Home टेक्नोलॉजी

भारतीय मूल के CEO: 8 बड़ी अमेरिकी टेक कंपनियां चला रहे हैं भारतीय सीईओ?

भारतीय मूल के CEO: नमस्कार दोस्तों आज के युग में हमारा भारत देश अपने प्रतिभा का लोहा पूरे विश्व भर में बना रहा है, जिसे पूरा विश्व जानकर हमारे भारतीयों की तारीफे की जा रही है I आज हम आपको दुनिया के 8 दिग्गज विदेशी कंपनियों के सीईओ के नाम की लिस्ट बताएंगे जिन की कमान हमारे भारतीय मुल्क में जन्मे व्यक्ति कर रहे हैं I

इस लेख को पूरा पढ़कर आप आसानी से भारत मूल के सीईओ जो आज अमेरिका की बड़ी टेक कंपनी चला रहे हैं यह कौनसी कंपनियां हैं इससे जुड़ी समस्त की जानकारी आपको जाने को मिलेगी कृपया हमारे इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े ।

भारतीय मूल के CEO की लिस्ट

भारतीय मूल के CEO कौन है, जो अमेरिकी टेक कंपनियां चला रहे हैं?

अब हम आपको बता रही थी कि वह कौन सी मुख्य प्रसिद्ध हस्तिया है, जो विश्व भर की टेक कंपनियां जिनका संचालन हमारे भारतीय मूल के व्यक्ति कर रहे हैं तो नीचे हम आपको लिस्ट के माध्यम से अमेरिकी टेक कंपनी के भारतीय मूल सीईओ की लिस्ट बता रहे हैं जो कि इस प्रकार से है ।

1सुन्दर पिचाई (गूगल और अल्फाबेट)

इस लिस्ट में पहला नाम सुंदरलाल पिचाई का है, यह ऐसे व्यक्ति है शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जो भी इनके बारे में नहीं जानता है हम आपको बता दें कि सुंदरलाल पिचाई गूगल और अल्फाबेट के सीईओ है I

गूगल के सीईओ बनने के बाद पूरे विश्व भर में उन्होंने काफी ज्यादा सुर्खियां बटोरी है, साल 2014 में पिचाई ने गूगल के हेड बने और 2019 में उन्हें अल्फाबेट के सीईओ की कमान सौंपी गई है उन्होंने भारत के आईटी खड़कपुर से अपनी शिक्षा को मूल पूर्ण की है I

2सत्या नाडेला (माइक्रोसॉफ्ट)

इस लिस्ट में दूसरा नाम है माइक्रोसॉफ्ट के चेयरमैन और सीईओ सत्य नडेला का जिनके बारे में पूरी दुनिया जानती है यह अमेरिका की सबसे प्रसिद्ध कंपनी माइक्रोसॉफ्ट की कमान इनके हाथ में है, जिन्होंने महिपाल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से अपनी शिक्षा पूर्ण की है और साल 2014 में माइक्रोसॉफ्ट की जिम्मेदारी दी गई है । उन्होंने अभी तक माइक्रोसॉफ्ट में कई अभिन्न योगदान दिए हैं ।

3शांतनु नारायण (एडोब)

हमारी इस लिस्ट में तीसरा नाम है एडोब (Adobe) के चेयरमैन प्रेसिडेंट और सीईओ शांतनु नारायण जी के बारे में जो दुनिया की दिक्कग कंप्यूटर सॉफ्टवेयर बनाने वाली कंपनी एडोबी है जिनके बारे में पूरा विश्व जानता है, इसके चेयरमैन शांतनु नारायण जी ने हैदराबाद में जन्मे और 1998 में सीनियर वाइस प्रेसिडेंट बने और इन्हें वर्ष 2005 में COO और साल 2007 में चीफ एग्जीक्यूटिव officer यानी सीईओ नियुक्त किया गया है I

4पराग अग्रवाल (ट्विटर)

अब हमारी चौथी लिस्ट में भारत के भारतीय मूल के पराग अग्रवाल है जिन्हें अभी वर्ष 2021 इसमें ट्विटर का नया सीईओ बनाए जाने के बाद पूरी दुनिया में एक बार फिर भारत की प्रतिभा का लोहा मनाया है । आपको हम बता दें कि पराग अग्रवाल 29 नवंबर को माइक्रोब्लॉगिंग साइट जिसे हम ट्विटर के नाम से भी जानते हैं उन्हें पूर्व सीईओ जैक डोर्सी के इस्तीफा देने के बाद भारत में जन्मे पराग अग्रवाल को ट्विटर कंपनी के सीईओ की मुख्य कार्य भार सौंपा गया है ।

