Home फाइनेंस

(1 Min में) Phonepe से बाइक इंश्योरेंस कैसे करे? | Phonepe Se Bike Insurance Kaise Kare

फोन पे से बाइक इंश्योरेंस कैसे करे: जैसे कि आप सब जानते हो कि आज के समय में बाइक इंश्योरेंस होना कितना जरूरी होता है, जिससे कि आपकी और आपकी गाड़ी की सुरक्षा के लिए यह बहुत ही महत्वपूर्ण पॉलिसी है। आज की इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि फोन पे से बाइक इंश्योरेंस कैसे करते हैं? इससे संबंधित सभी जानकारी आपको इस आर्टिकल में जानने को मिलेगी।

जिससे कि आप आसानी से अपने फोन पे पर मोबाइल एप्लीकेशन की सहायता से चंद मिनटों में बाइक इंश्योरेंस को करा पाओगे।

Phonepe से बाइक इंश्योरेंस कैसे करे?

फोन पे से बाइक इंश्योरेंस कैसे करे? | Phonepe Se Bike Insurance Kaise Kare?

आज के समय में Phonepe Se Bike Insurance करवाना बहुत ही ज्यादा चर्चित हो गया है, अगर आप नहीं जानते हैं कि फोन पे से बाइक इंश्योरेंस कैसे करें तो नीचे हम आपको स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस बता रहे हैं जिसे फॉलो करके आप आसानी से फोन पे ऐप की सहायता से चंद मिनटों में अपनी बाइक का इंश्योरेंस करा सकोगे।

फोन पे से बाइक इंश्योरेंस कैसे करे

फोन पे से बाइक इंश्योरेंस कैसे करे? इसके बारे में जाने के लिए निचे बताई गई स्टेप्सको फॉलो करके आप आसानी से Phonepe Se Bike Insurance कर पाओगे।

3 मिनट

  1. Phonepe को ओपन करे.

    Phonepe dashboard

    पहली स्टेप में आपको अपने मोबाइल फोन की सहायता से फोन पे ऐप को ओपन करना होगा। यदि आपके पास यह ऐप नहीं है तो आप प्ले स्टोर की सहायता से इसे डाउनलोड कर लीजिए।

  2. बाइक इंश्योरेंस के लिंक को सिलेक्ट करे.

    इंश्योरेंस

    अब आप एप के होम पेज पर आ जाओगे जहां आपको नीचे स्क्रॉल करने पर इंश्योरेंस के विकल्प में बाइक इंश्योरेंस के लिंक का चयन करना होगा।

  3. अपने बाइक के नंबर को डाले.

    enter your bike number

    आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा, जिसमे आपको बाइक नंबर को डालकर सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।

  4. बाइक का मॉडल नंबर चुने.

    बाइक का मॉडल नंबर चुने.

    अब आपको अपनी बाइक का मॉडल नंबर चुनकर क्लिक करना होगा।

  5. View Quotes लिंक को सिलेक्ट करे.

    view quotes

    अगली प्रक्रिया में आपको अपनी बाइक का रजिस्ट्रेशन डेट को डालकर पॉलिसी एक्सपायरी की डिटेल और टाइप करके व्यू कोट्स की लिंक को लाइक करना होगा।

  6. Best बाइक इंश्योरेंस प्लान को चुने.

    Best बाइक इंश्योरेंस प्लान को चुने.

    अब आपके सामने बाइक इंश्योरेंस करवाने वाली कंपनी के प्लान दिखाई दे रहे होगा जिसमें आपको अपनी सहूलियत के हिसाब से प्लान का चयन करके नेक्स्ट की लिंक पर क्लिक करना होगा।

  7. अपने पर्सनल सेटेल को भरे.

    अपने पर्सनल सेटेल को भरे.

