Home टेक्नोलॉजी

मोबाइल नंबर स्पूफिंग क्या है? क्या ये सही है? | Caller id Spoofing In Hindi

मोबाइल नंबर स्पूफिंग क्या है?: नमस्कार दोस्तों आज के समय में हमारे देश में मोबाइल नंबर स्पूफिंग या Caller id Spoofing के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं अभी हाल ही में मोबाइल नंबर स्पूफिंग का शिकार हुई जैकलीन फर्नांडिस का नाम इसमें शामिल है I

मोबाइल नंबर स्पूफिंग कोई नई टेक्नोलॉजी नहीं है, इसका उपयोग कई तरीकों से जालसाज लोगों को धोखा देने के लिए कर रहे हैं, अगर आप नहीं जानती हो कि मोबाइल नंबर स्पूफिंग या कॉल नंबर स्पूफिंग क्या होती है? तो इस पोस्ट में हम आपको मोबाइल नंबर स्पूफिंग से जुड़ी सारी जानकारी बताएंगे और आपको यह भी बताएंगे कि यह साइबर क्राइम की टेक्नोलॉजी से कैसे बचा जा सके कृपया करके इस पोस्ट को पूरा आखिरी तक पड़े जिससे कि आप काल स्पूफिंग के बारे में जान पाओ।

जानिये मोबाइल नंबर स्पूफिंग (Caller id Spoofing) के बारे में?

मैं नंबर स्पूफिंग कोई नया नई टेक्नोलॉजी नहीं है इसका उपयोग जालसाज किसी भी नामी लोगों को बरगलाने या धोखा देने के लिए इस तकनीक का उपयोग करते हैं, मोबाइल नंबर स्पूफिंग या कॉल स्पूफिंग में कलर आईडी की जानकारी में हेरफेर करने की प्रक्रिया को कॉल नंबर स्पूफिंग कहते हैं I

स्पूफिंग के मामले में विक्टिम को यह भरोसा दिला दिया जाता है कि आया गया काल किसी नामी व्यक्ति की ओर से पिछले कई वर्षों में हमने देखा है कि इस तरीके का इस्तेमाल करके लोगों को यह भरोसा दिलाने के लिए किया जाता है, कि उन्हें किसी नामी व्यक्ति सेलिब्रिटी जैसे लोगों को फोन आया है कि नहीं कि वह सबसे ज्यादा पसंद करते हैं ।

मोबाइल नंबर स्पूफिंग क्या है?

ऐसा करके उस व्यक्ति को धोखा देने का प्रयास किया जाता है, इस जालसाज के शिकार देश में कई नामी-गिरामी लोग हुए हैं अभी हाल ही में मोबाइल नंबर स्पूफिंग का शिकार हुई फर्नांडीस का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है I

मोबाइल नंबर स्पूफिंग कब से हो रही है?

मोबाइल नंबर स्पूफिंग कोई नई टेक्नोलॉजी नहीं है जब से मोबाइल का आविष्कार हुआ है जिसे के लोग बात करने के लिए इसका उपयोग करने लगे हैं, तब से जालसाजो (हैकर) के द्वारा इस तकनीक का खोज उसी समय निकाल लिया गया था अर्थात मोबाइल नंबर स्पूफिंग काफी पुरानी जालसाज की एक नई धोखाधड़ी तकनीकी इसका उपयोग सालों साल से होता आ रहा है ।

स्पूफिंग कॉल स्कैम कैसे काम करता है?

अब बात करते हैं कि स्कूपिंग कॉल कैसे काम करता है, तो हमको बता दे कि मोबाइल नंबर स्पूफिंग कॉलर आईडी स्पूफिंग उपयोग जालसाज VoIP बेस्ड सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करके इस तक कॉल स्पूफिंग की जाती है I

जालसाज इस तरीके की मदद से कॉलर आईडी को मेनूप्लेट करके कर आपको किसी अन्य लोकेशन का नंबर दिखा सकते हैं जबकि वास्तव में काल की लोकेशन कई और की भी हो सकती है I

ये VoIP बेस्ड सॉफ्टवेयर एक ऐसी तकनीक है, जो आपको मोबाइल नेटवर्क की बजाय ब्रॉडबैंड इंटरनेट कनेक्शन का उपयोग कर वॉइस कॉल करने की अनुमति देते हैं I

इस तरीके से जालसाज किसी भी व्यक्ति के साथ मोबाइल नंबर स्पूफिंग कर सकता है I

मोबाइल नंबर स्पूफिंग कौन-कौन करता है?

