पेटीएम से डीटीएच रिचार्ज कैसे करे?: अगर आप भी डीटीएच यूजर है और आप भी अपने डीटीएच का रिचार्ज करवाना चाहते हो तो यह पोस्ट आपके लिए है, इस पोस्ट के माध्यम से आप 1 मिनट के अंदर पेटीएम से डीटीएच रिचार्ज कैसे करें? इससे संबंधित सभी जानकारी आप तक पहुंच पाएगी।
क्योंकि आज के समय में रिचार्ज से संबंधित सारी प्रक्रिया चाहे वह मोबाइल रिचार्ज हो, पैसे ट्रांसफर करना हो या बाइक इंश्योरेंस करना हो आदि जैसी समस्त सेवाओं का भुगतान आज के समय में हम ऑनलाइन कर रहे हैं।
इन समस्त प्रक्रिया की जानकारी नीचे हम आज इस आर्टिकल में उपलब्ध करवाएंगे जिसे पढ़कर आसानी से आप Paytm se dth recharge kaise kare को करा सकते हो।

- डीटीएच रिचार्ज होता है?
- पेटीएम से डीटीएच रिचार्ज करवाने के फायदे
- पेटीएम से डीटीएच रिचार्ज कैसे करे?
- पेटीएम से डीटीएच रिचार्ज करवाने सम्बंधित सवाल
- निष्कर्ष (Conclusion)
- पेटीएम से पैसे कैसे ट्रांसफर करें? (1 Min में) | Paytm se paise kaise transfer kare?
- सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए? | कैसे चेक करे | Cibil Score Check
- (1 Min में) Phonepe से बाइक इंश्योरेंस कैसे करे? | Phonepe Se Bike Insurance Kaise Kare
- [1 मिनिट में] पेटीएम से बाइक इंश्योरेंस कैसे करे? | Paytm Se Bike Insurance Kaise Kare?
डीटीएच रिचार्ज होता है?
अगर आप नहीं जानते हैं डीटीएच रिचार्ज क्या होता है? तब आपको बता दें कि आज के जमाने में जितने में भी टीवी उपभोक्ता है, लगभग सभी सेटेलाइट के माध्यम से घर पर टीवी चैनलों का आनंद लेते हैं। इनमें टीवी उपभोक्ता मुख्य रूप से Tata Sky, Dish tv, Videocon D2h, Airtel Digital Tv, और Sun Direct आदि जैसी कंपनियां हैं, जिनका आपको प्रतिमा डीटीएच रिचार्ज करवाना होता है।
इसके रिचार्ज करवाने के बाद ही आप टीवी पर आने वाले सभी चैनलों का लाभ ले सकते हैं। किसी भी टीवी चैनल का आनंद लेने के लिए उस कंपनी को दिए गए भुगतान की प्रक्रिया को हम dth recharge के नाम से जानते हैं।
इन्हें भी पड़े-
- पेटीएम से पैसे कैसे ट्रांसफर करें?
- पेटीएम से बिजली बिल कैसे भरे? 2022
- पेटीएम से फास्टैग रिचार्ज कैसे करें?
- पेटीएम से बाइक इंश्योरेंस कैसे करे?
- सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए?
