Home हिंदी हेल्प

Mobile से Tata Sky Recharge कैसे करे? (घर बैठे)

Tata Sky Recharge कैसे करे?: अगर आप भी Tata Sky यूजर है तो यह पोस्ट आपके लिए है इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि Tata Sky Recharge कैसे करें? और टाटा स्काई रिचार्ज का प्लान प्रतिमाह कितने का होता है।

और टाटा स्काई के ऑफर अभी क्या चल रहा है इससे संबंधित सभी जानकारी आज हम आपको post के लिए माध्यम से उपलब्ध करवाएंगे। और टाटा स्काई रिचार्ज करवाने के लिए कई यूज़र के यह ज्ञान नहीं होता है कि इसका रिचार्ज कैसे करें जिससे कि उनका सर्विस कभी भी बंद हो जाती है।

जिससे कि उन्हें उनके मनपसंद सीरियल और मूवी मिस हो जाने के कारण उन्हें काफी ज्यादा समस्या होती है इसलिए हम आपको बताएंगे कि आप कैसे घर बैठे मोबाइल की सहायता से Tata Sky (Tata Play) Recharge या किसी भी अन्य टीवी ऑपरेटर का रिचार्ज कैसे करें इसके बारे में इसे जानकारी को पूरा पढ़े पूरा।

Tata Sky Recharge कैसे करे?

Tata Sky Recharge के बारे में?

टाटा स्काई रिचार्ज करवाने के माध्यम से आपको आपके बेवजह जब भी टीवी टेलीकास्ट बंद हो जाता है, उससे होने वाली असुविधा से आप बच सकोगे। टाटा स्काई के रिचार्ज को आप मोबाइल फोन की सहायता से मिनटों में कर सकोगे और आपको टाटा स्काई के रिचार्ज करवाने हेतु कहीं और भी भटकना नहीं पड़ेगा।

बस 2 मिनट में कंप्यूटर या आपके मोबाइल की सहायता से डिश रिचार्ज कैसे करें इसकी जानकारी प्राप्त करने के लिए इसलिए को पूरा अभी तक पढ़ते रहे और हमारे द्वारा बताई गई स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस को फॉलो करें।

Tata Sky Recharge करने के फायदे

Tata Sky Recharge करवाने पर आपको कई प्रकार के फायदे होते हैं इन फायदों की जानकारी नीचे हम आपको लिस्ट के माध्यम से बता रहे।

  • कभी भी आपका टाटा स्काई का बैलेंस खत्म होने पर आप मिनटों में इसका रिचार्ज करा सकोगे।
  • टाटा स्काई रिचार्ज कराते समय आपको किसी भी प्रकार का एक्स्ट्रा चार्ज नहीं देना होगा।
  • आप टाटा स्काई के रिचार्ज को न्यूनतम 50 से ₹100 के अंतर भीतर इस का रिचार्ज करवा सकोगे।
  • आप किसी भी समय किसी भी जगह पर टाटा स्काई का रिचार्ज करा सकोगे।
  • टाटा स्काई का रिचार्ज करवाते समय आपको कई प्रकार के offers में मिल जाएंगे।
  • और रिचार्ज करवाते समय होने वाली असुविधा से भी बच सकोगे।

टाटा स्काई रिचार्ज प्लान लिस्ट (Tata Sky Recharge Plan)

अगर आपको नहीं पता है कि टाटा स्काई रिचार्ज प्लान लिस्ट अभी वर्तमान समय में क्या चल रहा है तो हम आपको बता दें कि टाटा स्काई में आप मिनिमम 50 से ₹100 का रिचार्ज करवा सकते हो।

इसके अतिरिक्त आप अपने लिख के अनुसार 1 महीने 3 माह और 6 माह तथा 1 वर्ष तक का रिचार्ज भी करा सकते हो टाटा स्काई का प्लान कितना है नीचे हम आपको टेबल के माध्यम से विस्तार पूर्वक बता देंगे।

इन्हें भी पड़े-

टाटा स्काई रिचार्ज ऑफर (Tata Sky Recharge Offers)

यदि आप टाटा स्काई रिचार्ज करवाते हो तो आपको टाटा स्काई की तरफ से कितने ही प्रकार के ऑफर दिए जाते हैं इसमें आपको एक माह का रिचार्ज करने से लेकर 1 साल तक के रिचार्ज करने पर आपको कितने ही प्रकार के कैशबैक ऑफर दिए जाते हैं।

यह ऑफर आपको अलग-अलग कंपनियां जैसे खुद टाटा स्काई की तरफ से पेटीएम, फोनपे पर इनमें से किसी की सहायता से भी आप रिचार्ज करवाते हो तो आपको कई ऑफर प्राप्त करवाए जाएंगे।

