घर बैठे ट्रेन रनिंग स्टेटस लाइव कैसे देखें? (1 मिनिट में)

Train Running Status Live: ट्रेन रनिंग स्टेटस लाइव कैसे देखें?: अगर आप भी जानना चाहते हो कि किसी भी ट्रेन की लाइव लोकेशन कैसे पता करें तो यह पोस्ट सिर्फ आपके लिए है।

आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से बताएंगे कि कैसे आप घर बैठे आने वाली ट्रेन के लाइव रनिंग स्टेटस कैसे पता करते हैं यह सब जान जाओगे। और आप ट्रेन की वर्तमान लोकेशन से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकोगे।

और आप समय रहते ट्रेन के आने का समय जान जाओगे जिससे कि आपका बेवजह यूं ही समय व्यर्थ नहीं जाएगा और आप के समय की काफी ज्यादा बचत होगी। इसलिए आपको Train Running Status Live से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त करने के लिए इस आर्टिकल में बताए गए सभी प्रक्रिया को फॉलो करना होगा और इस पोस्ट को अन तक पढ़ना होगा।

ट्रेन रनिंग स्टेटस लाइव
ट्रेन रनिंग स्टेटस लाइव

ट्रेन की लोकेशन के बारे में

अक्सर आपको रेलगाड़ी की सहायता से सफर करना होता है या आपके परिचय रेल के सफ़र से कर रहे हैं तो आप उनके सफर के किसी भी ट्रेन की लाइव लोकेशन कैसे पता करें के बारे में जानकारी जानना चाहते हो लेकिन आपको लाइव रनिंग स्टेटस कैसे चेक करें।

यह जानकारी नहीं होने के कारण आपको कई बार समस्या का सामना करना पड़ता है। जिससे कि आपको यूं ही बेवजह परेशानी का सामना करना पड़ता है। आज के इस पोस्ट में जान जाओगे कि ट्रेन की लाइव लोकेशन जिससे कि आप इसे पता लगा पाओगे कि वर्तमान समय में वह ट्रेन अभी कहां है और किस स्टेशन पर पहुंचने वाली है उसके बारे में भी जानकारी जान जाओगे।

ट्रेन रनिंग स्टेटस लाइव क्यों देखे?

यदि आप घर बैठे किसी भी ट्रेन की लाइव रनिंग स्टेटस के बारे में जानकारी जानना चाहते हो जिससे कि उस ट्रेन ने अभी कितनी दूरी तय करी और वो ट्रेन कौन से प्लेटफार्म पर पहुंचने वाली है और वह अपने अंतिम प्लेटफार्म पर कब तक हो जाएगी।

इससे जुड़ी सारी जानकारी आप ऑनलाइन एप्लीकेशन या वेब पोर्टल की सहायता से चेक कर सकोगे जिससे कि आपको समय की काफी ज्यादा बचत तो होगी। इसलिए आपको घर बैठे ट्रेन से संबंधित सभी जानकारी चेक करने से आप के समय की काफी ज्यादा बचत होती है।

किसी भी ट्रेन रनिंग स्टेटस किन तरीको से देख सकते है?

किसी भी ट्रेन की लाइव लोकेशन का पता आप निम्न दो तरीके से लगा सकते हो वह दो तरीके में सबसे पहला तरीका है आप भारतीय रेल की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर गाड़ी नंबर दर्ज करके ट्रेन की वर्तमान स्थिति का पता लगा सकते हो। या फिर मोबाइल ऐप की सहायता से भी इसके बारे में पता लगा सकते हो।

  • किसी भी ट्रेन का लाइव स्टेटस ऑफ ऑफिशियल वेबसाइट
  • या फिर मोबाइल एंड्राइड एप्लीकेशन की सहायता से।
  • ट्रेन का नाम 
  • ट्रेन नंबर
  • स्टेशन कोड/नाम
  • और PNR नंबर

ट्रेन रनिंग स्टेटस लाइव कैसे देखें? (Train Running Status Live Kaise Dekhe?)

