(1 Min में) मप्र हाई कोर्ट केस स्टेटस कैसे चेक करें? | Mp High Court case Status

मप्र हाई कोर्ट केस स्टेटस: नमस्कार दोस्तों अगर आप भी मध्य प्रदेश के निवासी हैं, और आप भी जानना चाहते हैं कि मध्य प्रदेश हाई कोर्ट स्टेटस कैसे चेक करें? तो यह पोस्ट सिर्फ आपके लिए ही है।

इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि एमपी हाई कोर्ट केस स्टेटस चेक करने की प्रक्रिया कैसे देखें जिससे कि आप मिनटों में घर बैठे हाई कोर्ट में चल रहे केस के बारे में जानकारी को बड़ी ही आसानी से जान पाओगे।

क्योंकि आज के समय में सभी बिजी लाइफ स्टाइल होने के कारण उन्हें कोर्ट के चक्कर काटने में काफी जगह समस्या होती है तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़कर आप आसानी से Mp High Court case Status चेक करने के बारे में जाने।

इससे संबंधित सभी जानकारी आप तक पहुंच पाएंगे। कृपया हमारे द्वारा बताई गई सभी स्टेट को फॉलो करके आप आसानी से मप्र के हाई कोर्ट के केस स्टेटस का सभी विवरण आसानी से जान पाओगे।

मप्र हाई कोर्ट केस स्टेटस कैसे चेक करें?

मप्र हाई कोर्ट केस स्टेटस के बारे में (Mp High Court Case Status)

अगर आपके परिजन या आपके परिवार या आप से संबंधित किसी भी अन्य व्यक्ति का जबलपुर हाई कोर्ट में केस चल रहा है, तो आप जानते हैं कि हर महीने एमपी हाई कोर्ट के द्वारा कोर्ट में सुनवाई होती है, जिसके लिए आपको तारीख दी जाती है उस तारीख पर आपको वहां हाजिर होना पड़ता है जहां अब प्रत्येक माह कोई ना कोई निर्णय अवश्य निकलता है।

अगर आप फरियादी है और आप घर बैठे कोर्ट केस स्टेटस के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप आसानी से मध्य प्रदेश हाई कोर्ट केस स्टेटस को हाई कोर्ट के द्वारा जारी की गई ऑफिशल वेबसाइट या फिर ई कोर्ट सर्विस के माध्यम से आप आसानी से कोर्ट केस स्टेटस के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकोगे।

जिससे कि आपके पास समय की काफी ज्यादा बचत हो सकेगी। कोर्ट केस स्टेटस देखने के लिए इस लेख को पढ़ना जारी रखें।

एमपी हाई कोर्ट केस स्टेटस क्यों चेक करे?

अगर आप भी एक सामान्य आदमी है, और आप कोर्ट हाई कोर्ट के चक्कर लगा लगा के थक गए हैं तो आप जानते हो कि हर तारीख पर कोर्ट के चक्कर लगाने में आप के समय और पैसे की कितनी ज्यादा बर्बादी होती है। इसलिए सभी फरियादी या अन्य जो भी जिनका कोर्ट में केस चल रहा है।

वह आसानी से मप्र हाई कोर्ट केस स्टेटस को चेक करके अपने समय की काफी ज्यादा बचत कर सकेंगे। इस कोर्ट केस स्टेटस को हाईकोर्ट की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर आप केस नंबर, पार्टी नेम, एडवोकेट नंबर या सीएनआर नंबर की सहायता से आप कोर्ट केस स्टेटस को चेक कर सकोगे।

Mp High Court Case Status किन तरीके से चेक कर सकते है?