Tata Sky Recharge Offers 1 Month

(Tata Play) PlansTotal ChannelPrice (Rs.)
Hindi Bachat38₹ 198.00
Hindi Smart40₹ 273.05
Hindi lite70₹ 315.00
Hindi Basic78₹ 357.16
Family Kids94₹ 387.16
Family Sports91₹ 463.14
Family Kids Sports101₹ 482.85
Premium Sports English123₹ 503.57
Hindi News9₹ 5
Music HD7₹ 11

Tata Sky Recharge Offers 3 Month

अभी के समय में टाटा स्काई का रिचार्ज यदि आप 3 माह का करवाते हो तो टाटा स्काई की तरफ से आपको किसी भी प्रकार का ऑफर नहीं दिया जा रहा है।

Tata Sky Recharge Offers 6 Month

टाटा स्काई का रिचार्ज यदि आप चेमार्क करवाते हो तो टाटा स्काई की तरफ से अभी कोई भी ऑफर नहीं चल रहा है यदि आपको इससे ज्यादा का रिचार्ज करवाते हो तो टाटा स्काई की तरफ से आपको ऑफर दिए जाएंगे।

Tata Sky Recharge Offers 1 Year

यदि आप टाटा स्काई का रिचार्ज 1 वर्ष से अधिक तक का करते हैं तो टाटा स्काई की तरफ से आपको 1 माह अतिरिक्त रिचार्ज दिया जाएगा जिससे कि आप 13 महीने तक टाटा स्काई की सेवाओं का लाभ ले सकोगे।

टाटा स्काई रिचार्ज किस्से करे?

वैसे तो आप अपनी टाटा स्काई टीवी का रिचार्ज कई तरीके से कर सकते हो लेकिन आप टाटा स्काई का रिचार्ज मुख्य रूप से पेटीएम, फोनपे, गूगलपे, फ्रीचार्ज और कोई सी भी बैंक या फिर खुद टाटा स्काई की ऑफिशल वेबसाइट की सहायता से भी टाटा स्काई रिचार्ज को कर सकते हो।

इन निम्न तरीके से टाटा स्काई का रिचार्ज आप कर पाओगे-

  • Paytm
  • Phonepe
  • Mobikwik
  • Tata Play
  • Freecharge
  • Flipkart Axis Bank

Tata Sky Recharge के लिए जरुरी चीजे

टाटा स्काई के माध्यम से रिचार्ज करवाने से पहले आपको कुछ जरुरी चीजो की आवश्कयता चाहिए और बातों का ध्यान रखना जरूरी है इन चीजों के पास होने पर आप 1 मिनिट के अंदर ही आप अपने टाटा स्काई का रिचार्ज करवा सकते हो वह कौन सी जरूरी चीज है नीचे आपको हमने लिस्ट के माध्यम से उपलब्ध करवा कर रखी है।

  • यूजर के पास इंटरनेट एक्सेस वाला मोबाइल फोन या लैपटॉप होना चाहिए।
  • टाटा स्काई के कस्टमर आईडी।
  • उस फोन में ऑनलाइन रिचार्ज पेमेंट के ऐप या टाटा स्काई की ऑफिशियल वेबसाइट।
  • और बैंक अकाउंट की डिटेल (जैसे एटीएम कार्ड यूपीआई पिन आदि)।

टाटा स्काई रिचार्ज कैसे करें? (Tata Sky Recharge Kaise Kare)

टाटा स्काई से रिचार्ज कैसे करें? इससे संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए नीचे हमने आपको स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस बताइए जिसे फॉलो करके आप आसानी से टाटा स्काई का रिचार्ज कर सकोगे तो नीचे बताई गई सभी स्टेप्स को ध्यान से फॉलो करें और टाटा स्काई के रिचार्ज को मिनटों में करे।

Tata Sky Recharge done

Tata Sky Recharge कैसे करें इसके बारे में नीचे स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस के माध्यम से हम आपको सारी जानकारी उपलब्ध करा रहे इन स्टेप को फॉलो करें और मिनटों में मोबाइल की सहायता से ऑनलाइन टाटा स्काई टीवी का रिचार्ज करें।

1 Min

  1. वेबसाइट या पेमेंट ऐप को ओपन करे.

    PAYTM dashboard

    टाटा स्काई का रिचार्ज करने के लिए सबसे पहले आपको ऑनलाइन पेमेंट एप जैसे पेटीएम, फोनपे या टाटा प्ले की ऑफिशियल वेबसाइट इन में से किसी एक को ओपन करें। उदाहरण के लिए यहां हम पेटीएम की सहायता से टाटा स्काई का रिचार्ज कर रहे।

  2. DTH रिचार्ज को चुने.

    Dth Rechage के आप्शन का चयन करे.

