Shiba inu: शीबा इनु क्या है?: दुनिया में जब से बिटकॉइन जैसी डिजिटल करेंसी के भाव आसमान छु रहे है, तब से ही पूरी दुनिया भर में डिजिटल क्रिप्टो करेंसी काफी ज्यादा लोकप्रिय हो रही है ऐसे में हर कोई डिजिटल करंसी में इन्वेस्टमेंट करना चाहता है।
लेकिन अभी कुछ महीनों से क्रिप्टो करेंसी मार्केट में काफी ज्यादा गिरावट है। अभी हाल ही में एक ऐसी ही क्रिप्टोकरंसी Shiba inu मार्केट में आई है जिसकी काफी ज्यादा डिमांड है यह टॉप 5 फेवरेट डिजिटल करेंसी में से एक है।
आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि शीबा इनु क्या है? और क्या Shiba inu डिजिटल crypto करेंसी को खरीदना चाहिए और भारत में इसे कैसे खरीदें और इसके साथ-साथ शीबा इनु डिटेल करेंसी का भविष्य क्या है? और इस करंसी की कीमत इंडियन रूपये में कितनी है सभी प्रकार की जानकारी आज हम आपको उपलब्ध करवाएंगे इसके लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़ना जारी रखें।

शीबा इनु क्या है?
शीबा इनु क्या है तो हम आपको बता दें कि शीबा इनु काइन एथेरियम नेटवर्क पर बनाया गया है और बाजार में पूंजीकरण के मामले में टॉप 100 क्रिप्टोकरेंसी में से सबसे अधिक बढ़ती हुई क्रिप्टो करेंसी में से एक है।
अभी तक शीबा इनु कॉइन के बारे में किसी के पास विस्तारपूर्वक आंकड़ा नहीं है जितना भी जानकारी हमें तक पहुंची है हम आपको बता दें कि शीबा इनु कॉइन को कुछ कंपटीशन देने के लिए इस्कॉन को बनाया गया है इस वेबसाइट का दावा है कि शीबा इनु decentralized cryptocurrency कम्युनिटी बनाने के लिए एक प्रयोग किया गया है। Shiba Inu Crypto Currency की कीमत कितनी है यह जानने के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़ें।
शीबा इनु का इतिहास
शीबा इनु डिजिटल करेंसी की बात करें तो शीबा इनु को सबसे पहले अगस्त 2020 में डिटेल करेंसी के रूप में लांच किया गया था। shiba inu जापानी शिकारी कुत्ते की नस्ल है, इसी के नाम पर इस क्रिप्टो करेंसी को लाया गया था।
कोविड-19 के समय अक्टूबर 2021 की शुरुआत में शीबा इनु करेंसी में काफी ज्यादा वृद्धि हुई थी जो सप्ताह भर में बढ़कर 240% तक बढ़ गई थी अभी हाल में इस करेंसी की कीमत गिर चुकी है लेकिन फिर भी कायस लगाए जा रहे हैं कि यह करेंसी भविष्य में डिजिटल करेंसी बिटकॉइन जैसा ही रिटर्न देगी।
क्या Shiba inu निजी क्रिप्टोकरेंसी है?
जैसे कि आप जान चुके हो किसी भी crypto currency है, तो हम आपको बता दें कि यह डिजिटल क्रिप्टो करेंसी किसी भी सरकारी संस्था के अंतर्गत आने वाली नहीं है शीबा इनु एक निजी प्राइवेट कंपनी के माध्यम से बनाई गई एक निजी करेंसी है।
इसका उद्देश्य अन्य डिजिटल करेंसी को कॉम्पिटीशन देना था किंतु अक्टूबर 2021 में लोक डाउन के बाद इस डिजिटल करेंसी की काफी ज्यादा डिमांड बढ़ गई है और इस करेंसी को खरीदने के बारे में आज के समय में हर कोई सोच रहा है।
इन्हें भी पड़े-
- सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए?
