दिल्ली में Online FIR कैसे दर्ज करे? (1 मिनिट में) | Online FIR Kaise Kare Delhi?

ऑनलाइन f.i.r. दिल्ली | ऑनलाइन पुलिस कंप्लेंट नंबर | ऑनलाइन रिपोर्ट कैसे करे | ऑनलाइन शिकायत दर्ज दिल्ली | ऑनलाइन f.i.r. कैसे देखें delhi | पुलिस ऑनलाइन रिपोर्ट | ऑनलाइन f.i.r. दिल्ली | ऑनलाइन रिपोर्ट कैसे देखें? | Online FIR Kaise Kare delhi? | (ई-एफ.आई.आर.)/ E-FIR

अगर आप भी दिल्ली राज्य में रहते हैं और आप भी किसी स्थानीय समस्या से परेशान है और इसकी शिकायत आप ऑनलाइन दर्ज करना चाहते हैं तो यह आर्टिकल सिर्फ आपके लिए है ।

आज आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ कर जानोगे कि कैसे दिल्ली में ऑनलाइन एफआईआर दर्ज की जाती है, और इस फिर को दर्ज करने के लिए किन-किन प्रक्रिया को फॉलो करना होता है इससे संबंधित सभी जानकारी आपको जानने को मिलेगी ।

क्योंकि कई सारे लोगों को दिल्ली में ऑनलाइन एफआईआर को दर्ज करने संबंधित जानकारी नहीं होने के कारण उन्हें बेवजह पुलिस थाने के चक्कर काटना पड़ता है जिससे कि उनके पैसे और समय दोनों की बर्बादी होती है ।

अगर आप भी इस समस्या से बचना चाहते हैं तो हमारे द्वारा बताई गई प्रक्रिया को फॉलो कीजिए जिससे कि आप घर बैठे चंद्र मिनट में ऑनलाइन एफआईआर (Online FIR) को दर्ज कर पाओगे ।

दिल्ली में ऑनलाइन एफआईआर कैसे करे?

अगर आप भी ऑनलाइन एफआईआर कैसे दर्ज करें? यह जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो इसके लिए हम अभी आपको नीचे स्टेप बाय स्टेप सरल सी प्रक्रिया बता रहे हैं जिसे फॉलो करके आप आसानी से दिल्ली में ऑनलाइन शिकायत को दर्ज कर पाओगे ।

दिल्ली में ऑनलाइन एफआईआर को दर्ज करवाने के लिए किन-किन प्रक्रिया को फॉलो करना है वह सभी जानकारी आपको स्टेप बाय स्टेप उपलब्ध करवाई जा रही है जिसे पढ़कर आप आसानी से किसी भी शिकायत को दर्ज कर पाओगे ।

2 Min

Step-1 दिल्ली पुलिस की ऑफिशल वेबसाइट को ओपन करें।

Step-1 दिल्ली पुलिस की ऑफिशल वेबसाइट को ओपन करें।

इसके लिए सबसे पहले आपको दिल्ली पुलिस की ऑफिशल वेबसाइट को ओपन करना होगा।

Step-2 मेनू बार में सर्विसेज के लिंक को सेलेक्ट करना है।

Step-2 मेनू बार में सर्विसेज के लिंक को सेलेक्ट करना है।

अब आप इस वेबसाइट के होम पेज पर आ जाओगे जहां पर आपको सर्विस वाले ऑप्शन में ई एफआईआर के ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा।

Step-3 दर्ज की जाने वाली एफआईआर के प्रकार को चुने।

Step-3 दर्ज की जाने वाली एफआईआर के प्रकार को चुने।

अब आपके यहां पर अपनी FIR के प्रकार को चुना है यहां हम MV Theft E-FIR की विकल्प को चुन रहे हैं।

Step-4 अपनी आईडी पासवर्ड डालकर लोगों कीजिए।

Step-4 अपनी आईडी पासवर्ड डालकर लोगों कीजिए।

अब आपको इस पेज में आपनी आईडी पासवर्ड या न्यू रजिस्टर कर लेना है।

Step-5 FIR से सम्बंधित जानकारी को भरे.

Step-5 FIR से सम्बंधित जानकारी को भरे.

