जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप: क्या है, और जाने इससे जुड़े रोचक तथ्य?

जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप: नासा ने अभी हाल ही में अपना अब तक का सबसे शक्तिशाली दूरबीन james webb space telescope को सफलतापूर्वक लांच कर दिया है, यह जो टेलीस्कोप विश्व का सबसे शक्तिशाली टेलीस्कोप है, जो कि ब्रह्मांड के समस्त राज को खोलने में सक्षम है ।

आज के इस पोस्ट में हम आपको नासा द्वारा अंतरिक्ष में छोड़े गए इस शक्तिशाली टेलिस्कोप से जुड़ी सभी मुख्य जानकारी जानकर आप जेम्स वेब स्पेस टेलिस्कोप से जुड़ी सभी जानकारी के बारे में आप अपने ज्ञान को बड़ा पाओगे I

कृपया इस आर्टिकल को पूरा ध्यान से पढ़ें जिससे कि आपका ज्ञान का स्तर और बढ़ सकोगे ।

जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप

जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप क्या है?

हम आपको बता दें कि इस स्पेस एजेंसी नासा के द्वारा निर्मित विश्व का सबसे शक्तिशाली टेलिस्कोप जिसका नाम जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप है, जोकि इसके पहले का दूरबीन हब्बल टेलिस्कोप से 100 गुना ज्यादा शक्तिशाली है, इसे बनाने में कुल 75 हजार करोड रुपए का खर्च आया है ।

यह दुनिया का सबसे ताकतवर टेलिस्कोप है, इसकी क्षमता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यह अंतरिक्ष से धरती पर उड़ रही चिड़िया को भी आसानी से गिन कर सकता है।

यह दूरबीन 1990 में भेजे गए हबल टेलीस्कोप के मुकाबले में 100 गुना अधिक शक्तिशाली है इसके जरिए ब्रह्मांड के शुरुआती समय में बने गैलेक्सी उल्कापिंड और ग्रहों का भी पता इसके माध्यम से लगाया जा सकेगा I

यह दूरबीन ब्रह्मांड के रहस्य को उजागर करने के साथ-साथ एलियन की मौजूदगी का भी पता लगाने में सक्षम होगा इसके जरिए ही विज्ञानिक अंतरिक्ष के कई आजतक के अनसुलझे रहस्य को सुलझाने की कोशिश करेंगे ।

https://twitter.com/NASA/status/1474696569295364099

जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप लॉन्च की तारीख कब है?

दुनिया के सबसे शक्तिशाली टेलीस्कोप और नासा के द्वारा 25 दिसंबर को एरियल रॉकेट के जरिए फ्रेंच गुयाना स्थित लांचिंग बेस से लांच कर दिया है, इसे नासा यूरोपियन स्पेस एजेंसी और कैनेडियन स्पेस एजेंसी ने तैयार किया है, और इस टेलीस्कोप को बनाने में कुल ₹75000 करोड़ का खर्च आया है जो कि यह दुनिया का सबसे ताकतवर टेलिस्कोप है ।

जेम्स वेब स्पेस टेलिस्कोप की कुल कीमत कितनी है?

नासा की इस टेलीस्कोप के निर्माण में कुल 30 वर्षों का लंबा समय लगा है जिसे की दिसंबर 2022 में इसका निर्माण का कार्य पूरा हुआ है, इसके इतने लंबे होने का कारण पैसे का ना होना था I

जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप को पूरा बनने ने करीब 75 हजार करोड रुपए का खर्च आया है जो कि अब तक बनाये गए टेलीस्कोप में की गई लागत का सबसे अत्यधिक खर्च है ।

जेम्स वेब स्पेस टेलिस्कोप की ख़ास बात क्या है?

नासा का जेम्‍स वेब टेलीस्‍कोप (James Webb Telescope) से जुड़ी कई खास बातें जिनके बारे में नीचे हमने विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई है।

