(Pegasus Spyware) पेगासस स्पाइवेयर क्या है? और ये कैसे काम करता है?

पेगासस स्पाइवेयर क्या है? | पेगासस स्पाइवेयर की कीमत | पेगासस स्पाइवेयर इंडिया | एनएसओ ग्रुप पेगासस स्पाइवेयर | पेगासस विवाद क्या है?

अभी हाल ही में इंटरनेट पर एक नया हैकिंग सॉफ्टवेयर आ गया है जो कि पूरे इंटरनेट वर्ल्ड को हिला कर रख दिया है I आज के इस पोस्ट में हम आपको पेगासस स्पाइवेयर से जुड़े सभी जरूरी जानकारी बताएंगे और यह भी बताएंगे कि क्या यह आपके मोबाइल के लिए घातक है या नहीं I

और इस पेगासस स्पाइवेयर की कार्य करने की प्रक्रिया और इससे बचने के सारे उपाय आपको इस पोस्ट में जानने को मिलेंगे कृपया इस आर्टिकल को पूरा पढ़े।

क्या है ये पेगासस स्पाइवेयर?

जैसे कि अब आप जान गए होंगे कि पेगासस एक जासूसी सॉफ्टवेयर है, इसका उपयोग किसी व्यक्ति की जासूसी करने के लिए किया जाता है I पेगासस स्पाइवेयर एंड्रॉयड और एप्पल फोन को बिना किसी लिंक भेजे हुए बड़ी ही गुप्त तरीके से इसे हैक करने में सक्षम है I

इसका सॉफ्टवेयर को इजरायल की एनएसओ ग्रुप के द्वारा बनाया गया है I इस ऐप का उद्देश्य आतंकवादी गतिविधि और ऐसी समस्त खरनाक कार्यो रोकने के लिए इसका निर्माण किया गया है I

पेगासस स्पाइवेयर(Pegasus Spyware) क्या है

ग्रीक पौराणिक कथा के अनुसार उड़ने वाले घोड़े को ‘पेगासस’ कहा जाता है। पेगासस आज के समय में एक घातक स्पाइवेयर बनकर उभरा है I

पेगासस स्पाइवेयर को क्यों बनाया गया है?

इजराइल के ये खुफिया सॉफ्टवेयर को देश विरोधी व मानव विरोधी इलीगल एक्टिविटी को रोकने के उद्देश्य से पेगासस स्पाइवेयर को बनाया गया है I

स्पाइवेयर का उपयोग किसी भी व्यक्ति के फोन में एक स्पेशल लिंक के माध्यम से इस को स्पाइवेयर फोन में एंटर कराया जाता है I जिसके बाद वह स्वतः ही बिना किसी परमिशन की विक्टिम के मोबाइल से समस्त डाटा को चुरा पाने में सक्षम हो पाता है ।

पेगासस स्पाइवेयर सुर्ख़ियो में क्यों है?

अभी हाल ही में सूत्रों से यह जानकारी प्राप्त हुई है कि इस पेगासस इस स्वेपाइयर का उपयोग किसी मानव विरोधी या देश विरोधी एक्टिविटी और रोकने के अलावा यह पत्रकार और राजनेताओं के ऊपर भी इस स्पाइवेयर का उपयोग किया गया है I किसी की समस्त भारतवासी के मन में इससे से जुड़े खौफ और चिंता पैदा हो गई है I

इस घटना के होने के बाद भारत सरकार पर 300 भारतीयों की जासूसी का आरोप है इन में 40 से ज्यादा पत्रकार शामिल है, जिसमें यह पता चला है कि जासूसी के लिए इजरायल की कंपनी का बनाया पेगासस स्पाइवेयर का इस्तेमाल किया गया है I भारत सरकार के कथन के अनुसार उन्होंने इन आरोपों को निराधार बताया है का नागरिकों की निजता के लिए यह समर्पित है I

इसके बाद से ही भारत में पेगासस स्पाइवेयर के बारे में चर्चाएं तेज हो गई है, हर कोई इस स्पाइवेयर से बचना और इसके बारे में जानना चाहता है।

इजराइल का ये पेगासस स्पाइवेयर कैसे काम करता है?