अगर आप नहीं जानते हो कि मप्र हाई कोर्ट केस स्टेटस किन-किन तरीकों से चेक कर सकते हैं, तो आप निम्न अच्छे तरीके से हाई कोर्ट में अपने केस स्टेटस की जानकारी प्राप्त कर सकते हो इनमें आपको मुख्य रूप से केस नंबर, पार्टी नेम, काउंसल नेम, लॉयर CNR नंबर, डिस्ट्रिक्ट कोर्ट और क्राइम नंबर और ईयर की सहायता से आप आसानी से कोर्ट हाई कोर्ट के केस स्टेटस को चेक कर सकोगे।

  1. Case Number
  2. Party Name
  3. Counsel Name
  4. Lawyer Enroll No.
  5. District Court
  6. Crime No./Year

Mp High Court Case Status Require Document

यदि आप मप्र हाई कोर्ट केस स्टेटस को देखना चाहते हो तो उसके लिए आपके पास इन निम्न चीजों का होना अत्यंत आवश्यक है, इनके बिना आप कोर्ट केस स्टेटस को नहीं चेक कर पाओगे इसलिए आपके पास इन दस्तावेजों को अपने पास रखें और हाई कोर्ट केस स्टेटस को चेक करें।

सबसे पहले चेक करने वाले के पास-

  • मोबाइल फोन इंटरनेट कनेक्शन
  • हाईकोर्ट की ऑफिशल वेबसाइट
  • केस नंबर, पार्टी नेम, लॉयर नेम, इनरोलमेंट नंबर, डिस्ट्रिक्ट कोर्ट, क्राइम नंबर इन में से किसी एक का होना आवश्यक है।

इन समस्त चीजों के आधार पर आप एमपी हाई कोर्ट के केस स्टेटस के बारे में जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकोगे।

मप्र हाई कोर्ट केस स्टेटस कैसे चेक करे? (Mp high court case status kaise dekhe)

अब आप मप्र हाई कोर्ट केस स्टेटस कैसे चेक करें? इसके बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए नीचे हम आपको स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया के माध्यम से बता रहे जिससे फॉलो करके आप आसानी से मिनटों के अंदर Mp high court में चल रहे केस के बारे में विवरण पता कर पाओगे तो इस आर्टिकल को पूरा ध्यान से पढ़े।

आपके कोर्ट के स्टेटस को देखे।

Mp high court case status कैसे चेक करें यह जानने के लिए नीचे स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस को फॉलो करें जिससे कि आप आसानी से अपने मोबाइल फोन में मध्य प्रदेश हाई कोर्ट में चल रहे केस के स्टेटस के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकोगे।

1 Min

  1. मप्र हाई कोर्ट की वेबसाइट को ओपन करे।

    मप्र हाई कोर्ट website

    सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या लैपटॉप में इंटरनेट ब्राउजर की सहायता से मध्य प्रदेश की हाईकोर्ट वेबसाइट को ओपन करना होगा। जिसकी लिंक नीचे दी गई है।

  2. Case Status को सिलेक्ट करे।

    Case Status को सिलेक्ट करे।

    अब आप इस वेबसाइट के होम पेज पर आ जाओगे जहां आपको मेनू बार में केस स्टेटस के लिंक दिखाई दे रही होगी जिसे आपको सिलेक्ट करना होगा।

  3. अपनी हाई कोर्ट को चुने।

    अपनी हाई कोर्ट को चुने।

    अब आपके सामने केस स्टेटस चेक करने का एक फॉर्म दिखाई दे रहा होगा, जिसमें आपको अपनी हाई कोर्ट जो मध्य प्रदेश में वर्तमान समय में तीन है जबलपुर इंदौर और ग्वालियर इन तीनों में से किसी एक को सेलेक्ट करें।

  4. Case Number या अन्य ऑप्शन को चुने।

    Case Number या अन्य ऑप्शन को चुने।

    केस स्टेटस को देखने के लिए Case Number/Party Name/Counsel Name/Lawyer Enroll No./District Court/Crime No. में से किसी एक को सिलेक्ट करें या हम केस नंबर को सिलेक्ट कर रहे है।

  5. केस से जुडी सम्बंधित जानकारी भरे।

    केस से जुडी सम्बंधित जानकारी भरे।

    अब आपको सबसे पहले अपने केस के टाइप को सिलेक्ट करना होगा फिर आपको अपने केस नंबर पर डालना होगा इसके बाद जिस भी वर्ष में आपका केस दर्ज करके कैप्चा भरे और शो बटन पर क्लिक करें।

