अगर आप भी डिश टीवी यूजर है और आप भी जानना चाहते हैं कि मोबाइल से डिश टीवी रिचार्ज (Dish TV Recharge) घर बैठे कैसे करें तो यह पोस्ट आपके लिए है । क्योंकि कई सारे लोगों को मोबाइल के माध्यम से अपने डिश टीवी रिचार्ज करने हेतु जरूरी जानकारी नहीं होने कारण उन्हें दुकान पर जाकर रिचार्ज करवाना होता है जिससे कि उन्हें समय और पैसे दोनों की खर्च होता है ।
लेकिन आज हम आपको डिश टीवी रिचार्ज (Dish TV Recharge) करने के कई तरीके बताएंगे जिससे कि आप घर बैठे मोबाइल की सहायता से चंद मिनटों में Dish TV Recharge को कर सकोगे।
और आपको इसके साथ में यह भी बताएंगे कि आप 1 महीने का प्लान से लेकर 3 माह 6 माह और वर्ष भर तक का रिचार्ज प्लान आसानी से कर सकोगे। तो इससे जुड़ी समस्या इनकारी पाने के लिए हमारे इस आर्टिकल को पूरा अंत तक पढ़ना जारी रखें जिससे कि आप डिश टीवी रिचार्ज करने से जुड़ी लगभग सभी प्रकार की जानकारी जान जाओगे।
Dish TV Recharge के बारे में?
जैसे कि आप सब जानती है कि समय पर आप अपने डिश टीवी रिचार्ज को करवाने में असमर्थ होते हैं तो डिश टीवी के द्वारा आपकी टेलीकास्ट की जाने वाली सभी सेवाओं को बंद कर दिया जाता है।
यह सेवाएं आपको पुनः रिचार्ज करवाने के बाद ही अपने मनपसंद चैनल देखने को मिल जाते हैं । वैसे तो आप यह रिचार्ज कई तरीके से कर सकते हैं जिसमें आप अपने रिचार्ज ऑपरेटर के द्वारा या फिर ऑनलाइन एप या ऑनलाइन वेबसाइट के द्वारा कर सकते हैं।
यदि आप Dish TV Recharge करने से संबंधित सभी प्रकार की आवश्यक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं समाज द्वारा बताई गई प्रक्रिया को फॉलो करें और इस आर्टिकल को पूरा अंत तक पढ़िए।
Dish TV Recharge करने के फायदे
यदि आप Dish TV Recharge डीटीएच ऑपरेटर के माध्यम से या अन्य किसी तरीके से करवाते हैं तो आपको कई प्रकार के फायदे मिलते हैं वह फायदे नीचे आपको पॉइंट के माध्यम से हम बताने जा रहे हैं।
- इसे सबसे पहला फायदा यह है कि आप ऑनलाइन पेमेंट के साथ माध्यम से आप आसानी से आपके डिश टीवी रिचार्ज बंद होने से पहले कर सकोगे।
- आपके डिश टीवी रिचार्ज करवाने हेतु आपको अतिरिक्त चार्ज नहीं देना होगा।
- आप अपने d2h टीवी ऑपरेटर का रिचार्ज ₹100 से लेकर ₹300 के बीच तक करवा सकते हैं।
- आप ऑनलाइन तरीके से अपने मित्रों या अन्य किसी भी केबल ऑपरेटर का रिचार्ज मिनटों में घर बैठे कर सकते हैं।
- इन सभी डीटीएच रिचार्ज को आप ऑनलाइन पेमेंट एप जैसे पेटीएम, फोनपे, गूगलपे या अन्य किसी d2h ऑपरेटर के वेबसाइट की सहायता से चंद मिनटों में कर सकते हैं ।
यह भी जाने-
- (1 मिनट में) पेटीएम से डीटीएच रिचार्ज कैसे करे?
- Mobile से Tata Sky Recharge कैसे करे?
- Mobile से Videocon D2h Recharge कैसे करे?
- Mobile से Dish TV Recharge कैसे करे? (घर बैठे)
- Mobile से Airtel Dth Recharge कैसे करे? (घर बैठे)
- Mobile से Sun Direct Dth Recharge कैसे करे? (घर बैठे)
नोट: हम आपको बता दें कि यदि आप ऑनलाइन तरीके से Dish TV Recharge करवाते हैं तो आपको केवल ऑपरेटर को द्वारा कई प्रकार के फायदे मिलते हैं जिससे कि आपको इनका फायदा लेना चाहिए । हिंदी आप ऑनलाइन तरीके से किसी भी d2h केबल ऑपरेटर का रिचार्ज करवाते हैं तो चंद मिनटों में आपके द्वारा रुकी हुई सेवाएं होना शुरू हो जाती है ।
डिश टीवी रिचार्ज प्लान लिस्ट (Dish TV Recharge Plan)
अगर आप डिश टीवी का रिचार्ज प्लान लिस्ट हर महीने के हिसाब से करवाना चाहते हैं तो आपको मिनिमम ₹100 तक का रिचार्ज करवा सकते हैं । ट्राई के नए नियम के अनुसार आप अपने हिसाब से टीवी चैनल को ऐड करके अपने मनपसंद कस्टमर्स तरीके से रिचार्ज प्लान बना सकते हैं।

