ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफोर्म: जैसे कि आप सब जानती हो कि कोरोना के कारण लोकडाउन लगने से देश में स्कूली व्यवस्था काफी ज्यादा हद तक डाउन हुई है, जिससे कि पढ़ने वाले बच्चों को काफी ज्यादा नुकसान का सामना करना पड़ रहा था I
इसके निराकरण के लिए आज हम आपको भारत के टॉप 10 ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म लिस्ट उपलब्ध करवाएंगे, जिसका उपयोग करके आप अपने बच्चों को या आप स्वयं घर बैठे अपने मोबाइल फोन या कंप्यूटर लैपटॉप की सहायता से घर बैठे अपनी स्कूली शिक्षा को जारी रख सकते हैं I
और इसमें आपको टॉप 10 ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म (online learning platforms) के फायदे और इसके मुख्य बातें भी इस पोस्ट के माध्यम से साझा करेंगे कृपया इस पोस्ट को पूरा पढ़ें I जिससे कि आप ऑनलाइन लर्निंग एप्स को उपयोग करने में जरूरी इंफॉर्मेशन आप तक पहुंच पाए ।
ऑनलाइन लर्निंग (Online Learning) क्या है?
हम सब जानते हैं कि आज का समय इंटरनेट का युग है, यहां हम सबको सीखने के कई सारे सोर्स और संसाधन उपलब्ध है किसी भी शिक्षा को ऑनलाइन अर्थात इंटरनेट के माध्यम से जानकारी हासिल करने की प्रक्रिया को ऑनलाइन लर्निंग कहते हैं I

यह ऑनलाइन लर्निंग हम अपने मोबाइल फोन या कंप्यूटर के माध्यम से हासिल करते हैं, बस इसके लिए आपको इंटरनेट की आवश्यकता होती है भारत में ऐसे कई ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म है जैसे यूट्यूब बाईजूस टाटा स्टडी आदि I
ऑनलाइन क्लासेस आदि प्रकार की ऑनलाइन कोर्स उपलब्ध है, जिसकी सहायता से हम घर बैठे किसी भी विषय की जानकारी बड़ी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं ।
इन्हें भी पड़े-
भारत के टॉप 10 ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफोर्म लिस्ट
अगर नहीं जानती हो कि ऑनलाइन लर्निंग किस तरीके से हासिल करें और भारत में ऐसे कौन से प्रमुख ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म ऐप है, तो आज हम आपको ऐसे ही भारत के टॉप 10 ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म की लिस्ट उपलब्ध करवाएंगे जिसका उपयोग करके आप अपने घर बैठे अपनी शिक्षा को जारी रख सकोगे I
और आवश्यक ज्ञान प्राप्त कर सकोगे इन सभी लर्निंग प्लेटफॉर्म ओं की लिस्ट नीचे आपको स्टेप बाय स्टेप बताई गई है इनमें से आपको अपनी आवश्यकता के अनुसार इसका चयन करके आप ऑनलाइन शिक्षा हासिल कर सकते हो।
1बायजूस (BYJU’s)

बायजूस (BYJU’s): जिस का पूरा नाम बायजूस दी लर्निंग ऐप है, जो कि एजुकेशन से संबंधित एक ऑनलाइन पढ़ाई कराए जाने वाला प्लेटफार्म में इसमें मुख्यता कक्षा 4 से लेकर 12वीं तक के स्टूडेंट्स को अपने विषय की संपूर्ण जानकारी दी जाती है I
और इसके अलावा कॉन्पिटिटिव एग्जाम जैसे JEE, NEET, IAS जैसी परीक्षा से संबंधित जानकारी भी दी जाती है इस ऐप में ना केवल थ्योरी पर फोकस किया जाता है बल्कि प्रैक्टिकल पर भी इसमें जोर दिया जाता है I
इस ऐप में विज्ञान गणित इन दोनों विषय के सभी सब्जेक्ट्स को बहुत ही अच्छे से समझाया जाता है I इस ऐप के माध्यम से आपको अच्छे तरीके से अपने विषय की जानकारी को समझने में आसानी होगी। बायजुस लर्निंग प्लेटफॉर्म के बहुत सारे मुख्य फीचर है, लेकिन इन के कुछ मुख्य फीचर इस प्रकार है-
- Online Live Classes
- Stored Videos
- Tests & Quizzes
- Analyze
- Revised syllabus
- Two-teacher advantage
- A 360° teaching + learning system
2टाटा स्टडी (Tata Study)