रिपोर्ट के फॉर्म में आपको आपसे संबंधित सभी जानकारी को भरना है, और सभी जानकारी को भरने के बाद एक बार चेक कर लीजिए और सबमिट बटन पर क्लिक कर दीजिए।

Step-6 अब आपकी ऑनलाइन शिकायत दर्ज कर ली गई है।

Step-6 अब आपकी ऑनलाइन शिकायत दर्ज कर ली गई है।

जैसे ही आप सबमिट बटन पर क्लिक करोगे आपकी ऑनलाइन FIR की प्रक्रिया संपूर्ण हो जाएगी। जिससे कि आप इस फिर नंबर को अपने पास सेव करके रक्षित करके रख सकते हो।

इस तरह से ऊपर बताई गई सभी प्रक्रिया को फॉलो करके आप आसानी से दिल्ली पुलिस की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर किसी भी समस्या का समाधान पाने हेतु अपनी ऑनलाइन शिकायत को दर्ज कर पाओगे।

दिल्ली ऑनलाइन एफआईआर क्या है?


ऑनलाइन एफआईआर (Online FIR) एक ऑनलाइन प्रक्रिया है जिसका उपयोग भारत में अपराधों की रिपोर्टिंग और पुलिस द्वारा एक प्रकरण दर्ज करने के लिए किया जाता है। यह एक व्यक्ति या संगठन द्वारा आपके ऑनलाइन द्वारा किए गए अपराध की शिकायत करने का एक तरीका है, और यह शिकायत पुलिस अधिकारियों के पास पहुँचती है ताकि उन्हें उसका निरीक्षण कर सकें और उचित कार्रवाई कर सकें।

दिल्ली में ऑनलाइन एफआईआर

ऑनलाइन एफआईआर की प्रक्रिया विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में भिन्न हो सकती है, लेकिन आमतौर पर निम्नलिखित तरीके से काम करती है:

  1. आपको अपने राज्य या केंद्र शासित प्रदेश के पुलिस विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होता है।
  2. वहां आपको ऑनलाइन एफआईआर के लिए एक आवेदन पत्र या फॉर्म मिलेगा, जिसमें आपको अपराध का विवरण और अन्य आवश्यक जानकारी भरनी होगी।
  3. आपको अपने आवेदन को ऑनलाइन जमा करना होता है और किसी भी आवश्यक दस्तावेज़ को अपलोड करना हो सकता है।
  4. पुलिस विभाग आपकी शिकायत को स्वीकृत करके एफआईआर दर्ज करेगा और एक अद्यतन या रसीद प्रदान करेगा, जिसमें आपको एफआईआर की जानकारी दी जाती है।
  5. फिर, पुलिस विभाग आपकी शिकायत पर कार्रवाई करेगा और जरूरत पड़ने पर आपको न्यायिक कार्रवाई के लिए संपर्क कर सकता है।

ऑनलाइन एफआईआर की प्रक्रिया की सुविधा लोगों को अपनी शिकायत को तेजी से पुलिस के साथ साझा करने का मौका देती है और पुलिस विभाग को भी शिकायतों का प्रबंधन करने में मदद करती है।

इसे भी जाने-

उत्तर प्रदेश में Online FIR कैसे दर्ज करे? 
मध्यप्रदेश में Online FIR कैसे दर्ज करे?
बिहार में Online FIR कैसे दर्ज करे?
दिल्ली में Online FIR कैसे दर्ज करे?
हरियाणा में Online FIR कैसे दर्ज करे?

Online FIR Delhi की जानकारी

Postऑनलाइन एफआईआर (Online FIR)
राज्यदिल्ली (Delhi)
विभागदिल्ली पुलिस
स्टेटसऑनलाइन e-FIR
Categorye-FIR
वेबसाइटdelhipolice.gov.in

दिल्ली ऑनलाइन एफआईआर दर्ज करने हेतु जरुरी बाते!

दिल्ली में एफआईआर (First Information Report) दर्ज करने के लिए जरूरी बातें निम्नलिखित होती हैं:-

