पब्जी गेम डाउनलोड कैसे करें?: अगर आप भी पब्जी (Pubg) गेम यानी बीजीएमआई गेम खेलने के शौक़ीन है और आप जैसे कि जानते हो कि भारत देश में BGMI और PUBG दोनों को बैन कर दिया है।
यदि आप पब्जी गेम खेलना चाहते हैं तो आपको गेम डाउनलोड कहाँ से करें? इससे संबंधित जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो यह पोस्ट सिर्फ आपके लिए है।
आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से आपको बताएंगे कि कैसे आप पब्जी गेम को डाउनलोड कर सकते हैं। और पब्जी गेम को डाउनलोड करने के लिए किस वेबसाइट का उपयोग करें।

इससे जुड़ी सभी प्रकार की आवश्यक महत्वपूर्ण बातें उपलब्ध करवा देंगे। जिससे कि आप कभी भी पब्जी गेम डाउनलोड करके अपने मोबाइल फोन में इंस्टॉल करके इस खेल का मजा ले सकते हो। तो चलो इससे जुड़ी सभी आवश्यक जानकारी प्राप्त करने के लिए इस पोस्ट के साथ अंत तक बने रहिए।
पब्जी गेम क्या है? (Pubg Apk Kya hai?)
जैसे की आप जानते हो कि पब्जी गेम एंड्राइड गेम कैटेगरी का सबसे पॉपुलर गेम है। जिस का फुल फॉर्म प्लेयर अननॉन बैटल ग्राउंड (PlayerUnknown’s Battlegrounds) है। जिसे भारत में बीजीएमआई के नाम से रिलीज किया गया था।
यह एक एक्शन गेम है, जिसमें आपको एक टास्क दिया जाता है जिसमें आप दुश्मनों को किल करते हुए आप अपने टारगेट को अचीव करते हैं।
इस खेल को खेलते हुए आप एक सोल्जर की तरह अपने आप को मानते हैं। और इस गेम के विजुअल इफेक्ट और ग्राफिक्स आपको काफी ज्यादा यूजर फ्रेंडली रहते हैं।
इस खेल को खेलने वाले सभी यूजर को एक आनंद की अनुभूति होती है। पिछले 3 से 4 वर्षों में भारत देश में पब्जी खेल काफी ज्यादा प्रसिद्ध हुआ है।
ऐप का नाम | Pubg (पब्जी) |
वर्जन | 2.4.0 |
साइज़ | 714.5 Mb |
केटेगरी | Action/Adventure |
ऑथर | PUBG CORPORATION |
License | Free |
Official Website | Visit |
पब्जी गेम के फीचर Pubg App Features)
पब्जी खेल के वैसे तो कई सारे फीचर है, जबकि कुछ फ्यूचर तो आप जानते भी होंगे लेकिन आप सभी फ्यूचर जो आपको जानना चाहिए उससे संबंधित जानकारी आप नहीं जानते हैं, तो इसकी सब सभी संबंधित आवश्यक डिटेल नीचे आपको पॉइंट के माध्यम से उपलब्ध करवा रहे जिसे पढ़कर आप जानिए।
- Bots
- Aftermath map
- Royale Pass M7
- Automatic Sprinting
- Spider-Man game mode
- Automatic Upgrade Looting
- New supply shop and recall mechanic
- Separation of Unranked and Ranked Modes
पब्जी गेम कितने प्रकार के होते हैं?
पब्जी गेम आपको निम्न दो प्रकार के फॉर्मेट में उपलब्ध होता है। जिस यूजर के पास हेवी प्रोसेसर वाला एंड्राइड फोन नहीं है, तो वह पब्जी लाइट गेम का उपयोग करके पब्जी को खेल सकता है। और यदि किसी यूजर के पास हैवी ग्राफिक सपोर्ट और हाई प्रोसेसर वाला एंड्राइड फोन है तो वह पब्जी मेन ऐप को डाउनलोड कर सकता है। पब्जी गेम में आपको हाई ग्राफिक्स मोड सेटिंग पर एक गेम खेलने का ऑप्शन मिल जाता है।
पब्जी गेम डाउनलोड क्यों करे?
यदि आप भी बैटल वाले मिशन गेम खेलना पसंद करते हैं तो पब्जी गेम आपके लिए मनोरंजन का एक बहुत ही अच्छा फायदा साबित हो सकता है। जिसकी सहायता से आप इस गेम का मजा ले सकते हैं। इसलिए आप अगर चाहो तो पब्जी को डाउनलोड करके इस खेल का आनंद ले सकते हो।
इन्हें भी पड़े-
- इंस्टाग्राम स्टोरी डाउनलोड कैसे करें
- प्रीमियम ट्रूकॉलर ऐप डाउनलोड कैसे करें?