- पेटीएम से बाइक इंश्योरेंस कैसे करे?
- Phonepe से बाइक इंश्योरेंस कैसे करे?
- पेटीएम से पैसे कैसे ट्रांसफर करें?
शीबा इनु सिक्का कीमत रुपये में (Shiba Inu Price India )
शीबा इनु डिजिटल कॉइंस जो डीजीकॉइन से प्रेरणा लेकर बनी है अभी हाल में शीबा इनु की कीमत में काफी ज्यादा उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है अभी हाल ही में इसी कीमत में 0.25% प्रतिशत की तेजी आई थी अभी वर्तमान समय में आपको शीबा कॉइन की कीमत ₹ 0.000874 रुपए की है।
Previous close | ₹ 0.000874 |
---|---|
Day’s range | ₹ 0.000832 – ₹ 0.000873 |
52-week Range | — |
7d Low – 7d High | ₹ 0.000787 – ₹ 0.000951 |
30d Low – 30d High | ₹ 0.000707 – ₹ 0.001697 |
Shiba inu का भविष्य क्या है?
डिजिटल वर्ल्ड में जब से डीजीकॉइन का प्रचार थोड़ा कम हुआ है जिससे कि डिजिटल करेंसी में काफी ज्यादा गिरावट आई है, जब से ही कई नई एसी क्रिप्टो कंपनिया कंपनियां शीबाइनु कॉइन को बढ़ावा दे रही है।
इसका मुख्य कारण Elon musk उचित मूल्य परिवर्तन के लिए एक अग्रणी व्यक्ति बन गए हैं क्योंकि उनका पालतू कुत्ता जिनका नाम Floki है जो इंटरनेट का सबसे ज्यादा पसंदीदा नाम बन गया है। अगर विशेषज्ञों की मानें कि Shiba Inu कॉइन की भविष्यवाणी क्या है यह क्या भविष्य में बढ़ेगा तो विशेषज्ञ का सुझाव है कि बिना किसी बड़े कारण के टोकन की कीमतों में इस तरीके की वृद्धि होने पर पहले से निवेश करना सही नहीं है।
फिर भी कुछ प्रमुख निवेशकों का मानना है कि भविष्य में इस शीबा इनु कॉइन की वृद्धि निश्चित है और यह क्रिप्टो बाजार में अगले तीन से 4 वर्षों में $1 के समीप पहुंचने का अनुमान है।
जानना चाहते हैं कि शीबा इनु की भविष्यवाणी वर्ष 2022 से लेकर 2050 तक क्या होगी तब आपको बता दें कि डिटेल क्रिप्टो करेंसी मार्केट में अभी क्रिप्टोकरंसी की हालत बहुत ज्यादा गिरी हुई है फिर भी अनुमान लगाया जा सकता है कि वर्ष 2023, 25, 30 और 50 में यह कंपनी निवेशकों को अच्छे ज्यादा रिटर्न दे सकती है।
इसकी भविष्यवाणी कुछ मार्केट निवेशक के विशेषज्ञों ने लगाई है। फिर भी हमारी राय है कि इस करेंसी में निवेश करने से पहले अपनी ओर से काफी ज्यादा रिसर्च कर ले और अपने रिक्स पर ही इसमें निवेश करें।
Shiba Inu भारत में खरीदें या नहीं?
जैसे कि आप सब जानते हो कि क्रिप्टोकरंसी बाजार में अभी काफी ज्यादा मंदी का दौर चल रहा है और अभी सब क्रिप्टोकरंसी से दूरी बना रहे हैं अगर आप भविष्य के लिए क्रिप्टोकरंसी में निवेश करना चाहते हैं और आपके पास अतिरिक्त पैसा है तो हम आपको कम मात्रा में शीबा इनु क्रिप्टो करेंसी में निवेश करने की सलाह देते हैं आप भारत में शीबा इनु क्रिप्टोकरंसी पर कम पैसे की मात्रा पर आप इसमें निवेश कर सकते हो।
Shiba Inu भारत में कैसे खरीदें?