  6. आपके कोर्ट के स्टेटस को देखे।

    आपके कोर्ट के स्टेटस को देखे।

    आपके सामने आपके द्वारा भरी गई जानकारी के आधार पर आप मध्य प्रदेश में चल रहे हाई कोर्ट केस के स्टेटस के बारे में जानकारी प्राप्त आपके मोबाइल या कंप्यूटर स्क्रीन पर देख रहे होंगे।

इस प्रकार से हमारे द्वारा बताई गई सभी स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस को फॉलो करके आसानी से मप्र हाई कोर्ट केस स्टेटस कैसे चेक करते हैं इसके बारे में आप समझ गए होंगे इन Process को फॉलो करके आप आसानी से अपने मध्य प्रदेश की कोर्ट में चल रहे स्टेटस के बारे में जानकारी प्राप्त कर ले।

Mp High Court Case Status By Case Number

मध्यप्रदेश हाई कोर्ट में चल रहे कोर्ट स्टेटस को केस नंबर की सहायता से देखने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

Mp High Court Case Status By Case Number
  1. मध्य प्रदेश हाई कोर्ट वेबसाइट को ओपन करें।
  2. केस स्टेटस के लिंक को सेलेक्ट करें।
  3. अपने कोर्ट को सिलेक्ट करें।
  4. केस नंबर के लिंक पर क्लिक करके केस टाइप केस नंबर और वर्ष को सिलेक्ट करके शो बटन पर क्लिक करें।
  5. जिससे कि आप आसानी से कोर्ट केस स्टेटस के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकोगे।

Mp High Court Case Status By Party Name

मध्यप्रदेश हाई कोर्ट में चल रहे कोर्ट स्टेटस को केस नंबर की सहायता से देखने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

Mp High Court Case Status By Party Name
  1. मध्य प्रदेश हाई कोर्ट वेबसाइट को ओपन करें।
  2. केस स्टेटस के लिंक को सेलेक्ट करें।
  3. अपने कोर्ट को सिलेक्ट करें।
  4. Party Name के लिंक पर क्लिक करके केस टाइप Party Name और वर्ष को सिलेक्ट करके शो बटन पर क्लिक करें।
  5. जिससे कि आप आसानी से कोर्ट केस स्टेटस के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकोगे।

Mp High Court Case Status By Counsel Name

मध्यप्रदेश हाई कोर्ट में चल रहे कोर्ट स्टेटस को केस नंबर की सहायता से देखने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

Mp High Court Case Status By Counsel Name
  1. मध्य प्रदेश हाई कोर्ट वेबसाइट को ओपन करें।
  2. केस स्टेटस के लिंक को सेलेक्ट करें।
  3. अपने कोर्ट को सिलेक्ट करें।
  4. Counsel Name के लिंक पर क्लिक करके केस टाइप Counsel Name और वर्ष को सिलेक्ट करके शो बटन पर क्लिक करें।
  5. जिससे कि आप आसानी से कोर्ट केस स्टेटस के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकोगे।

Mp High Court Case Status By Lawyer Enroll No.

मध्यप्रदेश हाई कोर्ट में चल रहे कोर्ट स्टेटस को केस नंबर की सहायता से देखने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

Mp High Court Case Status By Lawyer Enroll No.
  1. मध्य प्रदेश हाई कोर्ट वेबसाइट को ओपन करें।
  2. केस स्टेटस के लिंक को सेलेक्ट करें।
  3. अपने कोर्ट को सिलेक्ट करें।
  4. Lawyer Enroll No. के लिंक पर क्लिक करके केस टाइप, Lawyer Enroll No. और वर्ष को सिलेक्ट करके शो बटन पर क्लिक करें।
  5. जिससे कि आप आसानी से कोर्ट केस स्टेटस के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकोगे।

Mp High Court Case Status By District Court

मध्यप्रदेश हाई कोर्ट में चल रहे कोर्ट स्टेटस को केस नंबर की सहायता से देखने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