पेटीएम से डीटीएच रिचार्ज करवाने के फायदे
पेटीएम से डीटीएच रिचार्ज करवाने के कई प्रकार के फायदे हैं, जिसमें मुख्य रुप से नीचे हम आपको पॉइंट्स के माध्यम से बता रहे हैं, जिसे आप पढ़ कर आसानी से पेटीएम से डीटीएच रिचार्ज करवाने के लाभ जान सकते हो।
- सबसे पहले लाभ यह है, कि आपको डीटीएच रिचार्ज करवाने में कम समय लगता है।
- पेटीएम के माध्यम से डीटीएच रिचार्ज करवाने पर आपको पेटीएम से कई प्रकार के कैशबैक ऑफर या पॉइंट और वाउचर मिलते हैं।
- डीटीएच रिचार्ज पेटीएम के माध्यम से करने पर आपको एक बार रिचार्ज करने पर आपकी समस्त डिटेल पेटीएम ऐप में सेव हो जाती है, जिससे कि आप प्रतिमाह वन क्लिक पर अपना Dth Recharge कर
- और अंतिम इसका फायदा यह है, कि आप को डीटीएच रिचार्ज करवाने के लिए प्रतिमाह पेटीएम आपके मोबाइल ऐप के माध्यम से रिमाइंडर भेज देगा जिससे कि आप समय रहते अपने टीवी का डीटीएच रिचार्ज करवा सकोगे या फिर आप इस पेमेंट प्रक्रिया को ऑटोमेटिक भी कर सकते हो।
पेटीएम से डीटीएच रिचार्ज करवाने के लिए जरुरी चीजे
अगर आप पेटीएम के माध्यम से अपना डीटीएच रिचार्ज करवाने जा रहे तो आपके लिए कुछ जरूरी बातें हैं जिन्हें जान लेना बहुत जरूरी है क्योंकि डीटीएच रिचार्ज करवाते समय आपको निम्न चीजों की आवश्यकता पड़ती है इसके ना होने पर आपको रिचार्ज करवाने में काफी समस्या पर सकेगी।
इसमें मुख्य रूप से-
- उपभोक्ता के पास डीटीएच आईडी (dth subscriber id)
- मोबाइल नंबर (registered mobile number)
- और पेटीएम होना जरूरी है।
पेटीएम से किन कंपनी के डीटीएच रिचार्ज होता है?
पेटीएम मोबाइल ऐप की सहायता से आप निम्न कंपनियों के डीटीएच रिचार्ज आसानी से करवा सकते हो इन कंपनियों की सूची नीचे आपको बताई गई है।
इसमें मुख्य रूप से आपको-
- टाटा स्काई (Tata Sky)
- एयरटेल डिजिटल टीवी (Airtel Digital Tv)
- डिश टीवी (Dish Tv)
- वीडियोकॉन डीटीएच (Video D2h)
- सनडायरेक्ट (Sundirect)
आदि कंपनियों के रिचार्ज करने की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है।
पेटीएम से डीटीएच रिचार्ज कैसे करे?
पेटीएम से डीटीएच रिचार्ज कैसे करें? इसके लिए नीचे हम आपको समस्त प्रक्रिया बता रहे जिसे फॉलो करके आप आसानी से पेटीएम की सहायता से अपने टीवी का रिचार्ज कर सकोगे जिसे ध्यानपूर्वक पढ़कर इस प्रोसेस को फॉलो करे।

निचे हमने paytm से टीवी में रिचार्ज कैसे करें चाहे वो किस भी कंपनी का हो इसकी सहायता से आप इसमें अपनी टीवी को रिचार्ज कर पाओगे।
1 मिनट
-
Paytm ऐप ओपन करे.
सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में पेटीएम मोबाइल एप्लीकेशन को ओपन करना होगा।
-
Dth Rechage के आप्शन का चयन करे.
जिससे कि आप इस एप्लीकेशन के डेश बोर्ड पर आ जाओगे जहां आपको नीचे इस स्क्रॉल करने पर डीटीएच रिचार्ज के ऑप्शन का चयन करना होगा।
-
अपने Dth Operator को सिलेक्ट करे.
जैसी आप इसका चयन करोगे तो अब आपको अपनी डीटीएच कंपनी के नाम का चयन करना होगा, उदाहरण के लिए हम यहां Videocon d2h का चयन कर रहे हैं।
-
रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या सब्सक्राइबर आईडी को डाले.
अब आपको अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या सब्सक्राइबर आईडी को नीचे बॉक्स में भरना होगा। उसके बाद आपको प्रोसेस बटन के लिंक को क्लिक करना होगा।
-
रिचार्ज का अमाउंट डाले.