पेगासस के काम करने की प्रक्रिया साइबर सिक्योरिटी रिसर्च ग्रुप के मुताबिक यह स्पाइवेयर डिवाइस में इंस्टॉल करने के लिए हैकर के द्वारा कई तरीके अपनाते हैं I पहला तरीका यह है कि डिवाइस पर मैसेज के जरिए एक एक “एक्सप्लॉइट लिंक” सेंड की जाती है जैसे ही यूजर इस लिंक को क्लिक करता है I

पेगासस अपने फोन में अपने आप इंस्टॉल हो जाता है I 2019 में जब व्हाट्सएप के जरिए डिवाइस में पेगासस इस्तेमाल किया गया था, तब हेकर ने तरीका अपनाया था I

उस समय हैक करने व्हाट्सएप के वीडियो कॉल में (बग) का फायदा उठाया था I व्हाट्सएप के माध्यम से फोन को हैक करने के लिए हैकरों ने फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट के जरिए वीडियो कॉल किए थे, वीडियो कॉल के दौरान ही इस पेगासस को फोन में इंस्टॉल किया गया था I

पेगासस स्पाइवेयर कैसे काम करता है

पेगासस किसकी जासूसी करता है?

इजराइल के एनएसओ ग्रुप के अनुसार यह एक जासूसी सॉफ्टवेयर है जिसका उपयोग देश विरोधी गतिविधियों को रोकने के उद्देश्य से इस सॉफ्टवेयर को बनाया गया था I लेकिन भारत में सामने आए पत्रकार, मंत्री, विपक्ष के नेता, अधिकारी, जज आदि इन बड़े लोगों को इस पेगासस स्पाइवेयर के जरिए हैक किया गया था जिसका उद्देश्य इन की जासूसी करना था ।

लिस्ट में किन-किन लोगों के नाम शामिल हैं?

  • 40 पत्रकार
  • तीन विपक्ष के बड़े नेता
  • एक संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति
  • मोदी सरकार के दो मंत्री
  • और सुरक्षा एजेंसियों के मौजूदा और पूर्व हेड
  • बिजनेसमैन

पेगासस इतना फेमस क्यों है?

पेगासस सॉफ्टवेयर का इतना चर्चित होने का कारण यह सॉफ्टवेयर किसी भी एंड्रॉयड फोन या एप्पल के आईफोन में बड़ी ही गुप्त तरीके से यूजर के बिना पता चले हुए फोन में इंस्टॉल हो जाता है I और अपने आप ही यूजर की सारी जानकारी को हैकर के पास भेजता रहता है, इसे स्पाईवेयर एक बार यूजर के फोन में इंस्टॉल हो जाने के बाद इस स्पाइवेयर को फोन में ढूंढ पाना नामुमकिन के बराबर होता है I इस वजह से यह स्पाइवेयर अत्याधिक चर्चा में है और अत्याधिक घातक स्पाइवेयर है ।

पेगासस स्पाईवेयर कौन खरीद सकता है?

जैसे कि आप जानते हो कि यह स्पाइवेयर देश विरोधी कार्य को रोकने के उद्देश्य से बनाया गया है, इस पेगासस स्पाईवेयर को सिर्फ किसी देश के सरकार के द्वारा ही इसे खरीदा जा सकता है I

इसके अलावा आमजन के लिए इसको खरीद पाना नामुमकिन है, क्योंकि इसको इंस्टॉल करने से लेकर समस्त प्रक्रिया में काफी अत्यधिक खर्च आता है ।

पेगासस स्पाईवेयर की कुल कीमत कितनी है?

पेगासस स्पाईवेयर के द्वारा जासूसी करने का खर्च 10 लोगों की जासूसी का खर्च कुल 9 करोड रुपए आया था, इंस्टॉलेशन 4 करोड़, और सर्विस चार्ज ₹5 करोड़ था एक आदमी पर जासूसी का खर्च कुल 90 लाख रूपए तक का आता है और इसके एक लाइसेंस की कीमत करीब ₹70 लाख होती है ।

  • 10 लोगों की जासूसी का खर्च कुल 9 करोड रुपए
  • इंस्टॉलेशन 4 करोड़,
  • सर्विस चार्ज ₹5 करोड़
  • एक आदमी पर जासूसी का खर्च कुल 90 लाख रूपए
  • एक लाइसेंस की कीमत करीब ₹70 लाख

एक आम आदमी पेगासस स्पाईवेयर से अपनी सुरक्षा कैसे कर सकता है?