    अब आपको आपसे संबंधित सारी पर्सनल डिटेल को नीचे बॉक्स में भरना होगा और कंटिन्यू बटन पर क्लिक करना होगा।

  8. “Buy Now” लिंक पर क्लिक करें।

    Buy Now लिंक पर क्लिक करें।

    आपके सामने एक अंतिम पेज ओपन हो गया होगा जहां नीचे आपको बाइक इंश्योरेंस का अमाउंट दिखाई दे रहा होगा जिसके बाद पास Buy Now के लिंक पर क्लिक करके इसका पेमेंट कर दीजिए।

  9. UPI पिन डालकर पेमेंट पूरा करे.

    Phonepe पेमेंट गेटवे

    अब आपके फोन पे के पेमेंट गेटवे पर पहुंच गए होंगे जहां आपको यूपीआई या अन्य पेमेंट मेथड के अनुसार आप फोन पे पर अपना पे बटन पर क्लिक करके PhonePe के माध्यम से अपनी बाइक का इंश्योरेंस करा पाओगे।

इस तरह हमारे द्वारा बताई गई स्टेप बाय स्टेप समस्त प्रक्रिया को फॉलो करके आसानी से फ़ोन पे की सहायता से अपनी मोटरसाइकिल का बीमा करवा पाओगे जो कि एक सरल प्रक्रिया है।

विडियो के माध्यम से जाने-

बाइक इंश्योरेंस होता है?

आसान शब्दों में जाने की जानते हैं कि बाइक इंश्योरेंस क्या होता है जब भी हम अपनी वाहन को क्षति होने से बचाने से पहले उसका बीमा करवाते हैं जिससे कि किसी दुर्भाग्यवश उसे किसी प्रकार का नुकसान पहुंचता है तो उस नुकसान की भरपाई हम बीमा कंपनी से ले पाए। इस प्रकार की पॉलिसी को हम बाइक इंश्योरेंस या वाहन बीमा कहते हैं।

इन्हें भी पड़े-

फ़ोन पे से बाइक इंश्योरेंस क्यों करे?

यह सवाल अक्सर सभी के मन में होता है कि phonepe से बाइक का बिमा क्यों करना चाहिए, तो मैं आपको बता दें कि आज के समय में पेटीएम के बाद phonepe सबसे ज्यादा चर्चित मोबाइल एप्लीकेशन है जिसकी सहायता से बाइक इंश्योरेंस आपको तुरंत मिल जाता है जिसका ऐड अक्सर आप आज के समय पर टीवी पर भी देख रहे होंगे।

phonepe से बाइक इंश्योरेंस के फायदे

बाइक इंश्योरेंस करवाने के कई फायदे हैं अगर आप नहीं जानती है कि बाइक इंश्योरेंस के माध्यम से आपको किन किन प्रकार के लाभ प्राप्त होते हैं तो नीचे कमेंट के माध्यम से आपको विस्तार पूर्वक बताया गया है जो कि इस प्रकार से है।

  • पहले आप को सामाजिक सुरक्षा और मानसिक शांति का आभास होता है।
  • किसी भी कारणवश अपनी गाड़ी का नुकसान होने पर इसकी भरपाई हेतु आप बीमा कवर ले सकते हो।
  • यदि वाहन चलाते समय आपके साथ किसी भी प्रकार की दुर्घटना में आप चोटिल होते हैं तो उसकी भरपाई आपको बीमा कंपनी देगी।
  • यदि आप के माध्यम से किसी अन्य को क्षति पहुंचती है तो उसकी भरपाई के लिए जो सामने वाली पार्टी आपके ऊपर केस लगाती है तो उसके का निवारण भी बीमा कंपनी करती है।
  • ट्रैफिक सिग्नल पर अक्सर ट्रैफिक पुलिस से मांगी जाने वाले बाइक इंश्योरेंस का कागज ना होने पर अनचाहा चालन से भी बचा जा सकेगा।
  • अपने वाहन का बीमा करवाने से आप अपने और अपने परिवार की सुरक्षा को सुनिश्चित कर सकोगे।