  1. अपराध का विवरण: आपको अपराध का सटीक और विस्तार से विवरण देना होगा। यह शामिल करता है कि कब और कहाँ यह घटना हुई, कौन लोग शामिल थे, और कैसे घटना हुआ।
  2. अपराध के दोषी का नाम: अगर आपको अपराध के दोषी का नाम पता है, तो आपको उनका नाम और पता जरूर देना होगा।
  3. साक्षर्ती और साक्षर्तों का नाम: यदि किसी ने घटना को देखा या वहाँ मौजूद थे, तो उनका नाम और साक्षर्तियों का नाम भी दर्ज करना महत्वपूर्ण हो सकता है।
  4. साक्षर्ती की साक्षरता: आपको साक्षर्तों की साक्षरता यानी कि उन्होंने क्या देखा और कैसे देखा, का वर्णन करना होगा।
  5. आपकी जानकारी: आपको अपनी व्यक्तिगत जानकारी जैसे कि आपका नाम, पता, फ़ोन नंबर, आदि भरना होगा, ताकि पुलिस आपसे संपर्क कर सके।
  6. आधिकारिक दस्तावेज़: यदि आपके पास कोई साक्षर्ति या सबूत है तो आपको उन्हें साथ में प्रस्तुत करना होगा।
  7. एफआईआर दर्ज करने की तारीख और स्थान: आपको यह भी ध्यान में रखना होगा कि आपने एफआईआर कब और कहाँ दर्ज करवाई है।
  8. स्वाक्षरण: आपको अपनी दर्जी हुई एफआईआर की प्रति प्राप्त स्वाक्षरण या रसीद को सुरक्षित रखना होगा।
  9. संपर्क करें: जब आपके द्वारा एफआईआर दर्ज कर दी जाती है, तो आपको पुलिस से संपर्क में रहना और उनकी जरूरत पर सहयोग करना होगा।
यह सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण है कि आप अपराध के दोषी को बचाने और अपराध के खिलाफ कार्रवाई करने में पुलिस की मदद कर सकें। एफआईआर की प्रक्रिया और आवश्यक दस्तावेज़ आपके राज्य या केंद्र शासित प्रदेश के कानूनी विधियों के आधार पर अलग-अलग हो सकते हैं, इसलिए स्थानीय पुलिस विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर विस्तार से जानकारी प्राप्त करना बेहद महत्वपूर्ण है।

Online FIR किन कारणों से दर्ज की जाती है?

अगर आप ऑनलाइन एफआईआर को दर्ज करना चाहते हैं और आप नहीं जानते हैं कि ऑनलाइन शिकायत किन-किन कर्म से दर्ज की जा सकती है तो वह मुख्य सभी कारण जिसके समस्या के समाधान हेतु आप एफआईआर को दर्ज कर सकते हो उसकी लिस्ट नीचे आपको उपलब्ध करवाई जा रही है ।

  1. अपराध की रिपोर्ट
  2. मामले में आरोपी अज्ञात हो।
  3. किसी घातक घटना की सूचना
  4. वाहन चोरी (15 लाख से कम) हो।
  5. सामान्य चोरी (1 लाख से कम) हो।
  6. गुमशुदा व्यक्ति या वस्त्र/सामान की रिपोर्ट
  7. सामाजिक और मानवाधिकार अपराध
  8. हत्या, बलात्कार, चोरी, डकैती आदि अपराध

दिल्ली में ऑनलाइन एफआईआर डाउनलोड कैसे करे? (Online FIR Download Kaise Kare?)

अगर आपने दिल्ली में ऑनलाइन एफआईआर को दर्ज करवा ली है और आप इस रिपोर्ट की कॉपी को डाउनलोड करना चाहते हैं लेकिन आप नहीं जानते हैं कि इसकी प्रक्रिया क्या है तो हम आपके इसकी प्रक्रिया को विस्तार पूर्वक बता देते हैं ।

दिल्ली में ऑनलाइन एफआईआर डाउनलोड कैसे करे?
  • सबसे पहले आपको दिल्ली पुलिस की ऑफिशल वेबसाइट को ओपन करना होगा जिससे कि आप इस वेबसाइट के होम पेज पर आ जाओगे ।
  • अब आपके यहां पर मेनू बारे में Services के विकल्प में ई एफआईआर के विकल्प को चुनना होगा ।
  • अब आपके यहां पर लॉगिन आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन कर लेना है ।
  • अब आपके सामने आपके द्वारा दर्ज की गई रिपोर्ट की स्थिति दिखाई दे रहेगी जिस आपको क्लिक करना है ।
  • अब आप यहां पर नीचे डाउनलोड बटन या प्रिंट बटन पर क्लिक करके इस एफआईआर की कॉपी को आसानी से डाउनलोड कर सकोगे ।

ऑनलाइन एफआईआर स्टेटस कैसे करे? (Online fir Status Check Delhi)

दिल्ली ऑनलाइन एफआईआर (Online FIR) की स्थिति जानने के लिए आपको अपने राज्य या केंद्र शासित प्रदेश के पुलिस विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। यहां पर मैं आपको कुछ सामान्य चरण बता रहा हूँ जो आपको ऑनलाइन एफआईआर स्थिति की जांच करने में मददगार साबित हो सकते हैं।