Mp High Court Case Status By District Court
  1. मध्य प्रदेश हाई कोर्ट वेबसाइट को ओपन करें।
  2. केस स्टेटस के लिंक को सेलेक्ट करें।
  3. अपने कोर्ट को सिलेक्ट करें।
  4. District Court के लिंक पर क्लिक करके केस टाइप, District Court और वर्ष को सिलेक्ट करके शो बटन पर क्लिक करें।
  5. जिससे कि आप आसानी से कोर्ट केस स्टेटस के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकोगे।

Mp High Court Case Status By Crime No./Year

मध्यप्रदेश हाई कोर्ट में चल रहे कोर्ट स्टेटस को केस नंबर की सहायता से देखने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

Mp High Court Case Status By Crime No./Year
  1. मध्य प्रदेश हाई कोर्ट वेबसाइट को ओपन करें।
  2. केस स्टेटस के लिंक को सेलेक्ट करें।
  3. अपने कोर्ट को सिलेक्ट करें।
  4. Crime No./Year के लिंक पर क्लिक करके केस टाइप, Crime No./Year और वर्ष को सिलेक्ट करके शो बटन पर क्लिक करें।
  5. जिससे कि आप आसानी से कोर्ट केस स्टेटस के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकोगे।

Video के माध्यम से जाने

eCourts Services App से कोर्ट केस स्टेटस चेक करे?

भारत सरकार के द्वारा किसी भी हाईकोर्ट या सुप्रीम कोर्ट केस स्टेटस के बारे में जानकारी पाने के लिए  ई कोर्ट सर्विस मोबाइल ऐप को उपलब्ध करवा कर रखा है, जिसकी सहायता से आप आसानी से अपने मोबाइल फोन या लैपटॉप की सहायता से सुप्रीम कोर्ट, हाईकोर्ट, डिस्ट्रिक्ट कोर्ट या भारत की किसी भी कोर्ट में चल रहे केस के बारे में जानकारी आसान से प्राप्त कर सकोगे।

आप यदि मोबाइल की सहायता से मप्र हाई कोर्ट केस स्टेटस को चेक करना चाहते हो तो उसकी जानकारी नीचे आपको विस्तार पूर्वक बताई गई है।

मप्र हाई कोर्ट केस स्टेटस
  1. सबसे पहली प्रक्रिया में आपको आपके मोबाइल फोन के क्रोम ब्राउज़र में प्ले स्टोर की सहायता से सर्च बार में ई कोर्ट सर्विसेज लिखकर सर्च करना होगा और डाउनलोड बटन पर क्लिक करके इस एप्लीकेशन को इंस्टॉल कर दीजिए ।
  2. ई कोर्ट सर्विसेज मोबाइल एप की डैशबोर्ड पर आ जाने के बाद आपको होम पेज पर आज आने के बाद आपको केस नंबर के ऑप्शन का चयन करना होगा ।
  3. अब आपको आपके सीएनआर नम्बर जो कि 16 डिजिट का होता है उसे नीचे बॉक्स में भरना होगा ।
  4. समस्त जानकारी भरने के बाद आपको सर्च बटन पर क्लिक करना होगा I
  5. जिससे कि आपके सामने आपके द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आपके कोर्ट केस स्टेटस के बारे में जानकारी आप देख पाओगे ।
ऊपर हमने उदाहरण के लिए मप्र सुप्रीम कोर्ट स्टेटस चेक करने के लिए केवल CNR नंबर की सहायता से प्रक्रिया बताई है। आप चाहे तो अन्य तरीके जैसे पार्टी नेम, फाइलिंग नंबर, एफआईआर नंबर, एडवोकेट नेम और केस टाइप की सहायता से आप अपने मध्य प्रदेश के सुप्रीम कोर्ट केस स्टेटस अन्य किसी भी कोर्ट के स्टेटस के बारे में जानकारी इस इ कोर्ट सर्विसेज मोबाइल एप्लीकेशन या ऑफिशल वेबसाइट की सहायता से देख सकते हो। जो कि समस्त ऑनलाइन पोर्टल की सहायता से आपको जानकारी जानने को मिल जाएगी।

eCourts Services App डाउनलोड कैसे करे?