Bike Insurance Company की लिस्ट

बाइक इंश्योरेंस करवाने वाली कंपनी के लिस्ट कई अधिक है लेकिन नीचे हम आपको कुछ खास सबसे पॉपुलर और बहुचर्चित बाइक इंश्योरेंस करवाने वाली कंपनी की सूची बता रहे इनमें से आप किसी भी एक का चयन करके आप अपने वाहन का बीमा करा सकते हो। यह कंपनी पूर्ण रूप से भरोसेमंद है।

Bike Insurance Company की लिस्ट
IFFCO Tokio General Insurance
Royal Sundaram General Insurance
The Oriental Insurance Company
HDFC ERGO General Insurance
Universal Sompo General Insurance
Tata AIG General Insurance
The New India Assurance
SBI General Insurance
Bajaj Allianz General Insurance
Future Generali India Insurance
Bharti AXA General Insurance
ICICI Lombard General Insurance

बाइक इन्शुरन्स प्राइस लिस्ट 2022

अब आप सोच रहे होंगे कि सभी गाड़ी का बाइक इंश्योरेंस की प्राइस एक समान होती है तो यह आपका भ्रम है हम आपको बता दें कि किसी भी दो पहिया वाहन का बीमा उस वाहन की कीमत और वाहन की क्षमता यानी वह वाहन कितने सीसी का है उस पर निर्भर करता है।

इन दोनों मुख्य तत्वों के आधार पर ही बीमा की राशि तय की जाती है अर्थात कहे तो यदि आपकी गाड़ी जितनी अधिक कीमत और उसका सीसी जितना अधिक होगा उसका बीमा की कीमत भी उतनी ज्यादा ही होगी।

बाइक या दोपहिया की इंजन क्षमताबीमा कराने की कीमत
75cc से कम क्षमता की बाइक/दोपहिया वाहन482 रुपए
75cc से 150cc क्षमता की बाइक/दोपहिया वाहन752 रुपए
150cc से 350cc क्षमता की बाइक/दोपहिया वाहन1,193 रुपए
 350cc से अधिक क्षमता की बाइक/दोपहिया वाहन2,323 रुपए

बाइक इंश्योरेंस से किन स्तिथि में बिमा कवर मिलता है?

अगर आप नहीं जानती हो कि बाइक इंश्योरेंस लेने पर आपको किस स्तिथि में बीमा कवर मिलता है तो आइए नीचे हम आपको पॉइंट्स के माध्यम से बता देते हैं।

  • किसी भी स्तिथि में आपकी गाड़ी का दुर्घटना का शिकार हो जाने पर।
  • किसी भी दुर्घटना में आपकी गाड़ी को क्षति पहुंचने पर।
  • आपकी गाड़ी के साथ-साथ आपको स्वयं चालक को क्षति पहुंचने पर।
  • वाहन मालिक के द्वारा किसी अन्य के वाहन को क्षति पहुंचने पर या उस वाहन चालक को क्षति पहुंचने पर।
  • किसी आपराधिक घटना के कारण किसी भी वाहन का चोरी या आग लग जाने पर।
  • इन स्थिति में बाइक इंश्योरेंस कंपनी के द्वारा दिया जाता है।

गाड़ी का इंश्योरेंस चेक कैसे करे?

यदि आप नहीं जानते हैं कि अपनी मोटरसाइकिल का बीमा कैसे चेक करें तो यह सबसे आसान सी प्रक्रिया है इसके लिए आपको पेटीएम या फोन पे ऐप को ओपन करना होगा जो आपको बाइक इंश्योरेंस के ऑप्शन का चयन करना होगा।

इसके बाद अगली प्रक्रिया में आपको अपने गाड़ी नंबर को दर्ज करना होगा और नेक्स्ट बटन पर क्लिक करना होगा जिससे की आपके सामने यदि आपकी गाड़ी का इंश्योरेंस किया होगा तो आपकी गाड़ी के इंश्योरेंस की जानकारी आपके सामने दिखाई दे रही होगी।

बाइक बीमा लेने पर Claim Process क्या है?