भारत में Shiba Inu करेंसी को खरीदने के लिए आपको ऐसे कई मोबाइल एप्लीकेशन मिल जाएंगे जो क्रिप्टो करेंसी को सेलिंग और बाइंग करने की अनुमति देती है आपको किसी भी डिटेल करेंसी को खरीदने के लिए को CoinDx जैसी क्रिप्टो करेंसी एप्लीकेशन की सहायता से आप बारात में किसी भी प्रकार की क्रिप्टो करेंसी को खरीद और भेज सकते हो।
FaQ: Shiba inu से जुड़े कुछ सवाल
-
Shiba Inu का भविष्य क्या है?
डिजिटल करेंसी में इन्वेस्टमेंट करने वाले विशेषज्ञों की मानें तो यह करेंसी 3 से 4 वर्षों में अच्छा रिटर्न देने का अनुमान है।
-
शीबा इनु का रेट क्या है?
शीबा इनु का वर्तमान रेट ₹ 0.000874 अभी यह चल रहा है।
-
सबसे सस्ती क्रिप्टो करेंसी कौन सी है 2022?
अगर आप जानना चाहते हैं कि आज के समय में सबसे सस्ती और सबसे भरोसेमंद डिटेल क्रिप्टो करेंसी कौन सी है तो हम आपको शीबा इनु करेंसी के बारे में ही बताएंगे।
-
शीबा इनु सिक्का कब शुरू हुआ?
शीबा इनु सिक्के को 2 साल पहले अगस्त 2020 में शुरू किया गया है।
-
शीबा इनु कैसे खरीदें?
शीबा इनु सिक्के को बेचने के लिए वैसे तो कई एप्लीकेशन है जिसकी सहायता से आप किसी भी डिजिटल करेंसी को बेच या खरीद सकते हो इसकी एप्लीकेशन के लिस्ट नीचे हम आपको उपलब्ध करवा रहे हैं।
WazirX.
Unocoin.
CoinDCX.
Zebpay.
CoinSwitch Kuber.
Bitbns.
Krypto. -
कौन सी क्रिप्टोकरेंसी खरीदनी चाहिए?
हमारी माने तो क्रिप्टो बाजार में काफी ज्यादा ऊंचा और चढ़ाव होने के कारण अभी आपको किसी भी प्रकार की क्रिप्टो करेंसी में इन्वेस्टमेंट नहीं करना चाहिए इसके लिए आप अपने और से काफी ज्यादा रिसर्च कर ले समय आने पर ही इसमें निवेश करें।
-
शीबा इनु सिक्का कीमत कितनी है?
शीबा इनु की कीमत अभी वर्तमान समय में यह चल रही है और इस सिक्के की कीमत दिन पर दिन बढ़ने के अनुमान है ऐसा मानना विशेषज्ञों का है।
-
Shiba Inu का अर्थ क्या है?
इस कॉइन में जापान के उसी शिकारी कुत्ते. Shiba Inu को फीचर किया गया है जिसने Dogecoin की बदौलत लोकप्रियता पाई है।
निष्कर्ष (Conclusion)
अब आप इस पोस्ट को पूरा पढ़कर शीबा इनु क्या है शीबा इनु तो करेंसी खरीदने चाहिए या नहीं शीबा इनु का भविष्य क्या है इससे संबंधित सारी जानकारी जिस जैसे आपको जानना आवश्यक थी इससे जुड़ी जानकारी आप तक पहुंच गई होगी।
अगर आपको शीबा इनु क्रिप्टोकरंसी से संबंधित कभी भी किसी प्रकार के सवाल है तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करें हम आपकी समस्या का निवारण करेंगे। और ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारी वेबसाइट Hindineer.com को फॉलो करें।