- Windows 11 Download कैसे करे? (फ्री में)
- बिना वॉटरमार्क पावरडायरेक्टर ऐप डाउनलोड कैसे करे?
पब्जी गेम के फायदे
अगर आप जानना चाहते हो की पब्जी गेम खेलने के क्या फायदे हैं, हम आपको बता दें कि यदि आप हफ्ते में 7 से 9 घंटे अपने मोबाइल से गेम खेलते हैं, तो उससे आपको कई प्रकार के फायदे मिलते हैं। वो फायदे कौनसे है उससे संबंधित जरूरी बातें आपको नीचे बताई जा रही है।
- मनोरंजन: इस गेम का सबसे बड़ा फायदा यह है कि जब भी आप बोर हो रहे तो आप टाइम पास करने के लिए पब्जी गेम के साथ समय गुजार कर अपने समय को अच्छी तरीके से टाइम पास कर सकोगे। जिससे कि आपका समय भी कट जाएगा और आपको अच्छा खासा मनोरंजन भी मिल जाएगा।
थोड़े समय के लिए तनाव मुक्त: जब भी आप पब्जी गेम खेलते हैं, और आप इस गेम में फोकस होकर इस खेल का आनंद लेते हैं तो आपको समय के लिए जीवन की समस्या और तनाव को भूल जाते हैं, जिससे कि आपको सुख और शांति की अनुभूति होती है।
नए दोस्तों के साथ खेल भावना: यदि आप पब्जी गेम को टीम के साथ खेलते हैं, तो इसमें मिलने वाले नए फ्रेंड से आपको कुछ ना कुछ जरूर सीखने को मिलता है। टीम के साथ इस खेल को खेलने में काफी ज्यादा आपको आनंद और पॉजिटिव ऊर्जा मिलती है।
इस खेल को खेलने में आपको एकता की भावना आपके अंदर पैदा होती है। जिससे कि आप एक साथ टीम वर्क के साथ इस खेल के टास्क को पूरा कर पाते हैं।
शार्प माइंड और तेज नजर: ऐसा अक्सर देखा गया है, कि जो लोग एक दिन में 3 से 4 घंटे ऑनलाइन गेम खेलते हैं, तो उनकी नजर बाकी लोगों की तुलना में काफी अधिक तेज हो जाती है। और वह लोग छोटे-मोटे समस्या को आसानी से सुलझाने में सक्षम हो जाते हैं।
नोट: पब्जी खेल के कुछ छोटे से फायदे हैं। लेकिन इस खेल का फायदा आपको जरूर मिलेगा जब आप इस खेल को बिल्कुल विशेष ढंग से और समय और आपकी सेहत का ध्यान में रखकर इस खेल को खेलोगे तो। जिससे कि आपका समय और आपकी सेहत दोनों सुरक्षित रहेगी। और हम इस खेल को अधिक मात्रा में खेलने की अनुमति नहीं देते हैं। जिससे कि आप के मानसिक और शारीरक तौर पर बुरा असर ना पड़े।
System Requirements
पब्जी गेम को अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड करके इंस्टॉल करने के लिए आपकी मोबाइल फोन की कुछ स्पेशल सिस्टम रिक्वायरमेंट होना जरूरी है, वह कौन-कौन सी मुख सिस्टम रिक्वायरमेंट है? उससे संबंधित जानकारी आपको नीचे पॉइंट के माध्यम से हम बता रहे हैं।
किसी भी यूजर का एंड्राइड फोन का वर्जन 5.1 या उससे आगे का संस्करण होना चाहिए। और इस खेल के लिए आपके मोबाइल फोन की रैम रिक्वायरमेंट 2GB मिनिमम होना चाहिए।
ऊपर बताएगी सिस्टम रिक्वायरमेंट इन मिनिमम है। अगर आप इस खेल का आनंद पूरी अच्छी तरीके से रहना चाहते हो तो आपके मोबाइल फोन का अपडेटेड और लेटेस्ट प्रोसेसर वाला एंड्रॉयड या एप्पल फोन होना चाहिए। जिससे कि आपको इस गेम को खेलने में सहूलियत मिलेगी।
पब्जी गेम डाउनलोड कैसे करें?
तो चले अब जानते है कि आप पब्जी गेम या फिर बीजीएमआई इंडिया वर्जन को अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड कैसे करें? और इसके लिए आपको कौन-कौन से प्रक्रिया को फॉलो करना है इसके लिए आज हम आपको सभी जरूरी जानकारी बता रहे। जिससे कि आप वायरस फ्री और लेटेस्ट वर्जन वाला पब्जी खेल को अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड करके इंस्टॉल कर सकोगे और खेल का लाभ मजा मजा ले सकोगे।