आपने अपने वाहन का बीमा लेकर रखा है और किसी कारणवश आपके वहां आया वाहन चालक को किसी प्रकार की क्षति पहुंची है तो क्षति की रिकवरी के लिए आप बीमा क्लेम ले सकते हो इस बीमा क्लेम के प्रोसेस इस प्रकार से है।

  • पहले आपको आपने जिस भी बीमा कंपनी से अपना बाइक इंश्योरेंस करवा कर रखा है उससे संपर्क करना होगा।
  • जिससे कि उस बीमा कंपनी से संबंधित कर्मचारी आपसे संपर्क करेगा और आपसे क्षति के बारे में जानकारी प्राप्त करेगा।
  • उक्त कर्मचारी जांच की सत्यापन के लिए मौके पर पहुंचेगा और रिपोर्ट बनाकर बीमा कंपनी को सबमिट करेगा।
  • इसके बाद आपकी नुकसान का मुआयना करके बीमा कंपनी आपको क्लेम सुविधा उपलब्ध करवा देगी।

FaQ: फोन पे से बाइक इंश्योरेंस से सम्बंधित सवाल

  1. फोन पे से बाइक इंश्योरेंस करने में कितना समय लगता है?

    यदि आपके पास दस्तावेज तैयार है तो आपको फोन पे के माध्यम से बाइक इंश्योरेंस करवाने में मात्र 2 से 3 मिनट का समय लगता है।

  2. Phonepe के अलावा हम किससे बाइक इंश्योरेंस करा सकते है?

    फोन पे के अलावा आप पेटीएम गूगल पर या पॉलिसी bazar बजाज फाइनेंस आदि जैसी अन्य किसी भी वेबसाइट की सहायता से अपने फोन पे के अलावा किसी और से भी बाइक इंश्योरेंस करा सकते हो।

  3. क्या फोन पे से बाइक इंश्योरेंस करने पर चार्ज लगता है?

    यदि आप फोन पे के माध्यम से बाइक इंश्योरेंस करवाती हो तो फोन पे के द्वारा आपसे किसी भी प्रकार का चार्ज नहीं काटा जाता है।

  4. Phonepe पर सबसे सस्ता मोटरसाइकिल का बीमा कौनसा है?

    सबसे अच्छा मोटर साइकिल बीमा यदि आपकी मोटरसाइकिल 75 सीसी से कम है तो इसके लिए आपको बीमा कंपनी को ₹450 से बीमा करवाना पड़ेगा।

  5. Phonepe या Paytm दोनों में से किससे बिमा कराये?

    फोन पे या एटीएम एटीएम दोनों ही बाइक इंश्योरेंस करवाने के लिए सही प्लेटफार्म है आप दोनों में से किसी एक के माध्यम से अपनी बाइक का बीमा करवा सकते हो।

निष्कर्ष (Conclusion)

हमारा द्वारा बताई गई सभी स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस को फॉलो करके आसानी से आप फोन पे की सहायता से अपनी बाइक का इंश्योरेंस को करवा सकते हो यदि आपको फोन पे के माध्यम से बाइक के इंश्योरेंस करवाने में किसी भी प्रकार की समस्या आ रही है तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करें जहां हम आपकी समस्या का निवारण जल्द से जल्द करेंगे।

और ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारी वेबसाइट Hindineer.com को फॉलो करें जहां हम आपके ज्ञान को बढ़ाने हेतु सभी जानकारी उपलब्ध करवाते रहते हैं। और यह पोस्ट आपको अच्छी और ज्ञानवर्धक लगी है तो अपने मित्रों को अवश्य शेयर करें जिससे की एक सी लाभकारी जानकारी समस्त जानकारी जन जन तक पहुंच सके यह हमारी वेबसाइट का मुख्य उद्देश है

5/5 - (1 vote)

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here