या फिर डिश टीवी के द्वारा उपलब्ध करवाए जाने वाले प्लान का भी उपयोग कर सकते हैं। लेकिन यह प्लान आपके द्वारा बनाए गए प्रांत से महंगे हो सकते हैं। डिश टीवी d2h का प्लान आपको 1 महीने 3 महीने 6 महीने और 1 वर्ष के बीच आज तक के कराने का मिल जाता है।

जिसमें आप जितने अधिक समय का रिचार्ज करवाते हैं उस केबल ऑपरेटर के द्वारा आपको अधिक दिन एक्स्ट्रा मिल जाते हैं। नीचे आपको हम इसके प्लान के बारे में जानकारी दे रहे हैं।
डिश टीवी रिचार्ज ऑफर (Dish TV Recharge Offers)
आपको डिश टीवी का रिचार्ज ऑफर महीने के अनुसार या 3 महीने, 6 महीने या 1 साल तक के अलग-अलग रिचार्ज ऑफर मिल जाते हैं । नीचे हम आपको विस्तार पूर्वक तरीके से हर तरीके के प्लान के अनुसार आप रिचार्ज करवाते हैं, तो आपको ऑपरेटर के द्वारा किस तरीके का ऑफर दिया जाता है उसकी विस्तृत जानकारी आपको उपलब्ध करवा रहे जिसे आप अपने मनपसंद फ्रॉम को चुनकर रिचार्ज करवा सकते हैं।
Dish TV Recharge Offers 1 Month

Dish TV Recharge Offers 3 Month

और अधिक जाने- क्लिक
डिश टीवी रिचार्ज रिचार्ज किस्से करे?
अगर आप अपने डिश टीवी केबल ऑपरेटर का रिचार्ज करवाना चाहते हैं तो आपको कई तरीके हम आपको बता रहे जिसकी सहायता से आप रिचार्ज करवा सकते हैं इनमें मुख्य तरीके आप मोबाइल फोन में उपलब्ध ऑनलाइन पेमेंट प्लेटफॉर्म जैसे फोनपे, पेटीएम, गूगलपे, फ्रीचार्ज या बैंकिंग एप जैसे- बैंक ऑफ बड़ौदा, एक्सिस बैंक, यूनो एसबीआई एप्लीकेशन का उपयोग करके अपने डिश टीवी केबल ऑपरेटर का रिचार्ज करवा सकते हैं।
इन निम्न तरीके से डिश टीवी का रिचार्ज आप कर पाओगे-
- Paytm
- Phonepe
- Mobikwik
- Google Pay
- Dish Tv
- Freecharge
- Flipkart Axis Bank
Dish TV Recharge के लिए जरुरी चीजे
यदि आप डिश टीवी रिचार्ज को अपने मोबाइल फोन की सहायता से करवाने जा रहे तो आपको कुछ मुख्य बातों का ध्यान में रखना जरूरी है । इन मुख्य बिंदुओं को ध्यान में रखकर आपस आनी से आपके डिश टीवी रिचार्ज को करवा सकते हैं।
यह सभी जानकारी हम आपको इसलिए बता रहे क्योंकि कुछ ऐसी गलती होती है रिचार्ज के दौरान यदि आप अपने d2h केबल ऑपरेटर का रिचार्ज करते समय किसी भी प्रकार की गलती कर देते हैं तो यह रिचार्ज फेल हो जाता है । तो इसलिए इस असुविधा से बचने के लिए नीचे हमारे द्वारा बताई जा रही प्रोसेस को फॉलो कीजिए।
- इसके लिए आपके पास इंटरनेट कनेक्शन वाला मोबाइल फोन या पीसी होना चाहिए।
- अब आपके पास वीडियो कॉल या अन्य d2h ऑपरेटर कस्टमर आईडी होना चाहिए ।
- आपको अपने केबल ऑपरेटर के रिचार्ज कराने के लिए डिश टीवी ऑफिशल वेबसाइट के बारे में जानकारी होना चाहिए ।
- आपको कितने महीने का रिचार्ज करवाना है उससे संबंधित प्लान कीमत जैसी जानकारी के बारे में पता होना चाहिए जो कि हम आपको उपलब्ध करवा रहे हैं ।
डिश टीवी रिचार्ज कैसे करें? Dish TV Recharge Kaise Kare)
तो चलिए आइए जानते हैं कि डिश टीवी रिचार्ज कैसे करते हैं इससे जुड़ी संबंधित सभी आवश्यक स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया आपको उपलब्ध होने जा रही है । इसकी मदद से आप ध्यान पूर्वक प्रक्रिया को फॉलो करके चंद मिनटों में अपने Dish TV Recharge का रिचार्ज करवा सकते हैं ।

नीचे हमारे द्वारा आपको डिश टीवी रिचार्ज कैसे करें? इससे जुड़ी सभी जानकारी स्टेप बाय स्टेप बता रहे हैं । जिसकी सहायता से आप अपने डीटीएच ऑपरेटर का रिचार्ज सक्सेसफुली कर पाओगे।
30 Sec
Step-1 वेबसाइट या पेमेंट ऐप को ओपन करे.