ट्रेन रनिंग स्टेटस लाइव कैसे देखें इससे जुड़ी सभी जानकारी नीचे हम आपको स्टेप बाय स्टेप बता रहे जिसे फॉलो करके आप आसानी से आपकी ट्रेन अभी किस जगह पर पहुंची है इससे संबंधित सभी जानकारी आप तक पहुंच पाएगी। जिसे पढ़कर फॉलो कीजिए।

रनिंग स्टेटस लाइव 1

नीचे हम आपको स्टेप बाय स्टेप रखने के माध्यम से ट्रेन की लाइव रनिंग स्टेटस चेक करने की प्रक्रिया मोबाइल ऐप की सहायता से बता रहे जिसे हम प्रक्रिया के हिसाब से बता रहे जिसे ध्यानपूर्वक पढ़कर फॉलो कीजिए।

1 मिनिट

  1. Step-1 मोबाइल ऐप को ओपन करे.

    Step-1 मोबाइल ऐप को ओपन करे.

    सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में सबसे पॉपुलर एप्लीकेशन वेयर इज़ माय ट्रेन एप्लीकेशन को डाउनलोड करके ओपन करना है।

  2. Step-2 पीएनआर नंबर, ट्रेन नेम, ट्रेन नंबर में से किसी एक को चुने.

    Step 2 पीएनआर नंबर ट्रेन नेम ट्रेन नंबर में से किसी एक को चुने. 1

    अब आपको इस एप्लीकेशन के होम पेज पर आना होगा जो आपको कई विकल्प दिखाई दे रहे होंगे जैसे पीएनआर नंबर, ट्रेन नेम, ट्रेन नंबर आदि में से किसी एक को चुनना होगा। यहाँ हम ट्रेन नाम का चयन कर रहे हैं।

  3. Step-3 ट्रेन नंबर का चयन करना होगा.

    Step-3 ट्रेन नंबर का चयन करना होगा.

    अब आपको सर्च बार-बार में अपने ट्रेन का नाम या ट्रेन का नंबर यदि पता है तो इसे लिखकर सर्च करना होगा। और सर्च करने के बाद अपने ट्रेन के नाम का चयन करके क्लिक बटन पर क्लिक करना होगा।

  4. Step-4 अब आप ट्रेन का लाइव स्टेटस देखे.

    Step-4 अब आप ट्रेन का लाइव स्टेटस देखे.

    जिससे कि आपके मोबाइल स्क्रीन पर ट्रेन की लाइव लोकेशन से संबंधित समस्त रनिंग स्टेटस दिखाई दे रहा होगा।

इस प्रकार हमारे द्वारा बताए गए सभी स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया को फॉलो करके आप आसानी से ट्रेन का लाइव रनिंग स्टेटस जैसे अभी वह किस प्लेटफार्म पर पहुंचने वाली है, और उन्हें कितना सफर तय कर लिया है इससे संबंधित सभी प्रकार की जानकारी आप जान गए होंगे।

Video के माध्यम से जाने-

ट्रेन की लोकेशन ऐप की लिस्ट

वैसे तो इंटरनेट पर कई सारे मोबाइल एप्लीकेशन उपलब्ध है, जिसकी सहायता से आप अपने रेल की लाइव लोकेशन का पता लगा सकते हो। लेकिन कुछ खास एप्लीकेशन की लिस्ट बता रहे हैं जिसका उपयोग सबसे अधिक किया जाता है जिसकी लिस्ट नीचे आपको दी गई है।

  • Minits
  • Train App
  • Train Live
  • NTES
  • Where is my Train

ट्रेन लाइव रनिंग स्टेटस वेबसाइट लिस्ट

यहाँ आपको कुछ मुख्य वेबसाइट की लिस्ट उपलब्ध करवा रहे है। जिसकी जानकारी निचे लिस्ट के माध्यम से उपलब्ध करवा रहे है।

मुख्य रेल का नंबर रनिंग स्टेटस के लिए

या हम आपको कुछ मुख्य ट्रेन के नंबर और रेल के नाम की जानकारी उपलब्ध करवा रहे हैं जिसका उपयोग अक्सर लोग लाइव रनिंग स्टेटस देखने के लिए ज्यादर उपयोग किया करते हैं।

