CG Bhuiya nic.in Naksha Khasra कैसे देखे? [2023]

शीघ्र ही भूमि रिकॉर्ड का ऑनलाइनीकरण भारत में नए स्तरों पर पहुंचने जा रहा है। इसमें सेंट्रल ग्राउंड भू अधिकार के भूमि रिकॉर्ड वेब पोर्टल यानि सीजी भुइया (CG Bhuiya) का एक महत्वपूर्ण योगदान है।

यह वेब पोर्टल न केवल भूमि रिकॉर्ड को सुरक्षित रखता है बल्कि यह इस प्रक्रिया को भी स्वतंत्र और सरल बनाता है। इस ब्लॉग आर्टिकल में, हम सीजी भुइया (CG Bhuiya) पर विस्तार से बात करेंगे, इसके उपयोग और इससे कैसे भूमि रिकॉर्ड प्राप्त किया जा सकता है।

कई सारे यूजर को भूमि रिकॉर्ड को देखने से जुडी जानकरी उनके पास नहीं होने के कारण कई समस्या का सामना करना पड़ता है। जिससे कि उनके समय समय और वैसे दोनों की बर्बादी होती है। और उन्हें बेवजह सरकारी कार्यालय के चक्कर काटना पड़ता है। 

इसलिए आप CG Bhuiya nic.in Naksha Khasra पोर्टल की सहायता से घर बैठे कोई भी व्यक्ति अपने खेत, प्लाट या जमीन के नक्शे को आसानी से प्राप्त कर सकता है।

CG Bhuiya nic.in Naksha Khasra

इसके अतिरिक्त छत्तीसगढ़ खसरा ऑनलाइन प्राप्त करके डाउनलोड भी कर सकता है। इस डिटेल पोर्टल से संबंधित और भी आवश्यक जानकारी प्राप्त करने के लिए इस आर्टिकल को पढ़ना जारी रखिए

CG Bhuiya nic.in Online के बारे में

CG Bhuiya NIC.in एक ऑनलाइन पोर्टल है, जो छत्तीसगढ़ के लोगों को उनकी जमीन की संपत्ति से संबंधित सेवाओं की पेशकश करता है। यह पोर्टल छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा चलाई जाती है और उसमें जमीन के बारे में जानकारी के साथ-साथ जमाबंदी, नक़ल, और भूमि रसीद जैसी सेवाएं भी उपलब्ध होती हैं।

इस पोर्टल का उपयोग करके लोग अपनी जमीन की संपत्ति से संबंधित सूचना देख सकते हैं और जमीन के विविध कार्यों को ऑनलाइन अधिकारित कर सकते हैं। यह उन लोगों के लिए बहुत उपयोगी होता है जो जमीन से संबंधित सेवाओं को लेकर अनेक चरणों से गुजरने के बाद भी समस्याओं का सामना करते हैं।

पोर्टल का नामCG Bhuiya (भू अभिलेख)
राज्यछतीसगढ़
विभाग भू विभाग
उद्देश्य भूमि रिकॉर्ड का डिजिटलीकरन
लाभार्थीसमस्त छत्तीसगढ़ के नागरिक
ऑफिसियल वेबसाइटविजिट करे

CG Bhuiya nic.in Naksha Khasra कैसे निकले?

तो आइए जानते हैं कि Cg bhuiya.nic.in पोर्टल की सहायता से नक्शा खसरा कैसे निकाले इसके लिए कौन-कौन सी प्रक्रिया को फॉलो करना होगा। तो इसके लिए नीचे सभी स्टेप बाय स्टेप पर करें आपको बताने जा रहा है जिसे पढ़कर फॉलो करें।

CG Bhuiya nic.in Naksha Khasra

सीजी भुइया खसरा नक्शा की प्रतिलिपि को डाउनलोड करके ऑनलाइन चेक करने की प्रक्रिया नीचे विस्तार पूर्वक इमेज के माध्यम से हम बता रहे हैं जिसे पढ़कर आसानी से इसे संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

30 Sec

स्टेप-1 CG Bhuiya nic.in वेबसाइट को ओपन करें

स्टेप-1 CG Bhuiya nic.in वेबसाइट को ओपन करें

सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में इंटरनेट ब्राउज़र की सहायता से CG Bhuiya nic.in पोर्टल की ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करना है जिससे कि आप इस वेबसाइट के होम पेज पर आ जाओगे।

स्टेप-2 B1/PII प्राप्त करें के विकल्प को चुनें

2 B1 PII प्राप्त करें के विकल्प को चुनें

अब आपको इस वेबसाइट के डेशबोर्ड में कई विकल्प दिखाई दे रहे होंगे। जिसमें से आपको राइट साइड बार में B1/PII प्राप्त करें कि विकल्प को चुनना होगा जिससे कि आपके सामने एक और नया पेज ओपन हो जाएगा।