टाटा स्टडी (Tata Study): टाटा स्टडी एक बायजूस की तरह ही क्लास लर्निंग प्लेटफार्म है, इसमें आपको कक्षा 1 से लेकर कक्षा 10 तक के सभी सब्जेक्ट को ज्ञान इस ऐप में जानने को मिलेगा I यह सीबीएसई पैटर्न और एनसीईआरटी पैटर्न पर बेस्ड होगी, इसे मैं आप राष्ट्रीय स्तर अलावा राज्य स्तर के भी शिक्षा को इसमें शामिल किया गया है अभी के समय में यूपी एमपी और राजस्थान बोर्ड की शिक्षा को इसमें सम्मिलित किया गया है I
टाटा स्टडी एप को स्वतंत्र शिक्षार्थियों को विकसित करने के लिए डिजाइन किया गया है, इसमें ना केवल इस बात पर ध्यान केंद्रित नहीं किया जाता है कि क्या पढ़ना है बल्कि इसमें यह बताया जाता है कि कैसे पढ़ना है अत्यधिक प्रभावी लोगों की स्टीफन को भी की साथ आदतों को प्रतिध्वनि करते हुए स्टडी को सिखाने की विधि स्वतंत्र शिक्षार्थियों को सात आदतों पर बनी है I
इस ऐप के माध्यम से इस बात पर जोर दिया जा रहा है कि स्कूली बच्चों को किसी भी कांसेप्ट को बड़ी ही आसानी से समझाया जा सके जिससे कि वह रटने की वजह बेहतर ढंग से सीख सके I
3माय सीबीएसई गाइड (myCBSEGuide)

माय सीबीएसई गाइड (myCBSEGuide): माय सीबीएसई गाइड में आपको सीबीएसई स्टूडेंट के लिए सभी कोर्स इस में उपलब्ध रहेंगे माय सीबीएसई गाइड में आपको प्री नर्सरी से लेकर क्लास 12 तक के कोर्स की जानकारी इसमें आपको उपलब्ध होगी I इसके साथ ही आप कॉन्पिटिटिव एग्जाम JEE और NEET यू जी की भी तैयारी के लिए आवश्यक मटेरियल इस ऐप में आपको उपलब्ध रहेगा ।
4टॉपर (Toper)

टॉपर (Toper): टॉपर एप में भी आपको क्लास पांचवी से लेकर कक्षा बारहवीं तक के बच्चों के लिए इसे को बनाया गया है, इसमें आप अपने क्लास को सिलेक्ट करके सभी topic को आसानी से पढ़ पाओगे इसके लिए आपको सिर्फ अपनी कक्षा और बोर्ड का सिलेक्शन करना होगा जिसके बाद चुने गए विकल्पों के अनुसार आपके सामने सारी इनफार्मेशन आपकी स्क्रीन पर दिखाई दी जाएगी I
यदि आप competition एग्जाम iit-neet जैसी परीक्षाओं की तैयारी भी करना चाहते हो तो इसमें भी आपको एग्जाम के लिए मटेरियल उपलब्ध होगा इसमें आपको कोडिंग फिजिक्स स्कूल ऑपरेटिंग सिस्टम होमवर्क हेल्प आदि सभी प्रकार की जरूरी क्लासेस उपलब्ध होगी ।
5मेरिटनेशन (Meritnation)

मेरिटनेशन (Meritnation): मेरिट नेशन मैं भी आपको आपको सारी क्लास हो से जुड़ी स्टडी मैटेरियल इस ऐप में आपको उपलब्ध होगी इसमें आपको इंडिया के बेस्ट टीचर के द्वारा फ्री लाइव क्लासेस इन लाइव क्लासेस पोस्ट क्लासेस की सुविधा उपलब्ध हो पाएगी यह एक 2009 में शुरू हुआ था I
जो कि सबसे ज्यादा पसंद करने वाला ऑनलाइन प्लेटफॉर्म में यह आकाश की ही एक यूनिट है आगरा मेरिट मेरिटनेशन की ऑनलाइन क्लास ट्यूशन क्लास से भी बेहतर है यहां पर आप स्कूली छात्रों को सारे प्रकार के स्टडी मटेरियल उपलब्ध करवाए जाते हैं ।
6अनअकैडमी (Unacademy)