यदि आपको eCourts Services App को डाउनलोड करना है तो हमारे द्वारा नीचे बताई गई प्रोसेस को फॉलो करें जिससे कि आप eCourts Services App को डाउनलोड कर पाओगे।

eCourts Services App
  • सबसे पहले आपको आपके मोबाइल में प्ले स्टोर ब्राउज़र को ओपन करना होगा।
  • सर्च बार मैं आपको ई कोर्ट सर्विसेज (eCourts Services App) लिखकर सर्च करना होगा।
  • आपके सामने एप्लीकेशन दिखाई दे रहे होगी जहां इंस्टॉल बटन की लिंक पर क्लिक करके इसे इंस्टॉल करना होगा।
  • जिससे कि आपके मोबाइल में एक और सर्विसेज मोबाइल ऐप ओपन हो जाएगा।
  • अब इस एप्लीकेशन की समस्त सेवाओं का लाभ ले सकोगे।

निचे हम जबलपुर हाई कोर्ट केस स्टेटस से सम्बंधित आवश्यक लिंक उपलब्ध करवा रहे है, जिसकी सहायता से आप केस स्टेटस से जुडी सभी जानकारी को जान सकते हो।

MP High Court Case Status by Case NumberClick
MP High Court Case StatusClick
MP High Court Case ListClick
Patna High Court Judgement OnlineClick
MP High Court Official SiteClick
Hindineer Official WebsiteClick Here

FaQ: Court Case Status से जुड़े सवाल

  1. एमपी हाईकोर्ट में केस कैसे चेक किया जाता है?

    आपको एमपी हाई कोर्ट की ऑफिशल वेबसाइट या ई कोर्ट सर्विसेज की वेबसाइट या एप्लीकेशन की सहायता से आपको आसानी से कैसे स्टेटस को चेक कर सकोगे।


  2. मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय का प्रकरण कैसे देखें?

    यदि आपको मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय का प्रकरण देखना है तो मध्य प्रदेश की वेबसाइट पर जाकर केस स्टेटस की लिंक पर क्लिक करके आप मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकोगे।

  3. MP हाई कोर्ट में कुल कितने जज होते हैं?

    अभी के समय में मप्र हाईकोर्ट में जजों के 53 पद स्वीकृत हैं

  4. मध्य प्रदेश के वर्तमान मुख्य न्यायाधीश कौन है 2022?

    माननीय न्यायमूर्ति श्री विवेक रूसिया जी है।

निष्कर्ष (Conclusion)

अब आप हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ कर मप्र हाई कोर्ट केस स्टेटस कैसे चेक करें इससे संबंधित सभी जानकारी आप तक पहुंच गई होगी। अगर आपको अभी भी मध्य प्रदेश हाई कोर्ट केस स्टेटस कैसे चेक करें इससे संबंधित किसी भी प्रकार के सवाल है तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करें हम आपकी समस्या का समाधान करेंगे।

और ऐसी ही कोर्ट केस स्टेटस से संबंधित और भी जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारी वेबसाइट Hindineer.com को फॉलो करें। और यह जानकारी आपको अच्छी लगी है तो अपने मित्रों को शेयर करना ना भूले।

5/5 - (1 vote)
Previous articleहिंदू कैलेंडर में महीनों के नाम और त्योहार सूची 2024 | Hindu Calendar Months
Next articleज्ञानवर्धक हिंदी कहानी का संग्रह कथा, स्टोरी | 200+ Hindi Story or Kahaniya
हेलो दोस्तों! में Mayur Arya [hindineer.com] का Author & Founder हूँ। में Computer Science (C.s) से ग्रेजुएट हूँ। मुझे latest Topic (हिन्दी मे) के बारे में जानकारी देना अच्छा लगता है। और में Blogging क्षेत्र में वर्ष 2018 से हूँ। इस ब्लॉग के माध्यम से आप सभी का ज्ञान का स्तर को बढाना यही मेरा उद्देश्य है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here