Home टेक्नोलॉजी

टेलीप्रॉम्प्टर क्या है?| Teleprompter in Hindi

टेलीप्रॉम्प्टर क्या है:अक्सर आपने बड़े-बड़े राजनीति जैसे प्रधानमंत्री या राष्ट्रपति को अपने भाषण देते वक्त उनके सामने लगी स्क्रीम उनके अगल-बगल उनके सामने अक्सर देखा होगा I

इसका उपयोग यह बड़े-बड़े राजनेता अपना भाषण देने के लिए अक्सर इसका उपयोग करते रहते हैं I हम आपको बता दें कि यह उपकरण एक तरीके की डिवाइस है जिसे हम टेलीप्रॉम्प्टर (Teleprompter) के नाम से जानते हैं I

अगर आप नहीं जानते हो कि आखिर क्या है यह Teleprompter? और इसका उपयोग कौन कौन करता है, इसकी कीमत क्या है? और इसका इतिहास से संबंधित संपूर्ण जानकारी आज हम आपको इस लेख के माध्यम से हिंदी भाषा में उपलब्ध करवाने की कोशिश करेंगे I

हमारे इस लेख को पूरा किया इस खास उपकरण के बारे में संबंधित जानकारी से अवगत हो जाओगे।

टेलीप्रॉम्प्टर क्या है

टेलीप्रॉम्प्टर क्या है (teleprompter kya hai)

टेलीप्रॉम्प्टर एक खास तरीके की डिस्प्ले डिवाइस होती है, जो किसी राजनेता प्रधानमंत्री या राष्ट्रपति अपने भाषण देते वक्त इसकी सहायता से अपने स्पीच को पढ़ते हैं I और सामने वाले को ऐसा लगता है कि उस व्यक्ति को सब कुछ याद होता है लेकिन ऐसा वास्तव में नहीं होता है I

टेलीप्रॉम्प्टर एक तरह की की डिस्प्ले डिवाइस होती है, इसी की सहायता से कोई भी व्यक्ति स्क्रिप्ट या स्पीच को इसके माध्यम से पड़ता है, असल में टेलीप्रॉम्प्टर में एक मॉनिटर लगा होता है यह मॉनिटर आमतोर पर कैमरे के ठीक नीचे लगा होता है I

जिसमे अक्षर नीचे से ऊपर की ओर चलते रहते हैं अगर हम यह तो टेलीप्रॉम्प्टर यह एक डिवाइस होती है जिससे सहायता से कोई भी व्यक्ति भाषण को देता है I

इन्हें ही पड़े-

टेलीप्रॉम्प्टर अर्थ क्या होता है?

teleprompter अंग्रेजी भाषा के शब्दों से मिलकर बना है जिसमें टेली और प्रॉम्प्टर दो अलग अलग शब्द से मिलकर बना है I जिसमें टेली का मतलब होता है दूर और प्रॉम्प्टर का अर्थ होता है अनुबोधक या स्मरण करने वाला I

इस डिवाइस पर को हम टेलीप्रॉम्प्टर और ऑटोक्यू के रूप में जाना जाता है, यह पहले की तरह की डिस्प्ले डिवाइस होती है जो किसी व्यक्ति को बोलने वाले भाषण या स्क्रिप्ट को अपनी डिस्प्ले पर दिखाता है ।

डिवाइस का मुख्य रूप से उपयोग टेलीविजन कलाकारों के लिए किया गया था अब के समय में यह समाचार एंकरों राजनेताओं धार्मिक नेताओं और अन्य किसी व्यक्ति के लिए अनिवार्य रूप में विकसित हो गया है ।

टेलीप्रॉम्पटर का इतिहास

अब हम आपको इस खास डिस्प्ले डिवाइस के इतिहास के बारे में जानेंगे I Teleprompter का उपयोग सबसे पहले अमेरिका में सन 1948 में किया गया था जिसका अविष्कार ह्यूबर्ट श्लाफली (Hubert Schlafly) के माध्यम से किया गया था I

शुरुआती दौर में हाफ सूट के साइज के डिवाइस के ऊपर एक प्रिंटेड पेपर के रोल के जरिए स्पीकर अपने भाषण को देता था I और जैसे-जैसे समय बीतता गया यह टेलीप्रॉन्पटर प्रिंटेड रोल की जगह साफ-सुथरे ग्लास स्क्रीन में ले ली ।