अब आपको नीचे बॉक्स में अमाउंट को भरना होगा जिसने अमाउंट का आपको डीटीएच का रिचार्ज करवाना है। और इसके बाद नेक्स्ट बटन को क्लिक करने के बाद पर बटन पर क्लिक कीजिए।
-
अपने रिचार्ज का भुगतान करे.
अब आपको पेटीएम पेमेंट गेटवे पर आपको अपने यूपीआई पिन डालकर अपने डीटीएच रिचार्ज प्रक्रिया को पूरा करें।
इस प्रकार से हमारे द्वारा बताई गई समझ प्रक्रिया को फॉलो करके आसानी से पेटीएम से डीटीएच रिचार्ज करने के बारे में जानकारी प्राप्त हो गई होगी।
इन्हें भी पड़े-
पेटीएम कस्टमर केयर नंबर
यदि आपको पेटीएम एप के सहायता से अपना डीटीएच रिचार्ज करने में किसी प्रकार की संबंधित समस्या आ रही तो आप पेटीएम कस्टमर केयर नंबर की सहायता से अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकोगे।
- BHIM toll-free number 18001201740, 022- 45414740
पेटीएम से डीटीएच रिचार्ज करवाने सम्बंधित सवाल
-
d2h रिचार्ज कैसे करते हैं?
पेटीएम मोबाइल एप्लीकेशन में जाकर आप डीटीएच रिचार्ज की लिंक पर ऑप्शन का चयन करके हमारे द्वारा बताए गए होते उसको फॉलो करके आप डीटीएच रिचार्ज करवा सकते हो।
-
क्या हम गूगल पे के माध्यम से डिश रिचार्ज कर सकते हैं?
गूगल पे के माध्यम से वी आप डिश रिचार्ज को पूरा कर सकते हो।
-
डिश टीवी के लिए न्यूनतम रिचार्ज राशि क्या है?
किसी भी डिश टीवी के रिचार्ज के लिए आप न्यूनतम राशि ₹100 तक का रिचार्ज कर सकते है।
-
पेटीएम से डीटीएच रिचार्ज करने में कितना चार्ज लगता है?
पेटीएम के माध्यम से आपको डीटीएच रिचार्ज करने में किसी प्रकार का अतिरिक्त चार्ज नहीं लिया जाता है।
-
पेटीएम से डीटीएच रिचार्ज करने पर कोई ऑफ़र मिलता है?
हां बिल्कुल पेटीएम से डीटीएच रिचार्ज करने पर आपको कई बार कैशबैक पॉइंट्स या डिस्काउंट वाउचर उपलब्ध होते रहते हैं।
-
मेरा पेटीएम से डीटीएच रिचार्ज नहीं हो रहा है?
आपका पेटीएम से डीटीएच रिचार्ज नहीं हो रहा है तो आप अपने आईडिया रजिस्ट्रेशन नंबर को पुनः चेक करें या इसके बाद भी समस्या आ रही है तो आपके डीटीएच कस्टमर केयर का फोन लगाकर फिर समस्या का समाधान प्राप्त करें।
-
मेरा पेटीएम से डीटीएच रिचार्ज दो बार हो गया है क्या करू?
यदि आपका पेटीएम से रिचार्ज दो बार हो गया है तो चिंता करने की कोई बात नहीं है आप का यह रिचार्ज की चार्ज को आप पुनः पेटीएम सहायता केंद्र से फोन करके मंगवा सकते हो।
निष्कर्ष (Conclusion)
अब आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ कर एटीएम से डीटीएच रिचार्ज कैसे करें? इससे संबंधित सभी प्रकार की जानकारी आप तक पहुंच गई होगी। अगर आपको अभी भी पेटीएम से डीटीएच रिचार्ज करवाने से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या आ रही है तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करें। जहाँ हम आपकी समस्या का निवारण करेंगे।
और ऐसी ही नई-नई ज्ञानवर्धक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारी वेबसाइट Hindineer.com को फॉलो करें जहां आपके लिए ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी उपलब्ध करवाते रहते हैं।
धन्यवाद!