मोबाइल नंबर स्पूफिंग का इस्तेमाल किसी भी व्यक्ति को धोखा देने हुआ उसे भूल गया ने हड़ताल उसे गलत खबर पहुंचाने के लिए इसका उपयोग किया जाता है इसका इस्तेमाल कोई भी व्यक्ति कर सकता है बता इसका उपयोग हैकर जालसाज और धोखेबाज इसका उपयोग करते हैं ।

  • हैकर
  • जालसाज
  • धोखेबाज

हम स्पूफ कॉल की पहचान कैसे करे?

अगर आप भी मोबाइल नंबर स्पूफिंग से पूछना चाहते हो तो नीचे हमने आपको कुछ तरीके बताए हैं जिन्हें फॉलो करके आप इस फुकिंग काल की पहचान कर और इसे सुरक्षित रह सकते हो।

  1. मोबाइल नंबर स्पूफिंग से सुरक्षित रहने के लिए सबसे आसान तरीका पहला यह है, कि आप किसी भी अनजान व्यक्ति से ना जुड़े उन लोगों से काल ना लेना सबसे अच्छा उपाय है I
  2. जिन्हें आप नहीं जानते हो या बिना सेव किए गए नंबर अज्ञात नंबर को फोन को ना उठाना I
  3. कॉलर की जानकारी जानने के लिए आप कॉलर आईडी एप जैसे Truecaller का उपयोग कर सकते हो I
  4. ऐसे काल की पहचान करना आसान है यदि आप किसी भी समय कॉल करने वाला एक फेमस चेहरा या किसी भी नाम व्यक्ति की करीबी होने का दावा करते हैं तो इस बात की बहुत अधिक संभावना है कि यह मोबाइल नंबर स्पूफिंग का मामला है I
  5. अगर आपको कोई भी कॉल करने वाला संदिग्ध लग रहा है तो तुरंत ऐसे नम्बरों को ब्लॉक और उनका कॉल डिस्कनेक्ट कर दे I
  6. और सबसे मुख्य उपाय पब्लिक वाईफाई को जितना हो सके उतना कम इस्तेमाल करना चाहिए।

मोबाइल नंबर स्पूफिंग (कॉल स्पूफिंग) से सम्बंधित पूछे जाने वाले सवाल

  1. VoIP बेस्ड सॉफ्टवेयर कौन कौन से है?

    SolarWinds VoIP & Network Quality Manager, CloudTalk,  Dialpad, 3CX,  ZoiPer,  8*8,  Skype,  Ekiga,  Jitsi,  MicroSIP, TeamSpeak,  Twinkle, Viber आदि है I

  2. कॉलर आईडी स्पूफिंग है या गलत?

    ये बिलकुल गलत और गैर क़ानूनी है I

  3. ई-मेल स्पूफिंग क्या है?

    ई-मेल के माध्यम से किसी भी विक्टिम को यह यकीन दिला देना कि वह किसी नामी व्यक्ति का मेल है इसी प्रक्रिया को ईमेल स्पूफिंग कहते हैं।

  4. मोबाइल नंबर स्पूफिंग कैसे से की जाती है?

    Voip आईपी बेस्ड सॉफ्टवेयर की सहायता से किसी भी कॉलेज राइटिंग में छेड़छाड़ करने की प्रक्रिया को मोबाइल नंबर स्पूफिंग कहते हैं ।

  5. स्पूफिंग डिटेक्टर क्या है?

    किसी भी धोखाधडी या गलत जानकारी के सोर्स को जानने की प्रक्रिया स्पूफिंग डिटेक्टर कहलाती है I

  6. स्पूफिंग कितने प्रकार की होती है?

    स्पूफिंग के 4 प्रकार की होती है I
    IP Spoofing 
    Caller ID Spoofing 
    E-Mail Spoofing 
    ARP Spoofing 
    Content Spoofing.

निष्कर्ष (Conclusion)

अब आप इस पोस्ट के माध्यम से मोबाइल नंबर स्पूफिंग या कॉलर आईडी स्पूफिंग के बारे में सारे जरूरी जानकारी आप तक पहुंच गई होगी अगर आप भी इस जालसाज या धोखाधड़ी से बचना चाहते हो तो हमारे द्वारा बताई गई तरीके को अपनाकर caller id spoofing से बच सकते हो और इस जानकारी को अन्य अपने मित्रों या परिवारों को भी शेयर कर सकते हो ।

और ऐसे ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारी वेबसाइट हिंदीनियर.com को फॉलो करें हम आपको आपके ज्ञान से जुड़ी जानकारी उपलब्ध करवाते रहते हैं।

ऐसे और भी आवश्यक जानकारी

Rate this post

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here