इन्होंने आईआईटी मुंबई से अपने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है इसके बाद उन्होंने कंप्यूटर साइंस में अमेरिका की स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से उनकी थी उन्होंने वर्ष 2011 में विज्ञापन इंजीनियर के रूप में ट्विटर को ज्वाइन किया था I

5अरविंद कृष्णा (आईबीएम)

अब हमारी पांचवी सूची में भारत के अरविंद कृष्णा का नाम है जिन्होंने साल 2020 में अमेरिका की प्रसिद्ध प्रोसेसर निर्माण कंपनी IBM के सीईओ और चेयरमैन की कमान इन्हें सौंपी गई है श्री अरविंद कृष्णा ने आईबीएम में 30 साल तक इस कंपनी में साथ रहे इसी अनुभव के कारण उन्हें इस कंपनी के सीईओ की उपाधि दी गई है ।

6निकेश अरोड़ा (पालो अल्टो नेटवर्क)

हमारे भारतीय सीईओ की नंबर छः लिस्ट में पालो अल्टो नेटवर्क कंपनी के सीईओ मुकेश अरोड़ा का नाम सम्मिलित है, यह भी भारतीय मूल के हैं उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से बैचलर डिग्री हासिल की निकेश अरोड़ा ने साल 2018 में बतौर कंपनी के सीईओ की समान कमान सौंपी गई थी I

7रंगराजन रघुराम (VMWare)

अब हमारे नंबर 7 पर भारत मूल्य के रघुराम राजन शामिल है, इन्होने अमेरिकी की टेक कंपनी VMWare की कमान वर्ष 2019 में बतौर कंपनी के सीईओ के रूप में सौंपी गई थी और उन्होंने VMWare को समृद्ध और इतिहास में कंपनी की रणनीति और बौद्धिक विकास को सफलतापूर्वक आगे बढ़ाने में अपना योगदान दिया है ।

8अजयपाल सिंह बंगा (मास्टरकार्ड)

अब हमारी इस अंतिम टेस्ट में भारतीय मूल के अजयपाल सिंह बंगा है जो भारतीय अमेरिकी बिजनेस एग्जीक्यूटिव है यह वर्तमान में मास्टरकार्ड के कार्यकारी अध्यक्ष है इन्होंने पहले जुलाई 2010 से दिसंबर 2020 तक कंपनी के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में कार्य किया है वर्ष 2021 में इन्होंने अपने सीईओ पद से सेवानिवृत्त हुए हैं ।

भारतीय मूल के CEO से जुड़े सवाल-जवाब

9Google कम्पनी के CEO का क्या नाम है?

सुन्दर पिचाई I

  • 10Youtube के CEO कौन हैं, क्या ये भारतीय है?

    सुसान डायने वोजिकी फरवरी 2014 से YouTube की CEO हैं, और ये भारतीय नहीं है I

  • 11CEO का पूरा नाम (फुल फॉर्म) क्या है?

    Chief executive officer (मुख्य कार्यकारी अधिकारी)

  • 12Amazon के नए CEO कौन हैं?

    Amazon के नए CEO Andy Jassy है I

  • 13Microsoft का CEO कौन है?

    Microsoft का CEO Satya Nadella है I

  • 14Paytm के नए CEO कौन हैं?

    Paytm के नए CEO Vijay Shekhar Sharma हैं I

    15निष्कर्ष (Conclusion)

    अब आप हमारे द्वारा लिखे गए आर्टिकल को पूरा पढ़कर भारतीय मूल के CEO (सीईओ) जो अमेरिका के बड़ी टेक कंपनियों को चला रहे हैं इनके बारे में सभी जानकारी आप तक पहुंच गए होंगे, उम्मीद है कि आपको यह आर्टिकल प्रेरणादायक लगी होगा I

    अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा है तो अपने मित्रों को अवश्य शेयर करें और ऐसी ही जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारी वेबसाइट Hindinear.com को फॉलो करें और किसी भी अन्य संबंधित समस्या है तो आप हमें तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर से कमेंट करें ।

    धन्यवाद !

    Rate this post

    NO COMMENTS

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here