स्टेप-3 अपने जिला, तहसील एवं ग्राम चुनें

स्टेप-3 अपने जिला, तहसील एवं ग्राम चुनें

इस बीच में आपको अपने क्षेत्र से संबंधित आप जानकारी जैसे- आपके जिले का नाम, तहसील, ग्राम पंचायत, ग्राम कोड आदि जानकारी को भरकर नेक्स्ट बटन पर क्लिक करना होगा।

स्टेप-4 खसरा क्रमांक को चुने

स्टेप-4 खसरा क्रमांक को चुने

अब आपको आपके खसरे के नंबर को नीचे बॉक्स में एंटर करना होगा और नेक्स्ट बटन पर क्लिक करना है।

स्टेप-5 अब आप नक्शा खसरा रिपोर्ट देखें

स्टेप-5 अब आप नक्शा खसरा रिपोर्ट देखें

जिससे कि आपके द्वारा दर्ज किए गए खसरे नंबर के द्वारा सभी आवश्यक जानकारी आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर आसानी से दिखाई दे रही होगी। जिसकी रिपोर्ट भाई जानकारी आपको प्राप्त हो रही होगी।

स्टेप-6 आपकी स्क्रीन पर Naksha Khasra चेक करें

6 आपकी स्क्रीन पर Naksha Khasra चेक करें

इस प्रकार से ऊपर बताई पर गिरे को फॉलो करके आसानी से नक्शा खसरा छत्तीसगढ़ आसानी से चेक करके इसकी प्रतिलिपि को स्क्रीनशॉट के रूप में सेव करके प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं।

इस तरह से ऊपर बताई गई सभी स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया को फॉलो करके आप आसानी से किसी भी क्षेत्र का छत्तीसगढ़ भुइया खसरा नक्शा से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी को प्राप्त कर पाओगे।

CG Bhuiya Naksha ऑनलाइन चेक कैसे करें?

आपके छत्तीसगढ़ भुइया नक्शा को ऑनलाइन चेक कैसे करें इससे संबंधित सभी जानकारी आपको विस्तार पूर्वक बताई गई है जिसे पढ़कर आप आसानी से सभी प्रकार की जानकारी प्राप्त कर पाओगे।

CG Bhuiya नक्शा को ऑनलाइन चेक करने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करें:-

  1. सबसे पहले, सीजी भुइया के आधिकारिक वेबसाइट https://bhuiyan.cg.nic.in पर जाएं।
  2. वेबसाइट पर अपना जिला, तहसील, गाँव या शहर का नाम चुनें।
  3. अब, “भूमि खसरा मैप” विकल्प पर क्लिक करें।
  4. अगले पृष्ठ पर, अपना खसरा नंबर या खतौनी नंबर दर्ज करें।
  5. सही विवरण भरने के बाद, “खोजें” बटन पर क्लिक करें।
  6. अब, आपके भूमि का नक्शा प्रदर्शित हो जाएगा। आप इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं।

इस तरह से, आप अपने खसरा नंबर या खतौनी नंबर के आधार पर CG Bhuiya नक्शा को ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।

Read More-

District Wise CG Bhuiya Naksha Khasra

यदि आप डिस्टिक वाइज सीजी भुइया नक्शा खसरा से संबंधित जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो इसके लिए छत्तीसगढ़ के अंतर्गत आने वाले जितने भी जिले हैं उसके लिंक नीचे आपको उपलब्ध करवाई जा रही है जिसे आप उस वेबसाइट के होम पेज पर पहुंच जाओगे।

बालोद (Balod)सुरगुजा (Surguja)
बलोदा बाज़ार (Baloda Bazar)कांकेर (Kanker)
बलरामपुर (Balrampur)कोंडागांव (Kondagaon)
बस्तर (Bastar)कोरबा (Korba)
बेमेतरा (Bemetara)महासमुंद (Mahasamund)
बिजापुर (Bijapur)मुंगेली (Mungeli)
बिलासपुर (Bilaspur)नारायणपुर (Narayanpur)
दन्तेवाड़ा (Dantewada)रायगढ़ (Raigarh)
धमतरी (Dhamtari)रायपुर (Raipur)
डुडीहावा (Durg)राजनांदगांव (Rajnandgaon)
गरियाबंद (Gariaband)सुकमा (Sukma)
जांजगीर-चांपा (Janjgir-Champa)सुरजपुर (Surajpur)
जशपुर (Jashpur)गौरीशंकर (Gauri Shankar) (नया जिला, इसका गठन अभी नहीं हुआ है।)
कबीरधाम (Kabirdham)बालोदाबाज़ार-बृजनारायणपुर (Baloda Bazar-Bhatapara)