पब्जी गेम को अपने मोबाइल फोन की डाउनलोड करने के लिए इसे साधारण से स्टेप बाय स्टेप निचे हम बताने जा रहे हैं, जिसे पढ़कर फॉलो करें।
1 Min
Step-1 Google को ओपन करे.

सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन या पीसी के इंटरनेट ब्राउज़र के सहायता से गूगल सर्च इंजन को ओपन कर लेना है।
Step-2 सर्च बार में पब्जी गेम डाउनलोड लिख कर सर्च करे.

आपको सर्च बार में पब्जी गेम डाउनलोड लिखकर सर्च करना है। जैसे ही आपके सामने कई सारे रिजल्ट दिखाई दे रहे होंगे।
Step-3 वेबसाइट को ओपन करे.

अब आपको पब्जी गेम डाउनलोड करने के लिए इमेज में बताई गई ऑफिशल पबजी मोबाइल इंडिया की वेबसाइट को ओपन करना है।
Step-4 एंड्राइड या आईओएस में से किसी एक को चुने.

वेबसाइट पर जिस भी प्लेटफार्म के लिए गेम डाउनलोड करना है जैसे- एंड्राइड या आईओएस उसके नीचे एपीके डाउनलोड के लिंक दिखाई दे रही होगी जिसे आपको क्लिक करना होगा।
Step-5 डाउनलोड बटन को क्लिक करके इंस्टाल कर ले.

नीचे के पब्जी गेम आपके मोबाइल फोन में डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा। डाउनलोड होने के बाद इस फोन को एप्लीकेशन को अपने मोबाइल फोन में इंस्टॉल कर लीजिए और फेसबुक पर सहायता से लॉगिन करके आप पब्जी गेम का मजा ले सकोगे।
बताई गई समझ प्रक्रिया को फॉलो करके अब आसानी से pubg game download आसानी से कर सकोगे। हम आपको बता दें कि पब्जी गेम को आप हमेशा ऑफिशल सोर्स की सहायता से ही डाउनलोड करें।
विडियो के माध्यम से जाने-
Pubg Mod Apk ऐप की All Version की लिस्ट
आप हमेशा पब्जी गेम का ऑफिशियल और लेटेस्ट वर्जन हीं डाउनलोड करके रखना चाहिए। और आपको कभी भी पब्जी का मोड एपीके वर्जन नहीं डाउनलोड करना चाहिए क्योंकि इस मोड एपिके का उपयोग करने से आपका डाटा सुरक्षित नहीं रहता है। और आपकी पब्जी आईडी बैन होने का खतरा बना रहता है।
Pubg App Review & Download
BGMI Game के प्रति यूजर और वेबसाइट एनालिटिक्स की क्या राय है? उसके बारे में नीचे हम आपको जानकारी उपलब्ध करवाने जा रहे हैं। और पब्जी गेम रेटिंग कितनी गई है इससे जुड़ी जानकारी भी आपको नीचे विस्तारपूर्वक बताई जा रही है।
Pubg Game Review