विश्व में सबसे पहली बार किसी राज्य में Teleprompter उपकरण का उपयोग सन 1952 में किया गया था I जब ड्वाइट डी आइजनहावर टेलीफोन के जरिए देश को संबोधित करने वाले पहले राष्ट्रपति अमेरिका के बने थे I

टेलीप्रॉम्प्टर उपयोग कहाँ होता है? (Teleprompter Use)

अगर हम इस उपकरण के उपयोग की बात करें तो इस डिवाइस को विशेषकर टीवी कलाकारों के लिए बनाया गया था लेकिन समय के साथ-साथ इसका उपयोग समाचार इन करो राजनेताओं धार्मिक नेताओं और किसी अन्य व्यक्ति के लिए टेलीफोन पर का उपयोग किया जाता रहा है भारत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसकी सहायता से सबसे अधिक भाषण देने के लिए इसका उपयोग करते हैं ।

  • टेलीविजन कलाकार
  • समाचार एंकरों
  • राजनेताओं
  • राष्ट्रीयअध्यक्ष
  • धार्मिक नेताओं

टेलीप्रॉम्पटर काम कैसे करता है?

तो आइए हम जानते हैं कि कैसे यह उपकरण कार्य करता है तो हम आपको बता दें कि टेलीप्रॉम्पटर इस प्रकार से काम करता है ।

इस डिवाइस में डिस्प्ले स्क्रीन स्पीच देने वाले व्यक्ति के ठीक सामने लगी होती है I जिनकी संख्या एक या दो तक होती है । इसका स्थान कैमरा के नीचे होता है कोई भी भाषण देने वाला स्पीकर कैमरे को देखकर डिस्पले स्क्रीन पर आ रहे शब्दों को आसानी से अपना भाषण देता है I 

इसको स्पीच स्पीच देने वाले व्यक्ति के हिसाब से कंट्रोल किया जाता है, विशवभर कई राजनेताओं जैसे प्रधानमंत्री राष्ट्रपति जिसमें मुख्य रुप से नरेंद्र मोदी, बराक ओबामा और डोनाल्ड ट्रंप जैसे बड़े-बड़े राजनेताओं अक्सर इसका कंट्रोल उनके हाथ में होता है जिससे वह अपने भाषण को सफलतापूर्वक देते हैं ।

टेलीप्रॉम्पटर कितने प्रकार के होते है?

हम आपको बता दें कि यह खास डिवाइस मुख्य रूप से तीन प्रकार के होते हैं जिसमें इनका नाम कैमरा-माउंटेड टेलीप्रॉम्प्टर, फ्लोर या स्टैंड टेलीप्रॉम्प्टर और प्रेसिडेंशियल या कॉन्फ्रेंस टेलीप्रॉम्प्टर होता है लेकिन हम आपको बता दें कि यह तीनों का काम एक ही होता है लेकिन उनके उद्देश्य अलग-अलग होते हैं ।

  • कैमरा-माउंटेड टेलीप्रॉम्प्टर
  • फ्लोर या स्टैंड टेलीप्रॉम्प्टर
  • प्रेसिडेंशियल या कॉन्फ्रेंस टेलीप्रॉम्प्टर

कैमरा-माउंटेड टेलीप्रॉम्प्टर

उपकरण मैं ग्लास स्क्रीन के पीछे लगा होता है जिसकी सहायता से स्पीच स्क्रिप्ट कैमरे के सामने देखकर पढ़ी जाती है दर्शक के साथ जुड़े रहने के दौरान इसका उपयोग इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार बिजनेस है और शिक्षा शिक्षक कैमरा के टेलीकॉम का उपयोग करते है I

प्रेसिडेंशियल या कॉन्फ्रेंस टेलीप्रॉम्प्टर

इस प्रकार के उपकरण का उपयोग अधिकतर प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति करते हैं इसमें स्टैंड पर एक कांच की स्क्रीन पर लगी होती है और मॉनिटर में अक्षर नीचे से ऊपर की तरफ होता है ।

फ्लोर या स्टैंड टेलीप्रॉम्प्टर

इस प्रकार का टेलीप्रॉन्पटर प्रेसिडेंशियल की तरह ही दिखता है, और उसी की तरह ही कार्य करता है इस उपकरण का उपयोग अधिकतर फिल्म शूटिंग के दौरान होता है जिसमें प्रोडक्शन ग्रुप को wall-mount या स्टैंड माउंट करने के ऑप्शन मिलता है ।

टेलीप्रॉम्प्टर कीमत कितनी होती है?

