Home हिंदी हेल्प

घर बैठे हेरिटेज ट्रेन ऑनलाइन बुकिंग कैसे करे? (डॉ आंबेडकर नगर)

अगर आप भी हेरिटेज ट्रेन का सफर करना चाहते हैं, और प्राकृतिक वादियों का अनुभव लेना चाहते हो और आप जाना चाहते हो कि कैसे ऑनलाइन हेरिटेज ट्रेन बुकिंग करते हैं? तो यह आर्टिकल सिर्फ आपके लिए है।

क्योंकि हम आपको बता दें कि हेरिटेज ट्रेन का टिकट बुक करते समय आपको क्या समस्या आ सकती है? और कुछ विशेष बातें आपको हम बता देंगे जिससे कि आपका हेरिटेज ट्रेन का सफर करने में आसानी होगी।

महू से कालाकुंड जाने वाली ट्रेन का टिकट ऑनलाइन बुक करने संबंधित ट्रेन का प्राइस, ट्रेंन किन-किन स्टेशनों से होकर गुजरती है? और किन किन वादियों का अनुभव हमें मिलता है कि सभी जानकारी आपको जानने को मिलेगी कृपया इस आर्टिकल को पूरा पढ़े।

हेरिटेज ट्रेन क्या होती है?

जैसे कि आप नाम से जान रहे हो कि हेरिटेज ट्रेन जो कि पहाड़ जंगल वादियों के बीच में से निकलने गुजरने वाली रेलवे ट्रैक के द्वारा ट्रेन को हम हेरिटेज ट्रेन के नाम से जानते हैं। इस में सफर करने वाले यात्री को अद्भुत प्राकृतिक नजारे और सुख की अनुभूति होती है।

भारत में सबसे प्रसिद्ध हेरिटेज ट्रेन का सफर डॉ अंबेडकर नगर महू से कलाकुंड तक का है जिसकी लंबाई कुल 30 किलोमीटर तक की है। अगर आप भी इस हेरिटेज ट्रेन के में सफर करना चाहते हो तो हमारे द्वारा बताई गई प्रक्रिया को फॉलो कीजिए।

हेरिटेज ट्रेन ऑनलाइन बुकिंग

हेरिटेज ट्रेन का सफ़र कहाँ से कहाँ तक का है?

हम आपको बता दें कि महू से कलाकुंड के बीच में चलने वाली हेरिटेज ट्रेन का सफर कुल 30 किलोमीटर लंबा है। और सफर के दौरान यह ट्रेन डॉ अंबेडकर नगर महू से निकलकर पातालपानी से गुजरती हुई कलाकुंड स्टेशन पर पहुंचती है।

इस ट्रेन का सफर कहां से कहां तक का है इसकी जानकारी नीचे आपको हम बता रहे हैं।

STATION NAMEARRIVAL
Dr Ambedkar Ngr (Mhow)11:05
PatalPani11.13
Kalkund13.25 Final Stop

हेरिटेज ट्रेन महू टिकट प्राइस

यदि आप हेरिटेज ट्रेन से सफर करने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको इस ट्रेन के टिकट प्राइस के बारे में जान लेना बहुत जरूरी है, तो हम आपको बता दें कि ये टिकट तीन प्रकार के होते हैं। इसमें पहला टिकट आरक्षित डब्बे की पहली 3 लाइन और दूसरा आरक्षित डिब्बे की पहली तीन लाइन को छोड़कर अन्य सीटें और अंतिम जनरल डिब्बे आदि।

इन तीनों प्रकार के टिकट का विवरण नीचे टेबल के माध्यम से हम बता रहे है।

पहला: आरक्षित डिब्बे की पहली तीन लाइन 

महू-कालाकुंड-महू 240 रुपए
पातालपानी से कालाकुंड वापसी 210 रुपए
कालाकुंड से पातालपानी 105 रुपए
कालाकुंड से आंबेडकर नगर महू120 रुपए

दूसरा: आरक्षित डिब्बे की पहली तीन लाइन

महू-कालाकुंड200 रुपए
पातालपानी से कालाकुंड वापसी तक200 रुपए
कालाकुंड से पातालपानी100 रुपए
कालाकुंड से आंबेडकर नगर महू100 रुपए

तीसरा: सामान्य डिब्बे में प्रति व्यक्ति यात्री किराया

महू-कालाकुंड-महू20 रुपए
महू-कालाकुंड-महू – 20 रुपए20 रुपए
कालाकुंड से पातालपानी10 रुपए
कालाकुंड से आंबेडकर नगर महू10 रुपए