विडियो में देखे CG Bhuiya nic.in Naksha Khasra

यदि आप इससे संबंधित सभी प्रकार की जानकारी को वीडियो के माध्यम से प्राप्त करना चाहते हैं, तो इसके लिए नीचे हम आपको वीडियो उपलब्ध करवा रहे जिसे देख कर आप सभी सभा आवश्यक जानकारी को पूरा कर सकते हैं।

CG Bhuiya nic.in से सम्बंधित प्रश्न

  1. बी 1 खसरा कैसे निकाले MP?

    इसके लिए खसरे की नकल निकालने के लिए आपको आपके राज्य के भू नक्शा को ऑफिशल वेबसाइट को ओपन करना है जिससे क्या वेबसाइट के होम पेज पर आ जाओगे। और सभी प्रक्रिया को फॉलो करके आप खसरा को आसानी से निकाल सकते हैं।

  2. b1 b2 कैसे निकालते हैं?

    b1 b2 खसरा की नकल निकालने के लिए आपको भैया छत्तीसगढ़ भू अभिलेख पोर्टल को विजिट करना है और ऊपर बताए गए सभी प्रक्रिया को फॉलो करना है।

  3. जमीन का खसरा कैसे निकाले?

    छत्तीसगढ़ राज्य में किसी भी जमीन के खसरे की नकल को निकालने के लिए नीचे आपको जितनी भी विस्तार पूर्वक जानकारी बताई गई है उसे पढ़कर फॉलो करें।

  4. नाम से खसरा नंबर कैसे निकाले MP?

    राज्य सरकार ने नाम की सहायता से खसरे नंबर को प्राप्त करने की प्रक्रिया अभी तक उपलब्ध नहीं करवाई गई है। केवल आप खसरे नंबर से ही इसे समझो जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

  5. खसरा, खतौनी या बी1 से सम्बंधित समस्या के लिए कहाँ संपर्क करें ?

    इसके लिए हमने नीचे संपर्क के लिए संबंधी जानकारी उपलब्ध करवाई गई है जिसकी सहायता से आप समस्या के लिए समाधान प्राप्त कर सकते हैं।

  6. भू अभिलेख निकालने के लिए ऑफिसियल सोर्स क्या है?

    छत्तीसगढ़ के भू अभिलेख में की जानकारी को निकालने के लिए ऑफिशल सोर्स के लिंक नीचे आपको उपलब्ध करवाई है।

  7. क्या हम अपने नाम से बी 1 खसरा की प्रतिलिपि निकाल सकते है?

    अभी आप अपने नाम की सहायता से b1 खसरा की प्रतिलिपि को नहीं प्राप्त कर सकते हैं।

  8. बी 1 खसरा ऑनलाइन cg निकालने की वेबसाइट क्या है ?

    खसरा ऑनलाइन छत्तीसगढ़ निकालने के लिए ऑफिशल वेबसाइट आपको उपलब्ध करवाई जा रही है।

निष्कर्ष

इस तरह से ऊपर बताई गई समस्त प्रक्रिया को फॉलो करके आप छत्तीसगढ़ भुइया भू अभिलेख से संबंधित सभी प्रकार की आवश्यक जानकारी प्राप्त होगी होगी। जिसकी सहायता से आप खसरे नक्शे को भी प्राप्त कर सकते हैं।

अगर आपको अभी भी खसरे नक्शे की नकल को प्राप्त करने से संबंधित किसी प्रकार की समस्या आ रही है तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कीजिए या हम आपकी समस्या का निवारण करेंगे।

और यह जानकारी आपको अच्छी और ज्ञानवर्धक लगी है तो अपने मित्रों को जरुर शेयर करें। ऐसी और भी ज्ञानवर्धक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारी वेबसाइट HindiNeer.com को फॉलो कीजिए।

5/5 - (1 vote)
Previous articleसाइबर बुलिंग क्या है? | Cyber Bullying Kya Hai
Next articleमिस यूनिवर्स कैसे बनती है? (A2Z जानकारी)
हेलो दोस्तों! में Mayur Arya [hindineer.com] का Author & Founder हूँ। में Computer Science (C.s) से ग्रेजुएट हूँ। मुझे latest Topic (हिन्दी मे) के बारे में जानकारी देना अच्छा लगता है। और में Blogging क्षेत्र में वर्ष 2018 से हूँ। इस ब्लॉग के माध्यम से आप सभी का ज्ञान का स्तर को बढाना यही मेरा उद्देश्य है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here