हमारी राय
अगर आप भी पब्जी गेम खेलने का शौक रखते हैं, और आपको टाइम पास करने के लिए एक अच्छा साधन ढूंढ रहे हैं? तो आपको पब्जी गेम जरूर खेलना चाहिए। यदि आप हफ्ते में 5 से 6 घंटे पब्जी खेलने से आपको मानसिक तनाव दूर होता है। और आपका समय भी अच्छी तरीके से कट जाता है। इसलिए आप गेम खेलने के शौकीन हैं, तो आप पब्जी गेम को एक बार अवश्य खेले।
FaQ: पब्जी गेम डाउनलोड करने से सम्बंधित सवाल
गेम पब्जी कैसे डाउनलोड करें?
इस गेम को डाउनलोड करने के लिए आप BGMI की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर इस गेम को डाउनलोड कर सकोगे।
पब्जी लाइट कैसे डाउनलोड करें 2023?
पब्जी लाइट को गेम डाउनलोड करने के लिए हमारे द्वारा बताए गए प्रोसेस को फॉलो करें या फिर नीचे दी गई लिंक को क्लिक करके इस गेम को डाउनलोड कर ले।
पब्जी से भी अच्छा गेम कौन सा है?
यह गेम की कैटेगरी में सबसे टॉप लेवल का गेम है। लेकिन इसका बेस्ट अल्टरनेटिव गेम फ्री फायर भी है जो कि पब्जी जैसा ही है।
पब्जी गेम की साइज़ कितनी है?
मुझे गेम की फुल साइज 714MB है।
पब्जी गेम भारत में क्यों बैन है?
जैसे कि आप जानते हैं कि भारत में पब्जी खेल का काफी ज्यादा क्रेज बढ़ रहा है। जिससे कि युवाओं के मानसिक और सेहत पर काफी ज्यादा असर पड़ रहा है और इस गेम से कुछ नाबालिक बच्चे की सेहत का काफी ज्यादा नुकसान कर रहे हैं इस समस्या को देखते हुए भारत सरकार ने पब्जी गेम को बंद करने का फैसला लिया है।
पब्जी गेम किस वेबसाइट से डाउनलोड करे?
वैसे तो पब्जी गेम इंटरनेट पर कई सारी पॉपुलर वेबसाइट पर उपलब्ध है। लेकिन आपको पब्जी गेम का ऑफिशियल वर्जन डाउनलोड करना है तो आप पक्षी की वेबसाइट पर जाकर इसके इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं।
क्या पब्जी गेम खेलना सुरक्षित है?
जी हाँ! पब्जी गेम का ऑफिशल वर्जन पूर्ण रूप से सुरक्षित है, जिसने आपको अपने डाटा से किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ नहीं की जाती है। लिए हमारी राय यही है कि जब आप गेम खेलें तभी आप इस एप्लीकेशन को जरूरी रिक्वायरमेंट की एक्सिस दे वरना जरूरत ना होने पर इस गेम के सभी परमिशन को रिमूव कर दे।
निष्कर्ष (Conclusion)
अब आप इस पोस्ट को पूरा पढ़कर पब्जी गेम डाउनलोड कैसे करें इससे संबंधित सभी प्रकार की जरूरी जानकारी आप तक पहुंच गई होगी। अगर आपको अभी भी पब्जी गेम को डाउनलोड करने से संबंधित किसी प्रकार की समस्या आ रही है, तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करें।
हम आपकी समस्या का निवारण करेंगे। और यह जानकारी आपको हेल्पफुल लगे तो अपने मित्रों और फैमिली में जरूर शेयर करें। और ऐसी ही नहीं नई ज्ञानवर्धक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारी वेबसाइट HindiNeer.com को फॉलो करे।