अनअकैडमी (Unacademy): अनअकैडमी ऐप भारत की शिक्षा के क्षेत्र में काम करने वाला भारत का एक सबसे बड़ा ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म है जिसके माध्यम से घर बैठे परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं I अगर आपको किसी भी विषय का सबसे अच्छा नॉलेज चाहिए तो अनअकैडमी में शिक्षक के रूप में आप पढ़ा सकते हो I
अनअकैडमी भारत का सबसे बड़ा ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म होने के साथ-साथ इसमें बेस्ट टीचरों के द्वारा पढ़ाया जाता है, इसमें आपको फ्री और पेड दोनों तरह के कोर्स उपलब्ध हो पाएंगे ।
7वाइट हैट जूनियर (Whitehat jr)

वाइट हैट जूनियर (Whitehat jr): अपने बच्चों को कोडिंग सिखाना चाहते हो तो वाइटहेड जूनियर छोटे बच्चों को कोडिंग सिखाने के लिए एक बेस्ट लर्निंग प्लेटफॉर्म है इसमें बच्चों को प्रोग्रामिंग सिखाने के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म उपलब्ध करवाया जाता है I
जिससे कि बच्चे कोडिंग सीख कर फिर गेम एनिमेशन एप्लीकेशन बनाने के लिए मोटिवेट हो सकते हैं वाइटहेड जूनियर में आपको फ्री ट्रायल के लिए रजिस्टर करके आप इसका ट्रायल ले सकते हो 6 से 14 साल के बच्चों को वाइट में जूनियर व रजिस्टर करा सकते हो जैसे कि आप जानते हो कि कोडिंग भविष्य में आने वाला मुख्य ज्ञान है जिससे कि ऑनलाइन क्रांति में कोडिंग एक मुख्य भूमिका निभाएगी ।
8डाउटनट (Doubtnut)

डाउटनट (Doubtnut): डाउटनट भी टाटा स्टडी और बायजूस की तरह ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म है, जिसके माध्यम से स्टूडेंट अपने सब्जेक्ट जैसे मैथमेटिक्स फिजिक्स बायोलॉजी और केमिस्ट्री से जुड़े किसी भी क्वेश्चन के डाउट को क्लियर कर सकते हैं I
यहां पर आपको एनसीईआरटी सलूशन और फ्री में आई टी आई ओ एन आई टी परीक्षाओं से जुड़े सवालों को हल करने के लिए यह लर्निंग प्लेटफॉर्म है, जिसमें आपको लाइव क्लास व्हाट्सएप सपोर्ट पीडीएफ एनसीआरटी एनसीआरटी किताबों का हल टॉपिक्स वीडियो आफ डाउट सभी प्रकार की जानकारी उपलब्ध रहेगी ।
9वेदान्तु (Vedantu)

वेदान्तु (Vedantu): वेदंतु यह भी टाटा स्टडी की तरह ही ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म है इसमें आपको प्री स्कूल ग्रेड 1 से लेकर 12वीं तक सभी क्लासों के स्टडी मटेरियल उपलब्ध रहेगा इसके अलावा आप कॉन्पिटिटिव एग्जाम जी ई एन टी परीक्षाओं की तैयारी भी कर सकोगे इसमें आपको मैप एंड कोडिंग बच्चों के लिए अंग्रेजी और क्रैश कोर्स की सुविधा उपलब्ध होगी इस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म को बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान के द्वारा प्रमोट किया जा रहा है ।
10स्टडी आईक्यू (Study IQ)

कंप्यूटर एग्जाम की तैयारी कर रहे हो तो स्टडी आइक्यू आपके लिए लर्निंग का सबसे बेस्ट प्लेटफार्म में या आपको यूपीपीएससी एसएससी बैंक स्टेट एग्जाम जोगेश्वरी डिफेंस एसएससी एंड डीएमआरसी आरबीआई रेलवे यूजीसी टीचिंग क्लास वन से लेकर 24:00 तक समस्त प्रकार की स्टडी मैटेरियल आपको स्टडी आईक्यू वेबसाइट और मोबाइल ऐप में उपलब्ध होगी यह एक में उपलब्ध जानकारी को आप इसमें इंदौर करके और पेमेंट करके आसानी से इसका फायदा ले पाओगे।
11टेस्टबुक (Testbook)