  • नासा निर्मित जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप हबल टेलीस्कोप से 100 गुना ताकतवर होगा।
  • वेब टेलीस्कोप दुनिया का सबसे बड़ा और जटिल अंतरिक्ष विज्ञान मिशन होगा।
  • इस टेलिस्कोप के द्वारा किसी भी जानकारी से जुड़ी डाटा को भेजने में इसे 6 महीने का समय लगेगा।
  • यह दूरबीन बाहरी अंतरिक्ष से आने वाली इंफ्रारेड प्रकाश तरंगों को पहले से ज्यादा इस सटीकता के साथ अध्ययन करने में सक्षम है I
  • वेब स्पेस टेलिस्कोप के लांच होने से यह ब्रह्मांड के कई सारे रहस्य को कुछ पाने में एक मुख्य भूमिका निभाएगा।
  • यह ब्रह्मांड के निर्माण से पूर्व की जानकारी को भी खोज पाने में सक्षम होगा।
  • इसके अतिरिक्त यह आकाशगंगाओ के बारे में भी जानकारी जुटाने में मुख्य भूमिका निभाएगा I
  • यह big bang theory को हल करने में भी एक अहम भूमिका निभाएगा I
  • जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप की खास बात यह है कि पृथ्वी से उड़ जाए चिड़िया को भी बड़ी आसानी से समझ पाएगा I
  • इस टेलीस्कोप को बनाने में करीब 30 वर्ष और 9.7 बिलियन डॉलर यानी ₹75000 करोड़ का खर्च आया है ।
  • यह टेलीस्कोप यह हब्बल टेलिस्कोप के मुकाबले 100 गुना अधिक ताकतवर है I
  • टेलिस्कोप पर गोल्ड की परत पर लगाई गई है, जो कि सूर्य से आने वाली इंफ्रारेड करना को परावर्तित करने में सहायक होते हैं ।

james webb space telescope की संरचना?

अगर हम जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप की बनावट के बारे में बात करें तो इस दूरबीन का व्यास 6.5 मीटर है, टेलिस्कोप के 2.4 मीटर दर्पण से काफी बड़ा है I नासा के जेम्स वेब स्पेस टेलीफोन में सोने का शीशा लगा हुआ है जिसकी चौड़ाई करीब 1 दशमलव 32 सीटें और इसको बेरियम से बने 18 षटकोण टुकड़ों को एक साथ जोड़ कर तैयार किया गया है ।

बेल्जियम के 48.2 ग्राम सोने की परत चढ़ी हुई है ताकि है परावर्तक किरणों को अन्य दिशा में मोड़ देगा I

नासा निर्मित दूरबीन जो दूर की आकाशगंगा में सितारों के साथ-साथ हमारे आकाशगंगा के भीतर अन्य सितारों की परिक्रमा करने वाले और ग्रहों के बारे में भी पता लगाएगा या जीवन की संभावना हो सकती है नासा ने इस टेलिस्कोप के लांच करने का उद्देश्य यह बताया है कि यह ब्रह्मांड के बारे में नई समझ पाने में सक्षम होगा I

James Webb Space Telescope कैसे खोलेगा ब्रह्मांड के रहस्यों को?

नासा के द्वारा लांच किए गए इस शक्तिशाली दूरबीन जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप के माध्यम से यह अंतरिक्ष के राज को उजागर करने में सक्षम होगा इसलिए इसे टाइम मशीन का भी नाम दिया गया है I

नासा द्वारा निर्मित दूरबीन के माध्यम से अंतरिक्ष की अन्य आकाशगंगा ओके उत्पत्ति के बारे में जानकारी हासिल करने में सहायता मिलेगी इसके साथ-साथ तारे सूरज और उल्का पिंड के बारे में भी राज को उजागर करने में सहायता मिल पाएगी I

इसके अतिरिक्त एलियन की उत्पत्ति के बारे में भी आवश्यक जानकारी यह दूरबीन के माध्यम से मिलने में सहायता मिल सकेगी और इसके साथ-साथ ब्रह्मांड में पृथ्वी जैसा और अन्य करें उपलब्ध है या नहीं इसके बारे में भी जानकारी खोजने में मुख्य की भूमिका निभाएगा ।

james webb telescope vs hubble कौन सबसे पॉवर फुल है?

नासा का टेलिस्कोप कई गुना ज्यादा शक्तिशाली होगा, जो कि hubble टेलिस्कोप की तुलना में अत्याधिक आधुनिक उपकरणों के साथ लेस होगा I हम आपको बता देगी जैसे वेब स्पेस टेलीस्कोप hubble टेलिस्कोप का उत्तराधिकारी माना जा रहा है या दूसरे शब्दों में कहें कि हब्बल टेलिस्कोप की जगह लेगा I

नासा ने अप्रैल 1990 में अपना पहला अंतरिक्ष टेलीस्कोप अपन को अंतरिक्ष में प्रक्षेपित किया था इसी की मदद से ब्रहमांड की उम्र 13 से 14 करोड़ वर्ष के बीच अनुमानित आ गई थी I

लेकिन पिछले छह महीनों पहले हब्बल टेलीस्कोप ने काम करना बंद कर दिया है इसकी भरपाई के लिए नासा ने अब इससे ज्यादा और ताकतवर दूरबीन को लांच किया है ।