इस प्रकार के टेलीप्रॉन्पटर डिवाइस की कीमत अलग-अलग प्रकार से होती है भारत में हमें अच्छे प्रकार के इस उपकरण की कीमत 1.5 लाख रुपए से लेकर ₹2 लाख रुपये तक शुरुआती होती है, जो अधिकतम 16 से 17 लाख रुपए तक की हो सकती है ।

इस उपकरण का निर्माण आवश्यकता के अनुसार किया जाता है जिस की निर्माण लागत के अनुसार इसकी कीमत तय की जाती है I

इन्हें ही पड़े-

Teleprompter Software कौनसे है?

आज के समय में जितनी भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण है इन्हें ऑपरेट करने के लिए एक मुख्य विशेषकर रूप से सॉफ्टवेयर का उपयोग किया जाता है अगर आप जानना चाहते हो कि टेलीप्रॉन्पटर ऐप को किन सॉफ्टवेयर के माध्यम से संचालित किया जाता है इनके लिस्ट नीचे हमने आपको विस्तार पूर्वक बताइए जो भी इस प्रकार से है ।

Teleprompter Software List

  • Parrot Teleprompter
  • PromptSmart
  • Selvi
  • Teleprompter Pro Lite
  • BIGVU
  • Video Teleprompter
  • Prompster

टेलीप्रॉम्प्टर से जुड़े सम्बंधित सवाल (FaQ)

  1. टेलीप्रॉम्पटर क्या होता है?

    यह एक तरीके का डिस्प्ले उपकरण है जिसमें स्क्रीन पर स्क्रिप्ट लिखी होती है जिसका उपयोग भाषण देने वाला व्यक्ति इसे पढ़कर अपने भाषण को देता है ।

  2. टेलीप्रॉम्पटर कैसे यह कार्य करता हैं?

    यह उपकरण में भाषण देने वाले के ठीक सामने लगा होता है जिसमें अक्षर नीचे से ऊपर की ओर चलते रहते हैं जिसकी सहायता से पढ़ कर आसानी से स्पीच की जा सकती है ।

  3. टेलीप्रॉम्पटर सिस्टम की कुल कीमत कितनी होती है?

    टेलीप्रॉन्पटर की कीमत अलग-अलग होती है जिसकी कीमत ₹100000 से लेकर ₹2000000 तक की हो सकती है ।

  4. Teleprompter की खोज किसने की थी?

    टेलीफोन की खोज सन 1948 में ह्यूबर्ट श्लाफली (Hubert Schlafly) के द्वारा की गई थी ।

  5. Teleprompter कितने तरह के होते है?

    टेलीप्रॉन्पटर तीन तरह के होते हैं-
    फ्लोर स्टैंड टेलीप्रॉम्प्टर, कैमरा-माउंटेड टेलीप्रॉम्प्टर और प्रेसिडेंशियल या कॉन्फ्रेंस टेलीप्रॉम्प्टर आदि I

  6. इस उपकरण का उपयोग सबसे पहले कब हुआ था?

    इसका उपयोग सबसे पहले अमेरिका में 1950 में हुआ था ।

  7. टेलीप्रॉन्पटर उपकरण का उपयोग कौन कौन कर रहा है?

    किस उपकरण का उपयोग जॉर्ज बुश, ओबामा, ट्रंप, joe biden, पीएम नरेंद्र मोदी आदि जैसे राजनेताओं के द्वारा इसका खूब इस्तेमाल किया जाता रहा है I

निष्कर्ष (Conclusion)

आशा है कि अब आप इस लेख को पूरा पड़कर आसानी से यह जान गए होंगे कि टेलीप्रॉन्पटर पर डिवाइस क्या है और यह कैसे काम करता है? इसकी कीमत क्या होती है इसका उपयोग कौन कौन कर सकता है I

इससे जुड़ी समस्या जानकारी आपको आज जानने को मिल गई होगी, अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो अपने मित्रों को अवश्य शेयर करें और ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारी वेबसाइट hindinear.com को फॉलो करें I

Rate this post

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here