एयरटेल की डिलीट कॉल हिस्ट्री कैसे निकाले? 2023

डिलीट कॉल हिस्ट्री कैसे निकाले: आपके पास किसी भी मोबाइल नंबर से आपके द्वारा की गई या प्राप्त हुई कॉल हिस्ट्री आप अपने मोबाइल के माध्यम से देख सकते हो। लेकिन कई यूजर इस कॉल हिस्ट्री को डिलीट कर देते हैं या फिर समय होने के साथ-साथ हिस्ट्री ऑटोमेटिक मोबाइल से डिलीट हो जाती है।

लेकिन समय आने पर आपके द्वारा की गई कॉल हिस्ट्री की आवश्यकता पड़ जाती है l एयरटेल अपने कस्टमर को यह सुविधा देती है कि वह अपने मासिक बिल को मंगवा सकती है।

जिसमें उन तमाम कॉल डिटेल की जानकारी उपलब्ध होती है, जिसमें आपने कॉल किया है लेकिन अधिकांश लोग डिलीट कॉल हिस्ट्री कैसे निकाले इसकी जानकारी उनके पास नहीं होती है, इसलिए यह पोस्ट उनके लिए लिखा गया है।

एयरटेल की डिलीट कॉल हिस्ट्री कैसे निकाले

एयरटेल की डिलीट कॉल हिस्ट्री निकलने की प्रोसेस (delete call history kaise nikale)

अगर आप एयरटेल की डिलीट कॉल हिस्ट्री निकलने की प्रोसेस जानना चाहते हैं, तो नीचे लिस्ट के माध्यम से आपको स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस बताई गई है, जिन्हें फॉलो कर अपने मोबाइल मैसेज टाइप करके आसानी से एयरटेल की डिलीट कॉल हिस्ट्री को अपने मेल आईडी पर मंगवा सकते हो तो आइए जानते हैं एयरटेल की डिलीट कॉल हिस्ट्री निकालने की प्रक्रिया को।

  • एयरटेल की कॉल हिस्ट्री जानने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में मैसेज को ओपन करके न्यू मैसेज करना होगा।
  • अब आपको मैसेज बॉक्स में EPREBILL < Month Name > Email id टाइप करें।
  • उदा के लिए EPREBILL December aapkagmailid@gmail.com.com।
  • अब type किए गए मैसेज को एयरटेल के ऑफिशियल नंबर 121 पर सेंड कर दीजिए।
  • कुछ समय बाद आपके मोबाइल में एयरटेल की तरफ से एक मैसेज आएगा जिसमें यह लिखा होगा कि हमारे द्वारा आपकी कॉल हिस्ट्री को आपकी ईमेल आईडी पर सेंड कर दिया गया है।
  • अब आपको अपने मोबाइल फोन में अपने ईमेल को लॉगइन करना होगा, जिसमें आपको इस मैसेज को ओपन करना होगा।
  • इसमें दिए गए पीडीएफ फाइल को डाउनलोड कर लीजिये।
  • पिडीएफ फाइल की डाउनलोड होने के बाद आपको इस फाइल को ओपन करना होगा जिसमें आपको पासवर्ड मांगा जाएगा जिसकी जानकारी मेल पर आपको दे दी जाएगी।
इस तरह से आप इस प्रक्रिया को फॉलो करके किसी भी एयरटेल नंबर की डिलीट कॉल हिस्ट्री को निकालने में समर्थ हो पाओगे।

इन्हें भी पड़े-

डिलीट कॉल हिस्ट्री निकलने से सम्बंधित सवाल

  1. डिलीट कॉल हिस्ट्री रिकवरी कैसे करे?

    इसके लिए आपको या तो हमारे द्वारा बताई गई प्रक्रिया को फॉलो करें या फिर आप समय-समय पर अपने Backup लेके भी रिकवरी कर सकते हो।

  2. एयरटेल नंबर की कॉल डिटेल कैसे निकाले?

    एयरटेल नंबर की कॉल डिटेल निकालने के लिए आपको या तो मैसेज के माध्यम से ऐप में जाकर आप एयरटेल नंबर की कॉल डिटेल निकाल सकोगे।

  3. Delete call history Wapas Kaise Laye?

    इसके लिए आपको अपनी कॉल हिस्ट्री का बेकअप बना के रख ले या फिर हमने जो process बताई है उसे फॉलो करे।

  4. ट्रूकॉलर से डिलीट हुई कॉल हिस्ट्री को कैसे रिकवर करें?

    ट्रूकॉलर से डिलीट हुई कॉल हिस्ट्री को रिकवर करने के लिए आपको ट्रूकॉलर पर जाकर आप अपने कॉल हिस्ट्री को कैसे रिकवर कर सकते हो।

निष्कर्ष (Conclusion)

अब आप हमारे द्वारा बताई गई जानकारी एयरटेल की डिलीट कॉल हिस्ट्री निकलने की प्रोसेस इससे संबंधित प्रक्रिया आप इस लेख के माध्यम से जान गए होंगे अगर यह जानकारी आपको अच्छी लगी तो अपने मित्रों को को अवश्य शेयर करें और डिलीट कॉल हिस्ट्री से संबंधित कोई और भी बस नहीं तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करें।

और ऐसी ही रोचक ज्ञान प्राप्त करने के लिए हमारी वेबसाइट hindineer.com को गूगल सर्च बॉक्स में लिखकर फॉलो करें। धन्यवाद

3.5/5 - (2 votes)
Previous articleसाउथ मूवी कैसे डाउनलोड करें? (Full HD) | South Movie Download Hindi
Next articleबॉम्बे हाई कोर्ट केस स्टेटस कैसे चेक करे? | Bombay High Court Case Status
हेलो दोस्तों! में Mayur Arya [hindineer.com] का Author & Founder हूँ। में Computer Science (C.s) से ग्रेजुएट हूँ। मुझे latest Topic (हिन्दी मे) के बारे में जानकारी देना अच्छा लगता है। और में Blogging क्षेत्र में वर्ष 2018 से हूँ। इस ब्लॉग के माध्यम से आप सभी का ज्ञान का स्तर को बढाना यही मेरा उद्देश्य है ।

6 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here