ट्रेन का नाम ट्रेन का नंबर
गतिमान एक्सप्रेस ट्रेन स्टेटस12049
मालवा एक्सप्रेस रनिंग स्टेटस12920
राजधानी एक्सप्रेस रनिंग स्टेटस22691
शताब्दी एक्सप्रेस रनिंग स्टेटस12010
तेजस एक्सप्रेस रनिंग स्टेटस22672
जनशताब्दी एक्सप्रेस रनिंग स्टेटस12072
वन्दे भारत एक्सप्रेस रनिंग स्टेटस22435
कवि गुरु एक्सप्रेस रनिंग स्टेटस19709
गरीब रथ एक्सप्रेस रनिंग स्टेटस12203

ट्रेन रनिंग स्टेटस लाइव से जुड़े सवाल

  1. ट्रेन रनिंग स्टेटस करंट लोकेशन कैसे देखे?

    किसी भी ट्रेन की लाइव रनिंग स्टेटस के बारे में पता लगाने के लिए आपको मोबाइल एप्लीकेशन या ऑनलाइन वेबसाइट पर जाकर उस ट्रेन का नंबर या पीएनआर नंबर की सहायता से ट्रेन का रनिंग स्टेटस के बारे में जानकारी जान जाओगे।

  2. ट्रेन रनिंग स्टेटस मैप कैसे देखे?

    किसी भी ट्रेन की लाइव रनिंग स्टेटस का मैप देखने के लिए आप हमारे द्वारा बताए गए सभी स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया को फॉलो कीजिए।

  3. क्या हम किसी भी ट्रेन का रनिंग स्टेटस देख सकते है? 

    जी बिल्कुल आप ऐसी समस्त ट्रेन जो लंबे सफर की दूरी तय करती है, उन सभी के लाइव रनिंग स्टेटस के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हो।

  4. ट्रेन का स्टेटस के लिए किस नंबर की सहायता होगी?

    किसी भी ट्रेन के बारे में वर्तमान स्थिति का पता लगाने के लिए आपको या तो उस ट्रेन का नंबर या फिर आपको आपके पीएनआर नंबर की आवश्यकता होगी जिसकी सहायता से आप ट्रेन की वर्तमान स्थिति का पता लगा सकते हो।

निष्कर्ष (Conclusion)

आशा है कि अब आप इस पोस्ट को पूरा पढ़कर ट्रेन की लाइव रनिंग रनिंग स्टेटस कैसे पता करते हैं? इससे जुड़ी सारी जानकारी आप जान गए होंगे। और आपके से मोबाइल एप्लीकेशन के सहायता से आप की ट्रेन किस स्थान पर है इसके बारे में सभी जानकारी देखने की प्रक्रिया भी समझ गए होंगे।

अगर आपको अभी भी लाइव रनिंग स्टेटस से संबंधित किसी प्रकार की और भी समस्या और सवाल है तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करें जहां आपकी समस्या का निवारण करेंगे।

और ऐसी ही रेल संबंधित ज्ञानवर्धक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारी वेबसाइट Hindineer.com को फॉलो करें हम आपको इसकी ज्ञानवर्धक जानकारी आप तक पहुंचाते रहते हैं।

धन्यवाद!

Rate this post
Previous articleMobile से Sun Direct Dth Recharge कैसे करे? (घर बैठे)
Next articleप्रीमियम ट्रूकॉलर ऐप डाउनलोड कैसे करें? | Truecaller Premium MOD Apk in hindi
हेलो दोस्तों! में Mayur Arya [hindineer.com] का Author & Founder हूँ। में Computer Science (C.s) से ग्रेजुएट हूँ। मुझे latest Topic (हिन्दी मे) के बारे में जानकारी देना अच्छा लगता है। और में Blogging क्षेत्र में वर्ष 2018 से हूँ। इस ब्लॉग के माध्यम से आप सभी का ज्ञान का स्तर को बढाना यही मेरा उद्देश्य है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here