनल लोन के लिए आवेदन करते हो तो इससे आपका क्रेडिट स्कोर या सिबिल उसको बहुत बुरी तरीके से प्रभावित होता है इसलिए आपको ध्यान रखना है कि आपके क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान समय पर और जल्दी कर देना चाहिए ।
आखरी सबसे मुख्य पॉइंट है कि रेश्यो बनाना और भुगतान के लिए कई क्रेडिट कार्ड को खोलना आपका सबसे बड़ी गलती साबित हो सकती है इसलिए केवल आवश्यक होने पर ही आपको लोन लेना चाहिए ।
सिबिल स्कोर कस्टमर केयर नंबर
भारत मैं जितनी भी क्रेडिट इसको उपलब्ध करवाने वाली कंपनी है उनके कस्टमर केयर के नंबर की जानकारी नीचे आपको बताई गई है।
- ट्रांसयूनियन सिबिल लिमिटेड- +91 – 22 – 6638 4600
- क्रेडिट रेटिंग इंफॉर्मेशन सर्विसेज ऑफ इंडिया लिमिटेड (CRISIL)-फोन नम्बर: + 91 (22) 33423000
सिबिल स्कोर से सम्बंधित सवाल-जवाब (FaQ)
-
सिबिल स्कोर फुल फॉर्म क्या है?
इसका फुल फॉर्म Credit Information Bureau of India Limited (CIBIL) है।
-
क्या सिबिल स्कोर को ऑनलाइन फ्री में चेक कर सकते है?
इसके लिए आपको cibil.com की वेबसाइट पर जाकर हमारे द्वारा बताए गए प्रोसेस को फॉलो करके आप आसानी से ऑनलाइन फ्री में सिबिल स्कोर को चेक कर सकते हो।
-
पैन कार्ड द्वारा CIBIL Score कैसे चेक करें?
सिबिल स्कोर चेक करने के लिए आप cibil.com एटीएम फोन पर या अन्य किसी भी प्लेटफार्म पर जाकर आपके द्वारा व्यक्तिगत जानकारियों को देखकर और पैन कार्ड नंबर को डाल कर अपने सिबिल स्कोर के बारे में जानकारी हासिल कर सकोगे।
-
सबसे अच्छा सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए?
आपका Cibil Score इसको हमेशा 700 अंक से ऊपर होना चाहिए 750 अंक से ऊपर शिविर इसको बहुत अच्छा माना जाता है।
-
सिबिल खराब होने पर कौन सी बैंक लोन देती है?
खराब होने पर कोई सी भी कंपनी लोन नहीं देती है ऐसे में आपको अनरजिस्टर्ड कंपनी ही लोन दे सकती है इसके अलावा जानी-मानी कंपनियां आपको सिबिल स्कोर खराब होने पर लोन मुहैया नहीं करवाती है।
-
सिबिल से नाम कैसे हटाये?
आपका एक बार Cibil कंपनी में नाम रजिस्टर्ड हो गया है तो आप इसमें अब अपना नाम नहीं हटा सकते हो सिस्को को आप अपने लोन को विशेष रुप से चुकाने पर ही आप अपने Cibil Score में बढ़ोतरी कर सकते हो उसके अलावा आप किसी भी प्रकार से Cibil इसको से नाम नहीं हटा सकोगे ।
-
क्रेडिट कार्ड के लिए सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए
आपको क्रेडिट कार्ड की आवश्यकता है, तो आपको Cibil इसको की किसी भी प्रकार की आवश्यकता नहीं होती है बस इसके लिए बैंक आप के लेन देन के बारे में जानकारी देखता है इसके बाद ही आपको क्रेडिट कार्ड उपलब्ध करवा दिया जाता है।
-
सिबिल स्कोर कितने दिन में अपडेट होता है
सिबिल स्कोर को अपडेट होने में 30 से 45 दिन का समय लगता है ।
निष्कर्ष
अब मुझे पूरा आशा है कि अब आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़कर सिबिल स्कोर क्या है? सिबिल स्कोर कैसे चेक किया जाता है? सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए? आदि समस्त प्रकार की जानकारी आपको मेरे द्वारा बताए गए इस आर्टिकल के माध्यम से जानने को मिल गई होगी I
अगर आपको cIBIL Score को से संबंधित जानकारी अच्छी लगी है तो अपने मित्रों को अवश्य शेयर करें और सिबिल स्कोर से संबंधित किसी भी प्रकार के सवाल है जिसका निराकरण आप हमसे चाहते हैं तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करें धन्यवाद ।
इन्हें भी पड़े-