अगर आप भी पेगासस स्पाइवेयर से अपने फोन को सुरक्षित रखना चाहते हैं, तो आप हमेशा अपने फोन में केवल भरोसेमंद एप्लीकेशन का ही उपयोग करें I

और किसी भी अननोन लिंक को क्लिक न करें और अपने फोन को समय-समय पर अपडेट रखें और जरूरत ना होने पर अपने इंटरनेट को बंद रखें इन प्रक्रिया को अपनाकर आप इससे बचें सकोगे जागरूकता ही आपका बचाओ है ।

मैं कैसे जांचूं कि मेरे फोन में पेगासस स्पाइवेयर है या नहीं?

आप जान गए होंगे कि यह पेगासस स्पाइवेयर एक बार आपके फोन में इंस्टॉल हो गया आपको पता भी नहीं चलेगा इस एप के द्वारा यह आपके मोबाइल से क्या-क्या चुरा रहा है लेकिन कुछ संकेत आपको मिल सकते हैं, यदि आपके फोन मैं अपलोड अपने आप हो रहा है तो यह एक संकेत है कि आपके फोन से स्पाईवेयर का डाटा अपलोड हो रहा है ।

Q.1 पेगासस स्पाइवेयर किस देश का है?

Ans. स्पाइवेयर इजराइल के द्वारा बनाया गया एक जासूसी सॉफ्टवेयर है I

Q.2 पेगासस के द्वारा जासूसी हुई है? इस पर विवाद क्यों हो रहा है?

Ans. अगर पेगासस के द्वारा किसी राजनीतिक दल या अन्य पत्रकार की जासूसी हुई हुई है, तो यह आमानवीय कृत है इसकी जांच होना चाहिए और आरोपियों को सजा मिलना चाहिए I

Q.3 क्या पेगासस कोई सर्विस है क्या?

Ans. यह कोई सर्विस नहीं है यह एक इस बार भी सॉफ्टवेयर है जो हैकिंग करता है I

Q.4 पेगासस स्पाइवेयर कितना खतरनाक है?

Ans. एक बार आपके फोन में एक ऐसा सिस्टम है इंस्टॉल हो जाने के बाद यह आपके फोन से अपने आप जानकारी को दूसरी जगह पैसा देता है जो कि सुरक्षा की दृष्टि से काफी खतरनाक है I

Q.5 क्या हिंदुस्तान की सरकार ने अपने लोगों पर पेगासस हथियार का इस्तेमाल किया?

Ans. इसकी जांच की पुष्टि अभी हुई नहीं है इसलिए यह कहना मुश्किल है कि हिंदुस्तान सरकार ने लोगों पर पेगासस हथियार का इस्तेमाल किया है।

Q.6 दोनों में से कौन बड़ा इन्टरनेट जासूस है, Google या पेगासस?

Ans. गूगल यूजर के फायदे के लिए सॉफ्टवेयर है अगर कहा जाए तो सबसे बड़ा जासूस पेगासस है I

Q.7 पेगासस स्पायवेयर को बनाने वाली कंपनी का नाम क्या है?

Ans. पेगासस सॉफ्टवेयर को बनाने वाली कंपनी का नाम इजराइल की एनएसओ ग्रुप है।

अच्छा है कि अब आप इस पोस्ट के माध्यम से दुनिया भर में चर्चित हो रहे सबसे खतरनाक पेगासस स्पाइवेयर सॉफ्टवेयर से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी आप तक पहुंच गई होगी I अब आप इसके प्रति जागरूक रहोगे और अपने आसपास के नागरिकों को भी इसके लिए जागरूक रखोगे I

अगर आपको पेगासस स्पाइवेयर से जुड़े और कोई भी सवाल है, तो कृपया कमेंट के माध्यम से हमें बताएं और इस प्रकार अन्य ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारी वेबसाइट हिंदीनियर.com को फॉलो करें हमारा उद्देश्य है कि आप सब हिंदी में जानकारी उपलब्ध होती रहे ।

इन्हें भी पड़े-

Rate this post
Previous articleLudo Game Download: लूडो गेम डाउनलोड कैसे करें? (2023)
Next articleपिक्सेल लैब एपीके डाउनलोड कैसे करे? | Pixellab Premium Apk Download
हेलो दोस्तों! में Mayur Arya [hindineer.com] का Author & Founder हूँ। में Computer Science (C.s) से ग्रेजुएट हूँ। मुझे latest Topic (हिन्दी मे) के बारे में जानकारी देना अच्छा लगता है। और में Blogging क्षेत्र में वर्ष 2018 से हूँ। इस ब्लॉग के माध्यम से आप सभी का ज्ञान का स्तर को बढाना यही मेरा उद्देश्य है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here