टेस्टबुक (Testbook): टेस्टबुक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म अगर आप प्रतियोगिता एग्जाम की तैयारी कर रहे हो तो इन तैयारी की प्रैक्टिस के लिए टेस्ट टेस्ट टेस्टबुक्स वेबसाइट में आपको समस्त एग्जाम की तैयारी के लिए टेक्स्ट बुक उपलब्ध रहेगी जिसका उपयोग करके आप किसी भी एग्जाम का टेस्ट देखें ऑनलाइन एग्जाम देने की प्रैक्टिस कर पाओगे ।
12यूट्यूब (Youtube)
हम बात करते हैं यूट्यूब कि यह भारत का सबसे पॉपुलर फ्री लर्निंग प्लेटफॉर्म है इसमें आपको किसी भी विषय की जानकारी बिल्कुल मुफ्त में उपलब्ध होती है इसमें आप किसी भी सब्जेक्ट की जानकारी पाने के लिए आप स्वयं सर्च करके अपने विषय की जानकारी हासिल कर सकते हो I शिक्षक भी बन सकते हो और स्टूडेंट भी मैंने भी इस प्लेटफार्म के माध्यम से अपनी लर्निंग पूरी की है अगर आपके पास पैसे नहीं है तो आप यूट्यूब ऐप का उपयोग कर सकते हो ।
ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफोर्म से जुड़े सवाल-जवाब
-
ऑनलाइन एजुकेशन के सबसे बड़े फायदे और नुकसान क्या क्या हैं?
ऑनलाइन एजुकेशन के फायदे– समय की बचत, सुविधाजनक, टेक्नोलॉजी से रूबरू, पैसों की बचत, टेक्नोलॉजी से शिक्षण व्यवस्था में बदलाव, सीखने की ललक बढ़ना आदि I
ऑनलाइन एजुकेशन के नुकसान– माहौल ना मिलना, इंटरनेट का गलत उपयोग, आत्म मूल्यांकन में कमी, आंखों और स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव, छात्रों को समझने में समस्या, इंटरनेट का होना अनिवार्य, अनुशासन की कमी, उत्साह में कमी I -
ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफोर्म क्या है?
इंटरनेट पर उपलब्ध सॉस के माध्यम से नॉलेज प्राप्त करने की प्रोसेस को ऑनलाइन लर्निंग के थे और यदि किसी के और वेबसाइट के माध्यम से जानकारी प्राप्त करते हैं तो उसे हम ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म कहते हैं ।
-
ऑनलाइन लर्निंग तथा क्लासरूम लर्निंग में कौनसा बेहतर है ?
बात करें तो दोनों ही अपने अपने तरीकों से बेहतर है जाओ ऑनलाइन लर्निंग आपको आपके समय की बचत करता है लेकिन क्लास वन लर्निंग से किसी भी बच्चे का मानसिक विकास बहुत अच्छी तरीके से होता है इसके लिए मैं क्लासरूम लर्निंग को बेहतर मानता हूं I
-
ऑनलाइन लर्निंग किस तरह एक बेहतर माध्यम है?
इंटरनेट के माध्यम से घर बैठे किसी भी विषय की जानकारी को अच्छी तरीके से जान पाने में सक्षम होंगे अगर आपको वह जानकारी एक बार में समझ नहीं आती है तो आप बार-बार उसे रिवाइज भी कर सकते हो इस प्रकार ऑनलाइन अर्निंग एप शिक्षा का बेहतर माध्यम है।
-
कौन सा प्लेटफॉर्म ऑनलाइन लर्निंग के लिए अच्छा है, BYJU’S या Vedantu?
अपने आप में बेस्ट प्लेटफॉर्म है आप अपनी इच्छा के अनुसार किसी एक का चयन कर सकते हो मेरे अनुसार आप भाइयों का भी चयन कर सकते हो ।
-
ऑनलाइन लर्निंग के क्या फायदे हैं?
किसी भी शिक्षा को हासिल करने का एक सबसे आसान और कारगर तरीका है अगर योगा है तो ऑनलाइन लर्निंग स्मार्ट लर्निंग है जिसके माध्यम से आप अपने इच्छा के अनुसार किसी भी विषय की जानकारी को हासिल करने में सक्षम बन पाओगे।
निष्कर्ष (Conclusion)
मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप इस पोस्ट के माध्यम से भारत के टॉप टेन लर्निंग प्लेटफॉर्म से जुड़ी जानकारी आप तक मिल गई होगी अगर आपको इनमें से कोई सा भी प्लेटफार्म अच्छा लगता है तो उसमें से आप किसी का भी उपयोग करके अपने सब्जेक्ट के जानकारी को ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से हासिल कर सकते हो फोन नहीं रहा हमारा उद्देश्य आपको सही ऑनलाइन तरीकों की जानकारी उपलब्ध कराना है इस प्रकार के और भी ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारी वेबसाइट पीएम मोदी हिंदी near.com को फॉलो करें।
Read More-