  1. दिल्ली पुलिस विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं: आपके राज्य या केंद्र शासित प्रदेश के पुलिस विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए इंटरनेट ब्राउज़ करें। आप अपने ऑनलाइन एफआईआर स्थिति की जांच करने के लिए आमतौर पर “स्थिति जांचें” या “एफआईआर स्थिति” जैसे ऑप्शन्स पर क्लिक कर सकते हैं।
  2. आवश्यक जानकारी प्रदान करें: वेबसाइट पर पहुंचने के बाद, आपको अपने एफआईआर की जांच करने के लिए आवश्यक जानकारी प्रदान करनी होगी। यह जानकारी आपके एफआईआर की दिनांक और एफआईआर नंबर हो सकती है।
  3. स्थिति जांचें: आपके प्रदान किए गए जानकारी के आधार पर, वेबसाइट आपको आपके एफआईआर की वर्तमान स्थिति बताएगी। यह आपको यह जानने में मदद करेगा कि आपकी शिकायत का क्या हुआ है और क्या कार्रवाई हुई है।
  4. प्रिंट आउट: आपको चाहें तो इस स्थिति पृष्ठ को प्रिंट आउट कर सकते हैं ताकि आपके पास एक आधिकारिक रिकॉर्ड हो।
सुनिश्चित करें कि आप विशिष्ट राज्य या केंद्र शासित प्रदेश के पुलिस विभाग की आधिकारिक वेबसाइट का उपयोग कर रहे हैं, क्योंकि विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में यह प्रक्रिया अलग-अलग हो सकती है।

ऑनलाइन एफआईआर कंप्लेंट नंबर (Online FIR Number)

Office/Police StationTelephone No.
PCR112 (24X7) (Toll Free)
Eyes and Ears14547 (Toll Free)
Women in distress1091
Special Cell (North-Eastern States)1093
Missing Persons1094, 23241210
Traffic1095, 25844444
Vigilance  (Anti Corruption Helpline )        1064
For uploading Audio and Video Clips9910641064
Railways1512
Senior Citizen1291
Cyber Complaints1930

दिल्ली ऑनलाइन एफआईआर से सम्बंधित सवाल

  1. दिल्ली में ऑनलाइन एफआईआर कैसे चेक करें?

    ऊपर पोस्ट में बताई गई प्रक्रिया को फॉलो कीजिये.

  2. ऑनलाइन FIR किस वेबसाइट पर होती है?

    https://delhipolice.gov.in/

  3. क्या चोरी होने पर ऑनलाइन एफआईआर दर्ज करा सकते है?

    जी हाँ!

  4. ऑनलाइन FIR करने के बाद कितने समय में कारवाई की जाती है?

    7 दिनों की अंदर.

  5. क्या मैं दिल्ली में ऑनलाइन एफआईआर दर्ज कर सकता हूं?

    हां!

  6. दिल्ली पुलिस की वेबसाइट क्या है?

  7. ऑनलाइन एफआईआर की कॉपी कैसे निकाले?

    सिल्ली पुलिस की वेबसाइट पर जाकर आप ऑनलाइन एफआईआर की कॉपी निकल सकते है?

निष्कर्ष

आशा है कि या आप इस पोस्ट को पूरा पढ़कर दिल्ली में ऑनलाइन एफआईआर (Delhi Online FIR) कैसे दर्ज की जाती है? और किसी भी रिपोर्ट को दर्ज करने के लिए किस-किस प्रक्रिया को और किन मुख्य बातों को ध्यान में रखना जरूरी होता है इससे संबंधित सभी प्रकार की जानकारी आपको पता चल गई होगी ।

अगर आपको अभी भी ऑनलाइन एफआईआर को दर्ज करवाने से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या या आपके मन में इससे जुड़े सवाल है तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर कमेंट कीजिए यहां आपकी समस्या का निवारण जल्द से जल्द करेंगे ।

और ऐसी ही नई-नई ज्ञानवर्धक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारी वेबसाइट HindiNeer.com को फॉलो करें जहां आपको आपके ज्ञान से जुड़ी लगभग सभी प्रकार की जानकारी उपलब्ध करवाते रहते हैं यही हमारा मुख्य उद्देश्य है । धन्यवाद!

5/5 - (1 vote)
Previous articleहरियाणा में Online FIR कैसे दर्ज करे? (1 मिनिट में) | Online FIR Kaise Kare Haryana?
Next article(1 Min में) मप्र हाई कोर्ट केस स्टेटस कैसे चेक करें? | Mp High Court case Status
हेलो दोस्तों! में Mayur Arya [hindineer.com] का Author & Founder हूँ। में Computer Science (C.s) से ग्रेजुएट हूँ। मुझे latest Topic (हिन्दी मे) के बारे में जानकारी देना अच्छा लगता है। और में Blogging क्षेत्र में वर्ष 2018 से हूँ। इस ब्लॉग के माध्यम से आप सभी का ज्ञान का स्तर को बढाना यही मेरा उद्देश्य है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here