    सबसे पहले आपको पेटीएम के डैशबोर्ड पर आने के बाद डीटीएच रिचार्ज के ऑप्शन को सिलेक्ट करना होगा जिससे की आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा।

  3. Tata Play Opearator को चुने.

    अपने Dth Operator को सिलेक्ट करे.

    इसमें आपको सबसे पहले अपने जिस भी कंपनी का रिचार्ज करना है उस ऑपरेटर को सिलेक्ट करना होगा यहां हम टाटा प्ले को प्ले कर रहे।

  4. Subscriber ID डाले.

    Subscriber ID डाले.

    आपको प्ले किए गए ऑपरेटर का सब्सक्राइबर आईडी डालकर प्रोसीड बटन पर क्लिक करना होगा।

  5. रिचार्ज Amount को डाले.

    रिचार्ज Amount को डाले.

    इससे की आपके सामने आपकी ID के नाम की डिटेल दिखाई दे रही होगी जिसमें आपको जितने का भी रिचार्ज करना है वह अमाउंट भरके पर बटन पर क्लिक करना होगा।

  6. पेमेंट की प्रोसेस को पूरा करे ले.

    Make Payment

    पेटीएम के पेमेंट गेटवे पर आ जाओगे यहां आपको अपना यूपीआई पिन या डेबिट कार्ड की सहायता से आप आसानी से ऑनलाइन पेमेंट कर सकोगे।

इस प्रकार हमारे द्वारा बताई गई सभी स्टेट को फॉलो करके आप किसी भी पेमेंट मेथड चाहे वह पेटीएम, फोनपे, टाटा प्ले हो या अन्य किसी भी पेमेंट ऑप्शन की सहायता से आप टाटा प्ले (टाटा स्काई) का रिचार्ज आसानी से कर सकोगे।

Tata Sky Recharge से सम्बंधित सवाल-जवाब

  1. टाटा स्काई 1 महीने का रिचार्ज कितना है?

    टाटा स्काई के 1 महीने का कुल रिचार्ज आपके द्वारा से लेके गए पेट के अनुसार होता है यह रिचार्ज ₹198 से लेकर ₹503 तक का होता है।

  2. टाटा स्काई का छोटा रिचार्ज कितने का है?

    टाटा स्काई का सबसे छोटा रिचार्ज ₹50 तक का भी हो जाता है उन विराम लेकिन आप हिंदी बजट का रिचार्ज करना चाहते हो तो आप ₹198 में भी इसे कर सकोगे।

  3. टाटा स्काई का ऑफर क्या है?

    टाटा स्काई का अभी ऑफर क्या चल रहा है यह जानने के लिए आपको 1 माह 3 माह 6 माह और 1 वर्ष में अलग-अलग डिस्काउंट दिया जाता है इसके लिए ऊपर हमने सारी जानकारी बताई है।

  4. टाटा स्काई रिचार्ज करने के लिए क्या करना पड़ेगा?

    टाटा स्काई से रिचार्ज कैसे करें इसके बारे में जानकारी नीचे हम आपको स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस के माध्यम से बता रहे जिसे आप फॉलो करें।

  5. टाटा स्काई और टाटा प्ले में अंतर क्या है?

    टाटा स्काई का अपना नाम टाटा प्ले कर दिया गया है इन दोनों में कोई भी अंतर नहीं है।

  6. क्या हम टाटा प्ले का रिचार्ज तो ₹50 में कर सकते हैं?

    हां बिल्कुल आप टाटा स्काई किया टाटा प्ले का रिचार्ज मिनिमम ₹150 से शुरू कर सकते हैं।

  7. टाटा स्काई का ₹99 वाला प्लान में कितने चैनल की लिस्ट शामिल है बताइए?

    के समय में आपको टाटा स्काई की तरफ से ₹99 का कोई भी प्लान नहीं दिया जा रहा है इसके लिए आपको मिनिमम प्लान ₹198 का करवाना पड़ेगा जिसमें आपको 38 चैनल की लिस्ट उपलब्ध होगी।

इस पोस्ट में आपने जाना

अब इस पोस्ट को पूरा पढ़ कर टाटा स्काई रिचार्ज कैसे करें? इससे जुड़ी सभी जानकारी आप तक पहुंच गई होगी और इसके साथ-साथ आप यह भी जान गए होंगे कि टाटा स्काई के ऑफर अभी क्या चल रही है और कौन सा प्लान लेना हमारे लिए सही है से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी आप तक पहुंच गई होगी।

अगर आपको अभी Tata Sky Recharge करवाने में समस्या आ रही है तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करें। और ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारी वेबसाइट Hindineer.com को फॉलो करें आपको ऐसे ही ज्ञानवर्धक जानकारी प्राप्त करवाते रहते हैं।

5/5 - (1 vote)

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here