Video Source YouTube

दुनिया के सबसे शक्तिशाली टेलीस्कोप की लिस्ट

अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने अभी तक के दो ही शक्तिशाली दो टेलिस्कोप को अंतरिक्ष में भेजा है। यह दोनों दूरबीन आपस में एक दूसरे की तुलना में कई गुना ज्यादा ताकतवर है नासा ने अंतरिक्ष में भेजे गए सबसे शक्तिशाली और दुनिया के सबसे ताकतवर दूरबीन जिसका नाम हब्बल टेलिस्कोप और जेम्स वेब स्पेस टेलिस्कोप है I

  • हब्बल टेलिस्कोप
  • जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप

जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप से जुड़े सवाल-जवाब

  1. जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप मैं क्या रहस्य है?

    एक शक्तिशाली टेलीस्कोप है जो कि हब्बल टेलिस्कोप की तुलना में 100 गुना ज्यादा पावरफुल है, यह ब्रह्मांड की उत्पत्ति का पता लगाने में तो यह भूमिका निभाएगा ।

  2. जेम्स वेब टेलीस्कोप कितनी दूर जाएगा?

    यह पृथ्वी से 1500000 किलोमीटर दूर यानी L2 पॉइंट पर प्रक्षेपित किया जाएगा ये पृथ्वी का चक्कर नहीं लगाएगा ।

  3. जेम्स वेब टेलिस्कोप सबसे पहले क्या देखेगा?

    टेलीस्कोप सबसे वैज्ञानिक के द्वारा फाइंड किए गए ऑब्जेक्ट को देखेगा और देखने के 6 महीने बाद उसका विश्लेषण करके उपयोग जानकारी धरती पर भेजेंगा।

  4. क्या जेम्स वेब टेलीस्कोप ग्रहों को देख सकता है?

    जेम्स वेब टेलीस्कोप समस्त ब्रह्मांड में उपस्थित चीजों को देखने में सक्षम है यह ब्रहमांड के सभी उनसुलझे जानकारी बारे में जानकारी निकालने में सक्षम है।

  5. हबल स्पेस टेलीस्कोप की खासियत क्या है?

    हबल टेलिस्कोप जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप से पहले का टेलीस्कोप था जो कि उस समय का सबसे शक्तिशाली टेलिस्कोप था उन्हें अपनी खोज के बल पर ब्रह्माण्ड की कुल आयु 13 से 14 करोड़ साल होने का अनुमान लगाया था I

  6. जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप की कीमत कितनी है?

    नासा के इस जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप को बनाने में सबसे अधिक खर्च 75000 करोड रुपए की लागत आई है।

  7. जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप को कहाँ स्थापित किया जायेगा ?

    इसे सेकेंड लैगरेंज प्वाइंट (L2) पर स्थापित किया जाने वाला है I

  8. जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप को किस नाम से जान जाता है?

    इसे नई आँख और टाइम मशीन’ कहा जा रहा है।

  9. जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप का नाम किसके नाम पर रहा गया है?

    जेम्स वेब दूरबीन का नाम 1960 के दशक में नासा के प्रशासक रहे जेम्स वेब के नाम पर रखा गया है I

निष्कर्ष (Conclusion)

हमें पूरा विश्वास है कि अब आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ कर अंतरिक्ष इतिहास में अब तक का सबसे अत्याधिक ताकतवर दूरबीन जिसका नाम जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप के बारे में सभी जरूरी जानकारी आप तक पहुंच गई होगी जिससे कि आपका ज्ञान का विस्तार बढ़ गया होगा I

अगर आपको ऐसे ही ज्ञानवर्धक जानकारी प्राप्त करते रहना है तो आप हमारी वेबसाइट हिंदीनियर.com को फॉलो करे I जहाँ हम ऐसे ही ज्ञानवर्धक जानकारी उपलब्ध करवाते रहते है, यही हमारा मुख्य उद्देश्य है ।

Rate this post
Previous articlePushpa Movie: पुष्पा मूवी के बारे में जानकारी
Next articleअध्ययन में ध्यान केंद्रित करने की कहानी | Adhyayan me Dhyan Lagane ki Kahani
हेलो दोस्तों! में Mayur Arya [hindineer.com] का Author & Founder हूँ। में Computer Science (C.s) से ग्रेजुएट हूँ। मुझे latest Topic (हिन्दी मे) के बारे में जानकारी देना अच्छा लगता है। और में Blogging क्षेत्र में वर्ष 2018 से हूँ। इस ब्लॉग के माध्यम से आप सभी का ज्ञान का स्तर को बढाना यही मेरा उद्देश्य है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here