डिश टीवी का रिचार्ज कराने हेतु सबसे पहले आपको पेमेंट एप्लीकेशन जैसे पेटीएम, फोनपे, गूगलपे जैसी एप्लीकेशन या फिर आपको डिश टीवी की ऑफिशल वेबसाइट इन में से किसी एक को ओपन करना है । आपको बताने के लिए हम यहां पेटीएम एप की सहायता से आपका डिश टीवी का रिचार्ज करने जा रहे हैं ।
Step-2 DTH रिचार्ज को चुने.

अब आपको आपके सामने पेटीएम के डैशबोर्ड में रिचार्ज एंड बिल पेमेंट का विकल्प दिखाई दे रहा होगा जिसे आप को चुनना है जिससे कि आप एक नए पेज पर आ जाओगे।
Step-3 Dish TV Opearator को चुने.

अब आपको आपको जिस केबल ऑपरेटर का रिचार्ज करवाना है उस केबल ऑपरेटर को चुने यहां हम डिश टीवी ऑपरेटर को चुन रहे हैं।
Step-4 Subscriber ID डाले.

अब यहां पर आपको अपने डिश टीवी रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर / वीसी नंबर को भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करना है ।
Step-5 रिचार्ज Amount को डाले.

अब आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा । अब आपको Dish TV कितने दिनों का रिचार्ज करना है और कितने रुपए का वह हम भर के नेक्स्ट बटन पर क्लिक करना है ।
Step-6 पेमेंट की प्रोसेस को कम्पलीट करे.

अब आपके सामने एक नया पेज दिखाई दे रहा होगा जहां पर आप प्रोसेस बटन पर क्लिक करके ऑनलाइन पेमेंट के गेट पर पहुंच जाओगे जहां आप पेमेंट प्रक्रिया को पूर्ण कर सकते हैं।
इस तरह से हमारे द्वारा बताई गई समस्त स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया को फॉलो करके आप चंद मिनटों में अपने डिश टीवी रिचार्ज करने में सक्षम हो गए। d2h ऑपरेटर की सहायता से रिचार्ज करवा सकते हैं । जिससे कि आप कभी भी कहीं भी डिश टीवी या अन्य किसी भी केबल ऑपरेटर का रिचार्ज करा सकते हो ।
Dish TV Recharge से सम्बंधित सवाल-जवाब
डिश टीवी को ऑनलाइन रिचार्ज कैसे करें?
आप आपके डिश टीवी केबल ऑपरेटर का रिचार्ज हमारे द्वारा बताए गए किसी एक ऑपरेटर की सहायता से कर सकोगे।
डिश टीवी को मोबाइल से रिचार्ज कैसे करें?
डिश टीवी को मोबाइल से रिचार्ज कराने के लिए आप सबसे अच्छा तरीका पेटीएम या फिर गूगलपे में से किसी एक की सहायता से रिचार्ज कर सकते हैं।
मैं डिशटीवी कहां से रिचार्ज कर सकता हूं?
आप ऑनलाइन पेमेंट मॉड या ऑफलाइन तरीके से डिश टीवी का रिचार्ज करा सकते हैं सबसे अच्छा तरीका है कि आप अपने मोबाइल फोन में उपलब्ध पेमेंट मोबाइल एप्लीकेशन या बैंक एप्लीकेशन के खाता से रिचार्ज संपूर्ण करवा सकते हैं।
गूगलपे से डिश टीवी का रिचार्ज कैसे करें?
इसकी सहायता से डिश टीवी रिचार्ज कराने के लिए आपके पेमेंट ओपन जाकर d2h ऑपरेटर को चुन के और अपने प्लान का चयन करके रिचार्ज आसानी से कर सकते हैं।
इस पोस्ट में आपने जाना
अब इस पोस्ट को पूरा पढ़ कर डिश टीवी रिचार्ज रिचार्ज कैसे करें? इससे जुड़ी सभी जानकारी आप तक पहुंच गई होगी और इसके साथ-साथ आप यह भी जान गए होंगे कि डिश टीवी रिचार्ज के ऑफर अभी क्या चल रही है और कौन सा प्लान लेना हमारे लिए सही है से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी आप तक पहुंच गई होगी।
अगर आपको अभी Dish TV Recharge करवाने में समस्या आ रही है तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करें। और ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारी वेबसाइट Hindineer.com को फॉलो करें आपको ऐसे ही ज्ञानवर्धक जानकारी प्राप्त करवाते रहते हैं।