हेरिटेज ट्रेन महू का टाइम टेबल

नीचे हम टेबल के माध्यम से हेरिटेज ट्रेन महू का टाइम टेबल बता रहे और यह बताएंगे कि यह ट्रेन महू से कब शुरू होती है और कब कलाकुंड पहुचती है, तथा कलाकुंड से महु कितने बजे तक पहुंचती है तथा इस ट्रेन का कुल सफर में कितना समय लगता है इससे जुड़ी भी जानकारी आपको उपलब्ध करवाएंगे।

महू से निकलने का समय11:05 AM
पातालपानी स्टेशन पर11.13 AM
कलाकुंड स्टेशन का समय1:25 PM
यात्रा का समय4 घंटे 35 मिनट

इन्हें भी पड़े-

हेरिटेज ट्रेन महू का ऑनलाइन टिकट कैसे बुक करे? | Heritage Train Booking

हेरिटेज ट्रेन महू का ऑनलाइन टिकट कैसे बुक करें? यह सब जानने के लिए हम नीचे आपको स्टेप बाय स्टेप पर के लिए बता रहे जिसे फॉलो करके अब आसानी से जान जाओगे।

और इस ट्रेन का टिकट कैसे बुक किया जाता है? और क्या-क्या इस टिकट को बुक करने के नियम है? संबंधित सभी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने के लिए नीचे बताए गए प्रोसेस को फॉलो कीजिए।

  • ट्रेन का टिकट बुक करने के लिए या तो आप ऑफलाइन तरीके में सीधे स्टेशन पर आकर मऊ स्टेशन पर आकर ट्रेन का टिकट बुक कर सकते हो।
  • ऑनलाइन तरीके से ट्रेन का टिकट बुक करना चाहते हो तो उसके लिए सबसे पहले आपको आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर आपको हेरिटेज ट्रेन कुछ लेकर के इस ट्रेन का टिकट आसानी से बुक कर सकते हो।

विशेष सूचनाएं-

"यदि आपको इस ट्रेन का टिकट बुक करके यात्रा करना है तो हमको बता दे कि हॉलीडे जैसे दिनों और आप इस ट्रेन का टिकट 1 दिन पहले बुक नहीं कर सकते हैं। बेहतर रहेगा कि आप ऑनलाइन टिकट कम से कम 10 से 15 दिन पहले बुक करें, जिससे कि आप आसानी से इस ट्रेन का सफर का आनंद ले पाओ।"

हेरिटेज ट्रेन से सम्बंधित सवाल-जवाब

  1. हेरिटेज ट्रेन कब से कब तक चलती है?

    हेरिटेज ट्रेन जुलाई माह से शुरू होती है, और फरवरी माह के अंत तक चलती है इस ट्रेन के सफर की कुल लंबाई 30 किलोमीटर तक की है।

  2. हेरिटेज ट्रेन महू से कब निकलती है?

    हेरिटेज ट्रेन महू से प्रतिदिन 11:05 पर निकलती है।

  3. हेरिटेज ट्रेन का सफ़र कितने घंटे का होता है?

    ट्रेन में सफर करने के दौरान कुल समय 4 घंटे 35 मिनट तक का होता है।

  4. हेरिटेज ट्रेन का जरनल कोच का किराया कितना है?

    हेरिटेज ट्रेन का जनरल कोच का किराया मऊ से पातालपानी का ₹20 है और वही पातालपानी से महू का किराया फिर ₹20 कुल मिलाकर दोनों तरफ के आने जाने का किराया ₹40 है।

  5. हेरिटेज ट्रेन कौन-कौन से स्टेशन से होकर गुजरती है?

    हेरिटेज ट्रेन डॉक्टर अंबेडकर नगर महू से निकलकर 6 किलोमीटर का सफर तय करके पातालपानी रेलवे स्टेशन पहुंची है और फिर यहां से निकल कर अपने आखिरी स्टेशन का कलाकुंड पर पहुंचती है।

  6. हेरिटेज ट्रेन नंबर क्या है?

     52965 DADN KKD PASSENGER

निष्कर्ष

अब आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़कर हेरिटेज ट्रेन महू में ऑनलाइन टिकट कैसे बुक करें? और हेरिटेज ट्रेन से संबंधित सारी पर आवश्यक जानकारी आप तक पहुंच गई होगी। जिससे कि आप आसानी से ऑनलाइन ट्रेन का टिकट बुक करवा कर इसके सफर का आनंद ले सकते हो।

अगर आपको अभी भी ऑनलाइन टिकट बुक करने से संबंधित किसी प्रकार की समस्या आ रही है तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करें।

हम आपकी समस्या का निवारण करेंगे और ऐसे ही नई नई ज्ञानवर्धक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारी HindiNeer.com को फॉलो कीजिए।

Rate this post

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here